16 जुलाई राशिफल-शरीर में स्फूर्ति तथा मन में प्रसन्नता का अभाव रह सकता है
Horoscope 16th July 2022 : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, शनिवार
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 16th-July-2022 starsigns-zodiacsigns
16 जुलाई 2022 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, शनिवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। लाभदायक दिन है, इसलिए कोशिश करें और आगे बढें। आज आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है।
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आज आप माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज क्रोध, उत्तेजना पर संयम रखें। किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं कीजिए। अच्छे लोगों से भेंट होगी, जो आपके हितचिंतक रहेंगे। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 16th-July-2022 starsigns-zodiacsigns
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आज के दिन दुर्घटना एवं शल्यचिकित्सा से संभलकर चलने की सलाह देते हैं। आनंद-प्रमोद के पीछे आप अधिक खर्च करेंगे। आरोग्य में विशेषकर पेट के व्याधि से समस्या होगी। आज आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
संतान की ओर से अच्छे समाचार मिलेंगे। किसी समस्या का हल आपके प्रयत्नों से निकलेगा। किसी अच्छे मित्र से भेंट होगी।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में फँसने से बचें- निवेश करने में काफ़ी सावधानी बरतें।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 16th-July-2022 starsigns-zodiacsigns
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
पुरानी टेंशन खत्म होगी। खुद पर ध्यान देंगे। जरूरत की चीजों पर पैसा खर्चा होगा। कामकाज में एक्टिव रहेंगे। समाज व परिवार दोनों क्षेत्रों के काम पूरे होंगे।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
शरीर में स्फूर्ति तथा मन में प्रसन्नता का अभाव रह सकता है। परिजनों के साथ तनाव के प्रसंग बनने से घर का वातावरण अशांत रह सकता है। आपका स्वभिमान भंग न हो इसका ध्यान रखें। धनहानि का योग है।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। आज ख़ुद को किसी भी ग़लत और ग़ैर-ज़रूरी चीज़ से दूर रखें।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 16th-July-2022 starsigns-zodiacsigns
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज आपके प्रिय का एक अप्रत्यासित सकारात्मक कार्य, विवाह को लेकर आपकी धारणा को बदल सकता है। आज की शाम दोस्ती के नाम – कहीं बाहर आप अपने दोस्तों के साथ वक़्त का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं।
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज जल्दबाज़ी में लिया फ़ैसला परेशानी में डाल सकता है। कोई भी निर्णय लेने से पहले ठण्डे दिमाग़ से सोचें। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज का दिन मित्रों के साथ आनंदपूर्वक बिता सकेंगे। व्यापार के क्षेत्र में भी लाभ होने की पूरी संभावना बन रही है। भागीदारों से भी लाभ हासिल होगा। शाम में आस-पास की यात्रा के लिए प्लान बना सकते हैं। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 16th-July-2022 starsigns-zodiacsigns
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)