27 दिसंबर राशिफल : स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ
Daily Horoscope 27th Dec 2024: जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, शुक्रवार
Astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-27th-december-2024
27 दिसंबर 2024 राशिफल: जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, शुक्रवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा।
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।आज वरिष्ठ से आपको पदोन्नति या लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जो जातक विदेश जाने के लिए प्रयास कर रहे है आज उन्हें सफलता मिलेंगी l
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज के दिन आपके मन में किसी धार्मिक जगहों पर जाने का मन करेगा l दोपहर के बाद समय अच्छा है l जिंदगी में आप अपने साथ कुछ पीछे छोड़ रहे हो उन्ही पलों को आज आप याद करोंगे l दोस्तों के साथ समय बीतेगा l आपके लिए आप ही आपकी पूरी दुनिया हो l
Astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-27th-december-2024
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं।आज आपको अपनी योजनाओं को इस तरह से अमली जामा पहनाना चाहिए, जिससे वह दूसरों के लिए राह दिखाने का काम करे। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं l
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है। आज रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
जिदंगी रोज नए-नए रंग दिखाती है l और आपके लिए यह दौर भी नया है, आपको यकीन नहीं होगा वह सारी वस्तुएं वह सारी चींजे आपके लिए एक नया अनुभव लेकर आएगी l आप थोड़ा सा संभल कर खुद पर भरोसा रखकर हर परेशानी से दूर हो सकते है l लोग कल से अपनी नए दिन की शुरुआत करते है और आप आज से ही अपने नए दिन की शुरुआत करेंगे
Astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-27th-december-2024
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
शनि की कृपा आप पर बनी हुई है l कभी-कभी तुम और मैं अहम् का टकराव होता है और अक्सर मैं हार जाता है l आपके साथ इसका उलटा होगा और इस लड़ाई में आपकी जीत होगी l भूसे में से किल निकाल लायेंगे आप l आज आपका बहुत ही अच्छा दिन है l आज के दिन कोई भी काम करने से पहले गणेश को याद करना न भूलियेगा l गणेशजी की विशेष कृपा रहेगी l
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है; आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
कुछ कहने से पहले थोड़ा सोच लीजिये l थोड़ी सी सोच या सोचकर बोलने से बात का महत्व बढ़ जाता है l आपकी इसी आदत का फायदा पूरी कायानात उठाती है l जिंदगी के हसींन लम्हों का लुफ्त उठाइये l दिन अच्छा होगा बस अपनी आदतों को बदलें l
Astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-27th-december-2024
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज सब कुछ आपके मनमुताबिक होगा l जो लोग आपसे अलग होने की सोचेगे वो आपसे फिर जुड़ने की कोशिश करेंगे l व्यापार में मुनाफ़ा होगा l आपके जीवन में बदलाव आयेगा l पारिवारिक सुख शांति का साथ होगा l पत्नी से सहयोग मिलेगा l दो और दो चार की जुगाड़ में न रहे l लालच से बचे l गणेशजी सब अच्छा करेंगे l
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज समाज में आपका मान-सम्मान बढेगा l लोग आपकी प्रशंसा करेंगे l किसी प्रेम प्रसंग में या अपने जीवन साथी से आज नजदीकियां बढ़ाने का दिन है l कुछ उपहार ले आज आप उन्हें खुश कर सकते है l
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
जो कोई भी विद्यार्थी हो या नौकरी के लिए इंटरव्यू पर जा रहे हो तो आज का दिन उनकी सफलता के लियें उत्तम है l आज किसी नए कार्य का शुभारंभ कर सकते है l सफलता आपके कदम चूमेगी l आज मौज-मस्ती का दिन है l आज दोस्तों या परिवारों के साथ घूमने-फिरने का प्लान बना ले l आज का दिन आपकी यात्रा के लिए शुभ है l
Astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-27th-december-2024
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)
Astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-27th-december-2024