
Father’s-day-special-Sunday-thoughts-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive
गिरने पर मुझे उठाया ,गलती करने पर सबक सिखाया,
जब भटक गया राह, तब सही रास्ता दिखाया।
उस परम-पिता परमेश्वर के रूप में ही, मैंने हर मदद को पाया
खुशियों से भरा हर पल होता है,
जिंदगी का हर कल सुनहरा होता है,
मिलती है कामयाबी उनको,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,
जिंदगी को तराश के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे सह लेतें हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।
यह भी पढ़े :
गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में
मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास
Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..
Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…
Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं
Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है
Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..
Fathers-day-special-Sunday-thoughts-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive