breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीदेशफैशनलाइफस्टाइलशायरी
Trending

Hindi Diwas 2020: आज हिंदी दिवस पर इन संदेशों के साथ भेजें शुभकामनाएं,शायरी

स्वतंत्रता मिलने के पश्चात 14 सितंबर,1949 को संविधान सभा में हिन्‍दी को राजभाषा (Hindi Rajbhasha) बनाने का निर्णय लिया गया था...

Hindi Diwas 2020 messages-Hindi Shayari-Hindi Diwas quotes-wishes

हिंदी हमारी राजभाषा है। प्रतिवर्ष भारत में 14 सितंबर को हिन्दी दिवस (Hindi Diwas) के रूप में मनाया जाता है।

हिंदी दिवस के दिन सरकारी संस्थानों, स्कूलों में कहानी, निबंद और कविताओं की प्रतियोगता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।

इस दिन कई कर्मचारी, शिक्षक,छात्र-छात्राएं हिंदी दिवस 2020 (Hindi Diwas 2020) पर हिंदी की महत्ता बताते हुए भाषण देते है।

कई यूजर्स सोशल मीडिया पर हिंदी दिवस शायरी(Hindi Diwas Shayari), हिंदी दिवस मैसेजेस (Hindi Diwas Messages), हिंदी दिवस कोट्स (Hindi Diwas Quotes) एक-दूसरे को शेयर करते है।

 

क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस-Why celebrated Hindi Diwas

हिंदी दिवस पर अक्सर लोग अपने व्हाट्सएप स्टेट्स(Hindi Diwas Whatsapp status) को अपडेट करते है।

गौरतलब है कि स्वतंत्रता मिलने के पश्चात 14 सितंबर,1949 को संविधान सभा में हिन्‍दी को राजभाषा (Hindi Rajbhasha) बनाने का निर्णय लिया गया था।

यही कारण है कि प्रतिवर्ष 14 सिंतबर (14 September) को हिन्दी दिवस (Hindi Diwas) के रूप में मनाया जाता है ताकि हम अपनी राजभाषा हिंदी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें और स्वंय को गौरवान्वित महसूस करें।

हालांकि इसमें भी दो राय नहीं की वर्तमान में हिंदी (Hindi) केवल हिंदी दिवस पर दिखावे के लिए रह गई है और अंग्रेजी ने इसके महत्व को आज भी कमतर ही कर रखा है

लेकिन हम सभी को मिलकर हिंदी दिवस पर ही नहीं बल्कि हमेशा हिंदी के उपयोग, हिंदी के प्रचार-प्रसार के प्रति अग्रसर रहना चाहिए।

इसलिए इसकी शुरूआत आज और अभी से करें।

अपने करीबियों को हिंदी दिवस पर भेजें ये शुभकामना संदेश (Hindi Diwas wishing Messages).

 

hindi-diwas-2020-messages-hindi-shayari-2_optimized

हिन्दी को आगे बढ़ाना है, उन्नति की राह ले जाना है।

केवल इक दिन ही नहीं हमने, नित हिन्दी दिवस मनाना है।

हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई।

 

hindi-shayari-hindi-diwas-quotes-wishes_optimized (1)

भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,

मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ।

हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई।

 

hindi-diwas-2020-messages-hindi-shayari-hindi-diwas-quotes-2_optimized

हिन्दी मेरा ईमान है,

हिंदी मेरी पहचान है,

हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा प्यारा हिंदुस्तान है।

हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई।

 

hindi-diwas-quotes-wishes_optimized

जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,

जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,

जिससे मुझे पहचान मिली,

वो है मेरी हिंदी भाषा।

हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई।

 

hindi-diwas-2020-messages-hindi-shayari-hindi-diwas-quotes-wishes-4_optimized

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,

यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है।

 

hindi-diwas-2020-messages-hindi-shayari-hindi-diwas-quotes-wishes-1_optimized

हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,

लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,

हम सब का अभिमान है हिंदी,

भारत देश की शान है हिंदी।

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

 

Hindi Diwas 2020 messages-Hindi Shayari-Hindi Diwas quotes-wishes

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button