19 सितम्बर राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,गुरुवार
Daily Horoscope 19th-September 2024- विदेश जाने की योजना हो तो आज शुभारंभ करना सही होगा, आपके लिए संतान पक्ष से ख़ुशी की खबर आएँगी
Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 19th-September-2024 starsigns-zodiacsigns
19 सितम्बर 2024 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,गुरुवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
हर दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आता है l इस समय में आपके सितारे बुलंदी पर है l हर बिगड़ा काम बन जाएगा l दिन प्रतिदिन आपकी कीर्ति में बढ़ोतरी हो रही है l समाज में मान-सम्मान में इजाफा होगा l दुश्मन मुहं की खायेंगे l आपक मंगल होगा l
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आज का दिन आपके लिए बेहद खास है l आपके किसी प्रिय से आपको बहुत बड़ा फायदा पहुचने वाला है l आपकी पत्नी आपके लिए आज कुछ विशेष करेंगी l विद्यार्थियों के लिए आज ख़ुशी की खबर आएगी l आपका दिन सफलता से भरा रहेगा l
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
विदेश जाने की योजना हो तो आज शुभारंभ करना सही होगा l आपके लिए संतान पक्ष से ख़ुशी की खबर आएँगी l धीरे- धीरे आप के सभी काम पूरे होते नजर आयेंगे l आपके व्यवसाय में आज बढ़ोतरी होगी l अनावश्यक कलह से बचें l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 19th-September-2024 starsigns-zodiacsigns
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
जल्दबाजी में हर काम बिगड़ने का अंदेशा रहता है l आज आपको संभल कर देख-बुझ कर काम करने की जरुरत है l आपके जल्दबाजी में उठायें गए कदम कही आपको भारी न पड़ जाएँ l घर परिवार में संबंध मधुर रहेंगे l
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
अपने ही लोगों से चुनौती मिलने की संभावना है l आपका अगर कोई पदक पाना है, तो आपको उसके लिए जी तोड़ मेहनत करनी होगी l भाग्य सिर्फ और सिर्फ आपकी तकलीफों को कम करने में मदद करेगाl मंजील को थोड़ा करीब लायेगा पर मेहनत तो आपको करनी है l
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
थाली में रखा कोई भी खाना अपने आप मुहं में नहीं जाता l उसके लिए हाथ पैर चलाने पड़ते है l यह आपको समझाने की जरुँरत है l व्यापार में आई अड़चन आपकी सूझ-बुझ वाली सलाह से दूर हो जायेंगी l सब्र रखे- सब्र का फल मीठा होता हैl
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 19th-September-2024 starsigns-zodiacsigns
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज का दिन आप को हमेशा याद रहेगा l आज का दिन आपके लिए अनगिनत खुशियों लेकर आयेगा l जिन जातको का विवाह नहीं हुआ है आज उनके विवाह होने की प्रबल संभावना है l घर से निकलने से पहले मंगलमूर्ति गणेश जी का ध्यान करके निकले, सभी कार्यों में अचंभित करने वाली सफलता मिलेगी l
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
कोई आपकी और आपके परिवार की तरफ नजर गढ़ाकर बैठा हुआ है l आज ऐसे किसी व्यक्ति से संभल कर चलने की जरुरत है l इस व्यक्ति की पहचान कर इसे अपने से दूर करें l गणेश जी की पूजा करें, आपका मंगल होगा l
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज आपका कोई अपना आप से और करीब आने की कोशिश करेगा l यह आपके लिए फायदे का कारण बनेगा l इस समय आपको किसी अपने की जरुरत है l आपकी बीवी हो या आपका पुत्र या पुत्री सभी आपको खुश करने में लगेंगे l आपकी लाइफ का सबसे अच्छा वक्त बहुत करीब है l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 19th-September-2024 starsigns-zodiacsigns
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज आप अपनों से दूर रहने की कोशिश में लगे रहेंगे l आज आपका मन कही नहीं लगेगा l कोई बात है जो आपको कई दिनों से चुभ रही है l पुराने जख्म आज हरे होंगें l मन को शांत करने के लिए परिवार के अलावा अच्छा विकल्प कोई दूसरा नहीं होता, फिर भी अकेला महसूस करे तो अपने दोस्तों के साथ वक्त निकालें l
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज का दिन कोई विशेष कार्य सिद्ध होने का है l नौकरी वाले जातको को बॉस से या अपने साथी से फायदा होगा l समाज में आपके किये हुए कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा होगी l आपके विरोधी पस्त होंगे l आज आपका दिन काफी अच्छा है l
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
इस समय आपके लिए सभी जगह एक हताशा का वातावरण व्याप्त है, आज आपके घर-परिवार की तरफ से दुख के बादल छटेंगे l कोई अपना आपके लिए कुछ भी कर गुजरेगा l घर परिवार से आपको फायदा पहुंचेंगा l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 19th-September-2024 starsigns-zodiacsigns
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)