Friendship Day special:Sunday thoughts-काश मेरी दुआओं में इतना…
असर हो जाए वो गम में हो तो खुशियों में बदल जाएं, अगर जिंदगी के किसी मोड़ पर मै साथ ना हो तो, खुदा दोस्त बनकर उसके पास चला जाए।
Friendship Day special:Sunday-thoughts-Suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive
काश मेरी दुआओं में इतना असर हो जाए,
वो गम में हो तो खुशियों में बदल जाएं,
अगर जिंदगी के किसी मोड़ पर मै साथ ना हो तो,
खुदा दोस्त बनकर उसके पास चला जाए।
कुछ लोग मेरी आदत को समझते है,
कुछ लोग मेरे हालात को समझते है,
कुछ लोग मेरे जज्बात समझते है,
पर वो एक दोस्त है जो मेरी हर बात समझता है।
जिंदगी में अब कोई बात नहीं होगी,
अगर होगी तो वो तेरे साथ होगी,
हर हाल में मुस्कुराते रहेंगे,
अगर दोस्त तेरी दोस्ती साथ रहेगी।
खुशबू में एक गहरा अहसास होता है,
दोस्ती का रिश्ता खास होता है,
हर बात जुबां से कहना मुमकिन नहीं,
इस लिए दोस्ती का दूसरा नाम विश्वास होता है।
दोस्ती किसी पैसे की मोहताज नहीं होती,
दोस्ती रिश्ते की नहीं रिश्ते दोस्ती के मोहताज होते है।
यह Thoughts भी पढ़े :
Saturday Thought’s : मत कर यकीन किसी पर यहाँ पलभर की मुलाकात में…!!
Sunday Thoughts : हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार जाओ चाहे
Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..
Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…
Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….
Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..
Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…
Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं
Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है
Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..
गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में
Friendship Day special:Sunday-thoughts-Suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive