
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 29th-August-2024 starsigns-zodiacsigns
29 अगस्त 2024 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,गुरुवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज अपने घर-परिवार की परेशानियों पर ध्यान देना होगा। परिवार के लोग मनोरंजन का कोई कार्यक्रम बना सकते हैं। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है।
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आज अपने मन की बातें आप बहुत अच्छे से जाहिर कर सकते हैं। आज आपके लिए दिन भी ठीक है। इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी। संतान से कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है। रोमांस के लिए अच्छा दिन है।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज घर-परिवार और जीवनसाथी से संबंध पहले से अच्छे हो जाएंगे। रोजमर्रा के काम समय पर हो सकते हैं। तनाव पूर्ण मौके पर संतुलन रखने में आप सफल हो जाएंगे । सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 29th-August-2024 starsigns-zodiacsigns
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आज आपका मन लोगों से मिलने में ज्यादा लगेगा। कुछ नए दोस्त आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
हमारी तमाम परेशानियों का अंत हमारे पास ही है l बस सही समय का और सबर का होना जरुरी है l आपकी सारी परेशानियाँ जल्द ही खत्म होने वाली है l घर परिवार सभी तरफ से आपकों सपोर्ट मिलेगा l व्यवसाय में वृद्धि होगी l ऑफिस में आप पर बॉस मेहरबान होंगे l
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज आपके दिन की शुरुआत शुभ समाचार के साथ होंगी l आपकी किस्मत का दरवाजा जल्द खुलने वाला है l भाग्य आपकी राशि में प्रवेश कर चुका है l जल्द ही आपके दिन बदलने वाले है l पर थाली में रखा खाना अपने आप मुहं में नहीं आ सकता l तो भाग्य उदय हो जाएगा अगर आप भी थोड़ी मेहनत करेंगे l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 29th-August-2024 starsigns-zodiacsigns
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज दोपहर बाद आपका समय ठीक नहीं है l कल के अच्छे समय का असर दिमाग पर छाया रहेगा l आपकी किस्मत का कोई भरोसा नहीं l पल में अच्छी तो पल में ….l अगर आप माँ दुर्गा की पूजा करेंगे तो आपके दुःख जल्द दूर हो जायेंगे l परिवार के साथ रहे l बड़ो का कहना मानेl
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज आपको ससुराल पक्ष से काफी सपोर्ट मिलेगा l जिनकी शादी नहीं हुई है उनके शादी के योग्य बन रहे है l आप आज किसी नए रिश्तें की शुरुआत कर सकते है l बॉस आपके काम की तारीफ़ करेंगे l समय एक सा नहीं होता l यह वक्त भी बदल जाएगा l
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 29th-August-2024 starsigns-zodiacsigns
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज किसी खास काम के लिए कुछ लोग आपसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी भूमिका प्रबंधन से जुड़ी हुई है, तो आपके लिए दिन अच्छा हो सकता है। पुरानी बातें और यादों में आप समय बीता सकते हैं। पैसों की समस्या दोस्तों की मदद से खत्म हो जाएगी। किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी।
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज आपका मन लोगों से मिलने में ज्यादा लगेगा। कुछ नए दोस्त आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। आप बिना किसी बात के अपने जीवनसाथी से झगड़ सकते हैं। व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गँवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा – स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 29th-August-2024 starsigns-zodiacsigns
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)