Ganesh Chathurthi 2023 कब है, जानें बाप्पा को घर लाने का शुभ मुहूर्त
इस साल गणेश चतुर्थी (Ganesh chaturthi) 19 सितम्बर को आने वाली है और विसर्जन 28 सितम्बर को होगा
Ganesh Chathurthi 2023 Date Time visarjan muhurat
नयी दिल्ली (समयधारा) : हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी (#GaneshChaturthi 2023) का आगाज जल्द होने वाला है,
उल्लेखनीय है कि हिन्दू पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी 10 दिनों तक मनाई जाती है l
चलियें जानते है इससे जुड़ी बाकी सभी जरुरी जानकारी जिससे आपकी सारी दुविधा हो जायेगी दूरl
इस साल गणेश चतुर्थी (Ganesh chaturthi) 19 सितम्बर को आने वाली है और पूरे देश में खुशी का माहौल हैl
हर कोई बप्पा को अपने घर लाना चाहता हैl इस बीच कई लोग दुविधा में हैं कि बप्पा को किस दिन घर लाया जाएl
Tuesday Thoughts – इंसान सब कुछ भूल सकता है, सिवाय उन पलों के
अगर आप भी ऐसी दुविधा में हैं तो यहां आपको सारी जानकारी मिलेगीl
- गणेश चतुर्थी मनाने का सही दिन क्या है ? (right time to celebrate ganesh chaturthi)
- सही मुहूर्त क्या है..? (What is shubh muhurat Time)
- पूजा की विधि क्या है..? (what is pooja vidhi)
इस दिन दुनिया भर में लोग बप्पा को अपने घर लाते हैं और बड़े ही प्यार से उनकी पूजा अर्चना करते हैंl
INDvsPAK- कुलदीप के पंजे में फंसा पाक, सबसे बड़ी जीत के साथ भारत ने जमाई धाक
यह त्यौहार 10 (days of ganesh chaturthi) दिनों तक चलता है और उसके बाद में बप्पा विसर्जन किया जाता हैl
पढें यहां गणेश चतुर्थी से जुड़ी सारी जानकारीl
गणेश चतुर्थी मनाने का क्या है सही दिन
पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी 18 सितंबर दोपहर 2 बजकर 9 मिनट पर शुरू होगी
और अगले दिन यानी 19 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 13 मिनट पर इसका समापन होगाl
यानी इस साल लोग गणेश भगवान् को अपने घर अपनी सोसाइटी में 19 सितम्बर को लेकर आयेंगे l
विसर्जन का क्या है सही समय Ganesh Chathurthi 2023 Date Time visarjan muhurat
पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी का समापन यानी गणेश भगवान का विसर्जन 28 सितंबर 2023 यानी गुरुवार के दिन किया जाएगाl
इस दिन करुणाभाव से देश भर में लोग गणेश बप्पा को विदाई देंगेl
क्या है पूजा की सही विधि
भारत में चाहे कोई भी तैयार त्यौहार हो सुबह उठकर नहाना सबसे जरूरी माना जाता हैl
ठीक इसी तरह इस दिन भी आपको सबसे पहले सुबह उठकर नहा लेना चाहिएl
उसके बाद शुभ मुहूर्त पर एक चौकी लगाकर उस पर लाल या पीला रंग का कपड़ा बिछाए और उसके बाद गणपति बप्पा को चौकी पर विराजमान कर देंl
ध्यान रहे उनकी जगह को बदलना नहीं है और जिस दिन आपने उनकी स्थापना की उस दिन से लेकर अगले 10 दिनों तक उनकी पूजा अर्चना करेंl
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैl समयधारा इसकी पुष्टि नहीं करता हैl)
Ganesh Chathurthi 2023 Date Time visarjan muhurat