Karwa-Chauth-2022-don’t-gifts-these-things-to-your-wife-करवा चौथ(Karwa Chauth)का दिन पति-पत्नी के प्रेम और समर्पित होता है।
करवा चौथ के दिन जहां पत्नियां पूरा दिन निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है तो वहीं,कई पति भी अपनी पत्नियों के लिए व्रत रखकर उनकी दीर्घायु और साथ की कामना करते है।
इस साल करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth 2022 Vrat date) गुरुवार,13 अक्टूबर 2022 यानि आज है। हिंदु पंचागानुसार, करवा चौथ का व्रत प्रतिवर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है।
सुहागिन स्त्रियां करवा चौथ के दिन करवा माता की पूजा अर्चना करती है और संपूर्ण शिव परिवार(God Shiva)की विधिवत पूजा करके अपने पति की दीर्घायु और सात जन्मों के साथ की कामना करती है।
करवा चौथ के व्रत को करक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है।
रात को जब चंद्रमा निकलता है तो उसे अर्घ्य देकर सुहागिन महिलाएं अपने निर्जला व्रत का पारण(Karwa Chauth Parana)करती है। तब पति भी अपनी पत्नियों का व्रत खुलवाकर उन्हें कोई न कोई वस्तु गिफ्ट(Karwa Chauth Gift)जरुर देते है।
हालांकि करवा चौथ पर कुछ ऐसी वस्तुएं है जो आपको गलती से भी अपनी पत्नी को गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए वर्ना अनर्थ हो सकता(Karwa-Chauth-2022-don’t-gifts-these-things-to-your-wife-otherwise-misfortune-happened)है और आपके शुभ रिश्ते पर अशुभ छाया पड़ सकती है।
Karwa Chauth 2022 पर आपके शहर में किस समय निकलेगा चांद, जानें अभी
चलिए अब आपको बताते है कि करवा चौथ पर पत्नी को क्या-क्या चीजें गिफ्ट नहीं देनी(Karwa-Chauth-2022-don’t-gifts-these-things-to-your-wife)चाहिए:
काले रंग के वस्त्र
सफेद रंग के सामान
करवा चौथ व्रत पर रंगों (Karwa Chauth Colors) का विशेष महत्व होता है। इस दिन व्रत और पूजा के दौरान लाल, पीले और हरे रंग के कपड़ों का इस्तेमाल किया जाता है।
ज्योतिष शास्त्र में ये रंग शुभ माने गए हैं। ऐसे में करवा चौथ व्रत के दिन सफेद रंग के वस्त्र का ना तो इस्तेमाल करना चाहिए और ना ही पत्नी को इस रंग के वस्त्र गिफ्ट में देने चाहिए। इस दिन सफेद रंग का प्रयोग करने के परहेज किया जाता है।
श्रृंगार के सामान
करवा चौथ पर 16 श्रृंगार का खास महत्व है। इस दिन व्रती पूजा के दौरान 16 श्रृंगार करती हैं। ऐसे में इस दिन अगर पति अपनी पत्नी को श्रृंगार की सामग्रियां गिफ्ट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
इस दिन पत्नी को सोलह श्रृंगार की वस्तुओं में से कोई चीज देना चाहते हैं तो उसे श्रद्धापूर्वक दें।
आभूषण
पर्व-त्योहार में आभूषण खरीदना शुभ होता है। कहा जाता है कि इससे शुभता आती है। ऐसे में अगर आप भी करवा चौथ के दिन पत्नी को सोना या चांदी के आभूषण देंगे तो अच्छा रहेगा। माना जाता है इस इससे सौभाग्य बढ़ता है।
(नोट: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। समयधारा इसकी पुष्टि नहीं करता है)
Karwa-Chauth-2022-don’t-gifts-these-things-to-your-wife