2 सितम्बर राशिफल : आज अच्छी खबर से खुशी मिलेगी
Horoscope 2nd September 2023: जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,शनिवार
Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-2nd-September-2023-starsigns-zodiacsigns
2 सितम्बर 2023 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,शनिवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज आपके अच्छे व्यवहार से आपके निजी संबंधों में भी काफी हद तक सुधार हो जाएगा। मन की चिंता के बारे में किसी भरोसेमंद इंसान से बात होगी। अच्छी खबर से खुशी मिलेगी। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है।
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आज आप बहुत से काम अपेक्षाकृत कम समय में पूरे कर सकते हैं। पैसों की स्थिति भी मजबूत रहेगी। निवेश और खरीददारी के अवसर आज आपको मिल सकते हैं। संबंधों में भी सुधार होता रहेगा। आराम करने का मौका मिल सकता है।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे। आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे।
Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-2nd-September-2023-starsigns-zodiacsigns
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आज सड़क पार करते वक़्त सावधान रहें, ख़ास तौर पर लाल बत्ती पार करते समय। किसी और की लापरावाही का ख़ामियाज़ा आपको भुगताना पड़ सकता है। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। भावनात्मक तौर पर आप इस बात को लेकर अनिश्चित और बेचैन रहेंगे कि आप क्या चाहते हैं।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। आप बिना किसी बात के अपने जीवनसाथी से झगड़ सकते हैं। व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गँवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा – स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा।
Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-2nd-September-2023-starsigns-zodiacsigns
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज आपके लिए दिन शुभ है l गणेश जी का नाम ले और घर से निकलें l सभी काम में सफलता के योग है l घर परिवार से शुभ संदेश मिलेंगेl संतान आपको कोई खुश खबरी देगा l कारोबार को नई दिशा मिलेगी l लोगो के प्रति आप काफी सकारत्मक सोच रखते है l
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
किसी भी दस्तावेज को बिना पढ़े सिग्नेचर न करें l अपने पर पूरा विश्वास रखे l आपका आत्मविश्वास ही आपकी सफलता का कारण बनेगीl याद रखियें मन के हारे हार है मन के जीते जीत l अपना आत्मविश्वास जगाने के लिए गणेश जी की शरण में जायें l तुलसी की पूजा करें l
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
हर व्यक्ति की अपनी एक पहचान होती है और उस पहचान को बनायें रखे l किसी भी अनजान या जान पहचान व्यक्ति से आप अपने को झुकने न दे l सिर्फ काम बनाने के लिए झुकना कभी-कभी आप को झुकना पड़ सकता है l
Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-2nd-September-2023-starsigns-zodiacsigns
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आपकी इच्छाओं को इतना मत बढायें की उनकी पूर्ति के लिए आपको कर्ज लेना पड़े l दोस्तों जितनी चादर हो उतना ही पैर फैलाना चाहियें l काम के प्रति आपकी लगन ही आपको सफलता मिलेगी l आप के मस्का लगाने से कोई भी काम आसान तो हो जाएगा पर वह आपकी पहचान नहीं बना पायेगा l
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
अपने फैसलों में लापरवाही न बरतें l आपकी लापरवाही आप पर भारी हो सकती है l आपकी जिंदगी के फैसले आपके परिवार पर भारी हो सकती है l कहते है सब कुछ आप पर ही निर्भर होता है l आपके कर्म ही आपके भविष्य को बनाते है l सब मंगल होगा l बस ध्यान दे l
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज घर-परिवार और जीवनसाथी से संबंध पहले से अच्छे हो जाएंगे। रोजमर्रा के काम समय पर हो सकते हैं। तनाव पूर्ण मौके पर संतुलन रखने में आप सफल हो जाएंगे । सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें।
Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-2nd-September-2023-starsigns-zodiacsigns
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)
Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-2nd-September-2023-starsigns-zodiacsigns