9 जनवरी राशिफल – जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,सोमवार
Horoscope 1st January 2023 - तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 9th-january-2023 starsigns-zodiacsigns
9 जनवरी 2023 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,सोमवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है।
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आज के दिन से आपके जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आयेंगे l सभी तरफ सिर्फ आपही के चर्चे होंगे , घर परिवार हो या ऑफिस या फिर बिज़नेस आज आपका दिन है l सफलता तो मिलेंगी लेकिन जरुरी नहीं है की हर दिन आज के जैसा हो l इसलिए आज, कल के लिए सोच लेl आपका कल भी संवर जाएगाl
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज इस राशि के जातकों को अपने और पराये में फर्क करना होगा l कभी-कभी अपने पराएँ हो जाते है या पराएँ अपने l कहते है मुहं से निकली बात काफी आगे तक चली जाती है, और फिर उसे कण्ट्रोल करना मुश्किल हो जाता है l आज आपको अपने वाणी/जुबान पर कंट्रोल करना होगा l आपका मंगल वाला दिन होगा l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 9th-january-2023 starsigns-zodiacsigns
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आज आपके दिन की शुरुआत काफी अलग होगी l सुबह से ही कुछ परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है l आज अपने आँख पर चश्मा जरुर लगाएं l क्योंकि कभी-कभी यह चश्मा आपको हकीकत साफ़-साफ़ दिखाता है l देश की और आपकी हालत एक जैसी है l दोनो है तो सर्वगुण संपन्न पर एक जो जिसे बाहर वाले धोखा देते है तो दूसरें अपने गुणों को पहचानता नहीं और अपने आप को धोखा देता है l अपने आप को धोखा देना बंद करो l
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आपकी सेहत का आप विशेष ध्यान रखें l आज आपकी सेहत पर विपरीत असर पड़ सकता है l हो सके तो बाहर का न खाएं l घर परिवार से आपकी अनबन बनी रहेगी l आज आपका मन चिडचिडा रहेगा l अगर हो सके तो अपना समय एकांत में निकाले l आज आप हनुमान जी या गणेश का ध्यान भी कर सकते है l आपका मंगल हो l
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
पर्यटन अथवा तीर्थ यात्रा की योजना बनाएंगे। सेहत छूट पुट बातो को छोड़ ठीक रहेगी। कपडे के व्यापारियों को लाभ मिलेगा। आपके सामने भी कोई ऐसी परिस्थति आ सकती है जिसको आप स्वीकार कर सकते है। आपके लिए अच्छे काम और अच्छी ऑफर प्रदान करता है।कहीं छोटी-मोटी यात्रा का भी योग बन रहा है। कोई बड़ा काम शुरू करने का भी मन बना सकते हैं।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 9th-january-2023 starsigns-zodiacsigns
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज के दिन आप को थोड़ा सा कष्ट देने के लिए है l घर परिवार से थोड़ी अनबन रहेंगी l आपकी दोस्त आपको धोखा दे सकते है l किसी प्रियजन से ठेस लग सकती है l कोई अपना ही दुःख का कारण बनेगा l
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे। आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 9th-january-2023 starsigns-zodiacsigns
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अनुकूल नहीं दिख रहा है, शिक्षा पर ध्यान दें। संतानों के विषय में आपको चिंता रह सकती है। शेयर-सट्टे में संभलकर चलिएगा। मन में खिन्नता का अनुभव करेंगे।
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
नए कार्य के प्रारंभ के लिए आज का दिन शुभ है। दिनभर चित्त की प्रसन्नता बनी रहेगी। भाई-बंधुओं के साथ घरेलू विषयों पर आवश्यक चर्चा करेंगे। आर्थिक लाभ तथा भाग्यवृद्घि के योग हैं। छोटे प्रवास का आयोजन हो सकता है।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज सड़क पार करते वक़्त सावधान रहें, ख़ास तौर पर लाल बत्ती पार करते समय। किसी और की लापरावाही का ख़ामियाज़ा आपको भुगताना पड़ सकता है। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। भावनात्मक तौर पर आप इस बात को लेकर अनिश्चित और बेचैन रहेंगे कि आप क्या चाहते हैं।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 9th-january-2023 starsigns-zodiacsigns
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)