breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराशिफललाइफस्टाइल
Trending

21 सितम्बर  राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,

Daily Horoscope September 2024 - प्रभु या गुरु भक्ति में लीन होने का मन करेगा

Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 21st-September-2024 starsigns-zodiacsigns

21 सितम्बर  2024 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, शनिवार

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

कभी- कभी हमारा मन संसार की मोह माया को छोड़ गुरु ज्ञान या तीर्थस्थलों पर जाने का करता है l मेष जातक आज किसी तीर्थस्थान जाने के लिए अग्रसर होंगे l प्रभु या गुरु भक्ति में लीन होने का मन करेगा l

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):

दोपहर तक थोडा सा अपने आप में सयंम रखें l आज आपका दिन अच्छा नहीं है l फिर भी अगर काम जरुरी है तो वो दोपहर बाद ही बनेंगे l घर से पीले वस्त्र पहन कर निकले l हो सके तो पीला कपड़ा या रुमाल अपने पास रखें l

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

सब लोगो जब साथ हो तो किसी भी प्रकार की चिंता नहीं होती l आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है l धनु जातकों के लोगों को परिवार के साथ उत्तम समय बिताने का अवसर मिलेगा l

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 21st-September-2024 starsigns-zodiacsigns

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

आज के दिन व्यापार में उतार-चढाव रहेंगा l पर रोज की तरह अंत में लाभ मिलेगा l अपने व्यवहार को संयमित रखेंl  आपका व्यवहार ही आपको मान सम्मान दिलाएगा l

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

कहते है की जब तक माँ लक्ष्मी की कृपा नहीं होगी तब तक आपका कोई काम नहीं होगा l व्यापार में लाभ होने के साथ-साथ आज लक्ष्मी जी की कृपा आप पर बनी रहेंगी l कोई अचानक धन मिलने की सम्भावना है l

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

कहते है बोल ही आपके चरित्र और आपके सफलता का कारण होते है l अगर आज आपको सफल होना है तो अपने बोली में मिठास ले आयें l अपशब्द का उपयोग न करें l

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 21st-September-2024 starsigns-zodiacsigns

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

आज दोस्तों या परिवारों के साथ घूमने-फिरने का प्लान बना ले l आज का दिन आपकी यात्रा के लिए शुभ है l जो जातक विदेश जाने के लिए प्रयास कर रहे है आज उन्हें सफलता मिलेंगी l

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

किसी से भी आज न उलझे l हो सके तो आज अपने आप को शांत रखे l पीले वस्त्र या पीले चावल का दान करें l

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

कहते है कि जब दिमाग ख़राब हो या चल नहीं रहा हो तो भगवान का ध्यान करना अच्छा होता है l तुला जातकों को आज के दिन गुरु ज्ञान की ज्यादा जरुरत है l

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 21st-September-2024 starsigns-zodiacsigns

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

आज का दिन किसी भी परीक्षा में सफल होने का दिन है l जो कोई भी विद्यार्थी हो या नौकरी के लिए इंटरव्यू पर जा रहे हो तो आज का दिन उनकी सफलता के लियें उत्तम है l घर से निकलते समय हल्दी वाला दूध 100ml पी ले विशेष लाभ होगा l

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

आज समाज में आपका मान-सम्मान बढेगा l लोग आपकी प्रशंसा करेंगे l किसी प्रेम प्रसंग में या अपने जीवन साथी से आज नजदीकियां बढ़ाने का दिन है l कुछ उपहार ले आज आप उन्हें खुश कर सकती है l

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

जाने-अनजाने भी लापरवाही मत बरतना l लापरवाही हुई और दुर्घटना घटी l जल्दबाजी में कोई काम मत करना l आज का दिन फूंक-फूंक कर कदम रखने जैसा है l जिन जातकों को पिछले कई बार नुकसान हो चुका है उनके लिए ये कहावत ठीक बैठती है ‘दूध का जला छाछ को भी फूंक फूंक कर पीता है’ l इसलिए बिना सोचे-समझे, गुरु का परामर्श लिए बिना कोई भी काम न करें l

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 21st-September-2024 starsigns-zodiacsigns

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते 

(इनपुट सोशल मीडिया से)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button