30 नवंबर 2023 राशिफल : आज का दिन आपके लिए कुछ नया लेकर आया है
Horoscope 30th November 2023: जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,गुरुवार
Astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-30th-november-2023-starsigns-zodiacsigns
30 नवंबर 2023 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,गुरुवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज का दिन आपके लिए कुछ नया लेकर आया है l आपकी आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। इन पर आपकी निगाह रहेगी। बिजनेस या कार्यक्षेत्र से संबंधित यात्रा होगी। काम भी बहुत रहेगा।सांता आज आपको ढेर सारी खुशिया देगा l
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
गणेशजी अपनी पोटली में खुशियों की सौगात लेकर आयेगा l पुरानी टेंशन खत्म होगी। खुद पर ध्यान देंगे। जरूरत की चीजों पर पैसा खर्चा होगा। कामकाज में एक्टिव रहेंगे। समाज व परिवार दोनों क्षेत्रों के काम पूरे होंगे। आपके लिए दिन खास रहेगा। कुछ ऐसी बातें या ऐसी चीजें सामने आ सकती हैं जो आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा भी देंगी।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज आपको समाज में सम्मान के साथ कोई विशेष जिम्मेदारी निभाने का मौक़ा मिलेगा l आपके परिवार पर आज के दिन के दिन कृपा बरसेगी l आप जो भी काम करेंगे उससे कुछ न कुछ फायदा तो मिलेगा ही। काम से आपको पैसा मिलेगा। मिथुन राशि वालो को अपने माँ पिताजी की हैल्थ का ध्यान रखना चाहिए।
Astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-30th-november-2023-starsigns-zodiacsigns
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आज का दिन आपकी जिंदगी में बड़े बदलाव को लेकर आयेगा l घर-परिवार, दोस्त-यार आदि लोगों से संभल कर रहें l कही से भी आप उपेक्षा का शिकार होंगे l आज विद्यार्थियों के लिए कठिन समय है l कहते है जिंदगी हमेशा इम्तिहां लेती है l
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज के दिन अचानक धन का लाभ होगा। आप दिमाग से और मीठा बोलकर लोगों को प्रभावित करेंगे। दुश्मनों पर जीत मिल जाएगी।आपके लिए आज का दिन खुशियों की सौगात लेकर आयेगाl
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज सारी प्लानिंग सही दिशा में जाएगी l ऐसे कामों की योजना बनाना और काम निपटाने का भी समय है जिससे धन लाभ हो सकता है । किसी तरह के निवेश की योजना भी बन सकती है।
Astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-30th-november-2023-starsigns-zodiacsigns
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज के दिन आपके लिए प्यार और धन दोनों की बरसात करेगा l अपनी कोशिशों से प्रसन्नता मिलेगी। कोई खास काम निपटाने पर आपको शांति मिलेगी। कोई पुरस्कार भी आपको मिल सकता है।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
गणेशजी आज आपके लाइफ में सब अच्छा करेगा l आज ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आपकी लाइफ बदल जाएगी l गणेशजी सब अच्छा करेगा l अचानक आपके मन में कोई नई बात आ सकती है। उससे ही अपने सवालों के जवाब मिल सकते हैं। सवालों के ऐसे जवाब भी मिल जाएंगे जिससे लाभ हो सकता है।
Astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-30th-november-2023-starsigns-zodiacsigns
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आपकी सारी चिंताओं को गणेश जी अपने झोली में डाल ले जाएगा l पुरानी चुनौतियों से निपटने के लिए आपको नई बात समझ आ जाएगी। कोई ऐसी नई बात सीखने को मिलेगी, जो आने वाले दिनों में आपको बड़ा फायदा देगी।
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
गणेशजी की आज आप पर बहुत कृपा होगी l अचानक धन लाभ हो सकता है। रुका हुआ पैसा मिलेगा। अपने से जुड़े लोगों की बातें आज सुननी चाहिए। अपनी प्राथमिकताएं तय करेंगे।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज के दिन होगा आपके लिए बड़ा खास l ऑफिस या बिजनेस में कोई नई पहल कर सकते हैं। करियर और सामाजिक क्षेत्र में प्रगति होगी। आप जो भी सोचेंगे, जो करेंगे उसमें आपको सफलता मिल सकती है।
Astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-30th-november-2023-starsigns-zodiacsigns
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)
Astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-30th-november-2023-starsigns-zodiacsigns