breaking_newsअन्य ताजा खबरेंराशिफललाइफस्टाइल

23 सितम्बर राशिफल: अपने प्रिय के साथ पर्याप्त समय बिताने की संभावना है

23 सितम्बर 2021 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, गुरूवार

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 23rd-September-2021 starsigns-zodiacsigns

 23 सितम्बर 2021 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, गुरूवार 

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

आज का दिन आपके लिए एक अच्छी शुरुआत का दिन हो सकता है l बशर्ते आप अपने कर्मों पर ध्यान दे l मतलब की जो भी कदम आप आगे की तरफ ले जाए उसमे मजबूती समझदारी व योजना के साथ हो l सफलता कदम चूमेंगी l आज का दिन आपके लिए शुभ-अशुभ दोनों लेकर आया है l 

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):

आप अपने कार्यों पर जो मेहनत करते है समय पर जो काम आप पूरा करते है उसीका नतीजा है की आपके लिए सफलता का द्वार खुला है l कहते है न जैसी करनी वैसी भरनी l यह कहावत वृषभ राशि वाले जातको के लिए एकदम सही है l कुछ छोटे-मोटे विवादों को छोड़ दे तो आपके लिए यह सप्ताह अच्छा ही होगा l

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

आज खुद को busy रखें l व्यस्त रहने से आपका खालीपन तो दूर होगा ही आपके लिए फायदेमंद रहेगा l घर परिवार से आपके लिए कोई शुभ समाचार भी आ सकते है l ऑफिस में लोगों से मनमुटाव हो सकता है l गणेशजी की सेवा आपका सभी कार्य मंगल होगा l 

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 23rd-September-2021 starsigns-zodiacsigns

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है; आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है।

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

अभी तक यह होता आया है की थाली में रखा खाना भी किसी और को चले गया और आप मुह ताकतें रह गएँ l समझदार इंसान ख़ामोशी से काम करता है तब सफलता खुद शोर मचाती है। सेहत में  थोड़ी पीड़ाएं उभर सकती हैं  पर उपचार से सब दूर हो जायेंगी l घर-परिवार आपके लियें खर्चों का कारण बनेगा l

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

वर्क लोड काफी होगा जिस वजह से आपको अपनी जिम्मेदारी से थोड़ा सा पीछा छुडाना होगा l नौकरी करने वाले जातको के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा है लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l अचानक धन का लाभ भी होगा l

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 23rd-September-2021 starsigns-zodiacsigns

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

हर किसी के बस में नहीं होता सब कुछ करना l दो नाव पर सवार नहीं हुआ जा सकता l कुछ इसी तरह के हालात आपके साथ हो रहे है l सबकुछ करने के चक्कर में आप कुछ भी नहीं कर पा रहे है l एक काम पर ध्यान दे सफलता कदम चूमेंगी l 

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

सब लोगो जब साथ हो तो किसी भी प्रकार की चिंता नहीं होती l आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है l इन राशि के जातकों के लोगों को परिवार के साथ उत्तम समय बिताने का अवसर मिलेगा l

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

आज का दिन किसी भी धार्मिक स्थल के लिए समर्पित करना अपनी मानसिक शांति बनाए रखने का सर्वश्रेष्ठ साधन हो सकता है। दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। बल्कि अपने काम करने का तरीक़ा बदलकर पहल करें।

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 23rd-September-2021 starsigns-zodiacsigns

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा।

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

आज अपने परिवार के हितों के ख़िलाफ़ काम न करें। मुमकिन है कि आप उनके नज़रिए से सहमत न हों, लेकिन निश्चित तौर पर आपके काम बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं। आपको अपनी योजनाओं को इस तरह से अमली जामा पहनाना चाहिए, जिससे वह दूसरों के लिए राह दिखाने का काम करे।

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

आज शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे। अपने प्रिय के साथ पर्याप्त समय बिताने की संभावना है। ऐसा हो भी क्यों न, ऐसे पल ही तो किसी संबंध को प्रगाढ़ बनाते हैं।

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 23rd-September-2021 starsigns-zodiacsigns

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते 

(इनपुट सोशल मीडिया से)

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button