astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes
5 से 11 जनवरी 2020, साप्ताहिक राशिफल :
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
घर में शुभ मांगलिक काम होगा। यह सप्ताह व्यापार करने वालो को थोड़ी सी मेहनत करने मात्र से अच्छा लाभ होने के योग बने है। लाभ दायक दिन है सभी कार्यो में सफलता मिलेगी। आपके लिए यह सप्ताह अच्छा है। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और सप्ताह इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। कामकाज के दौरान तनाव आपकी मानसिक शान्ति भंग कर सकता है। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है।हम जो कुछ भी करते है बड़ों के साथ से वो काम और आसान हो जाता है l आपके लिए यह सप्ताह कुछ ऐसा ही है l बड़ो से परमर्श लिए बिना कोई भी काम न करें l अगर कोई कोर्ट कचहरी का केस है तो बिना बड़े या जानकारी के आगे न बड़े l इससे मामला उलझ सकता है l आपके लिए यह सप्ताह मिला-जुला हैlपारिवारिक जीवन में कठिनाइयाँ आएंगी। व्यापार-व्यवसाय मध्यम रहेगा। महत्वपूर्ण कार्यों को टालना ही ठीक रहेगा। आर्थिक हानि हो सकती है। अनावश्यक वाद-विवाद से बचे l
यह सप्ताह आपके लिए 68 % शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार तारीख : 8,10
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
सप्ताह विपरीत जैसा ही है। कुछ काम बनेगे और कुछ बनते बनते अपनी ही गलती से रुक सके है या अटक सकते है। अगर आप कोई वस्तु खरीदने की सोच रहे है तो देखभाल कर थोक बजकर ख़रीदे नहीं तो धोखा खा सकते है l आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। रोमांस- घूमना-फिरना और पार्टी रोमांचक तो होंगे, लेकिन साथ ही थकाऊ भी रहेंगे।कहते है क्रोध सभी गुणों को हर लेता है और लोगो के सामने आपके छुपे हुए अवगुण आ जाते है l इसलिए आज क्रोध आने की बहुत ही ज्यादा संभावना है l गणेश जी की सेवा करने से मन प्रफुल्लित और आनंदमय रहेगा l इस सप्ताह छोटी-छोटी बातो में उलझने की बजाये कुछ कर गुजरने का है l
यह सप्ताह आपके लिए 68 % शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 6,7
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
सप्ताह आप काले कपडे पहने से परहेज करे। आपके लिए सप्ताह बहुत कुछ कहता है समय थोडा विपरीत जरुर है लेकिन सप्ताह अगर आप थोडा सा सावधान होकर के काम करे तो हानि से तो बचेगे ही साथ ही लाभ की स्थातिया भी पैदा कर सकते है। सभी ग्रह सितारे आपके पक्ष के बने हुए है जिस काम में भी हाथ डालोगे उसमे सफलता और सिद्धि अवश्य ही मिलेगी। भोजन और वस्त्र लाभ होगा। आपके लिए आज का दिन इस माह का सबसे अच्छा दिन है अगर ऐसा कहू तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। सेहत से जुड़ी परेशानियाँ असहजता का कारण बन सकती हैं। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं।आपकी इन्ही हरकतों की वजह से आप सफलाता के पास होते हुए भी सफल नहीं हो पा रहे है l अगर सफल होना है तो व्यर्थ के झगड़ों से बचें और अपना सारा ध्यान अपनी मेहनत पर दे फिर देखे किस तरह आप प्रगति करतें है l
यह सप्ताह आपके लिए 65% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख : 9,10
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। रोमांचक सप्ताह है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। आपका जीवनसाथी आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।सारे कष्टों से छुटकारा मिल जायेंगा l हो सके तो रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें विशेषकर मंगलवार और शनिवार को lअपने व्यस्त कामकाज के कारण यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा परेशानी वाला होगा पर अच्छी बात यह है की आप के लिए सप्ताह के अंत तक सारी परेशानियों के अंत के साथ-साथ आपको धन व पदोन्नति की संभावना प्रबल है कहते है न की दुःख के बाद सुख आता है l शायद आपकी परेशानियों का अंत नजदीक आ गया है l
यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरूवार और तारीख : 7,9
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आपको परिवार का पूरा साथ मिलेगा।आप काफी कुछ सोचते है करना भी चाहते है लकिन अभी तक अवसर नहीं मिला अब आपके सामने है जो भी करना चाहे पुरे आत्मविशवास के साथ करे। आपके लिए यह सप्ताह शुभ और उन्नति कारक है। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों।अपने पारिवारिक सदस्यों को तय नहीं करने दीजिए कि आपको क्या करना है और क्या नहीं। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं। आपके प्रिय का एक अप्रत्यासित सकारात्मक कार्य, विवाह को लेकर आपकी धारणा को बदल सकता है।
यह सप्ताह आपके लिए 69% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख : 5,6
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
कपडे के व्यापारियों को लाभ मिलेगा। आपके सामने भी कोई ऐसी परिस्थति आ सकती है जिसको आप स्वीकार कर सकते है। आपके लिए अच्छे काम और अच्छी ऑफर प्रदान करता है। यह सप्ताह भाग्यशाली है। पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। तनाव से भरा सप्ताह, नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है इस सप्ताह। कार्य में सफलता का योग है l संतान की ओर से अच्छे समाचार मिलेंगे। दिन उत्साहवर्धक एवं मनोरंजनमयी रहेगा। कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं। आपके मजबूत इरादें आपका काम आसान करेंगे l अगर कोई काम अटका है तो भगवान गणेशजी का नाम ले उसे पूरा करने में जुट जाएँ आपका काम आसान हो जायेंगा और सफलता भी मिलेंगी lसुखी और प्रस्सन व्यक्ति से सभी लोग खुश रहते है l
यह सप्ताह आपके लिए 70% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 6, 8
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
काल-सर्प जैसे दोष होने की वजह से इन-राशि वाले जातकों पर संकट के बादल मंडराते रहेंगे l पर घबराने की बात नहीं है l सारे कष्टों का उपाय होता है l प्रॉब्लम बिना सलूशन के नहीं आती l यह सप्ताह आर्थिक मौर्चें से लेकर पारिवारिक कलह वाद-विवाद आदि का कारण बनेगा l आप समझ ही नहीं पायेंगे के आप के साथ हो क्या रहा है l थोड़ा सा कष्ट होगा l स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी l पारिवारिक जीवन में कठिनाइयाँ आएंगी। व्यापार-व्यवसाय मध्यम रहेगा। महत्वपूर्ण कार्यों को टालना ही ठीक रहेगा। आर्थिक हानि हो सकती है।सफलता उनके कदम चूमती है l दिन की शुरुआत बहुत ही अच्छी होंगी सुबह से ही मन प्रसन्न रहेगा l आज किसी व्यक्ति विशेष के मिलने से दिल खुश होगा l
यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 7,8
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आप के लिए सप्ताह के अंत तक सारी परेशानियों के अंत के साथ-साथ आपको धन व पदोन्नति की संभावना प्रबल है कहते है न की दुःख के बाद सुख आता है l शायद आपकी परेशानियों का अंत नजदीक आ गया है lयह सप्ताह कुल मिलाकार अच्छा ही होंगा l अपनी एनर्जी को बरकरार रखें l मंगलकारी मंगलमय सप्ताह है आपका l दोस्तों या परिवारों के साथ घूमने-फिरने का प्लान बना ले l यह सप्ताह यात्रा के लिए शुभ है l मौज-मस्ती , हर्षोल्लास से भरा सप्ताह होगा l आपके लिए यह सप्ताह शुभ और सफलता प्रदान करने वाला है। शुभ समाचार मिलेगा और परिवार में भी खुशिया बढ़ेगी। आपके काम आगे बढ़ेगे और आपके सभी निर्णय सही साबित होगे। कारोबार में उन्नति का योग है l चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में फँसने से बचें- निवेश करने में काफ़ी सावधानी बरतें।
यह सप्ताह आपके लिए 63% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 6,7
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
अगर किसी मकर जातक का पारिवारिक कलह या तलाक की बात चल रही हो या शादी करने की तीव्र इच्छा हो तो यह सप्ताह उनके लिए अत्यंत सुखदायक है l इस सप्ताह वर्क लोड काफी होगा जिस वजह से आपको अपनी जिम्मेदारी से थोड़ा सा पीछा छुडाना होगा l नौकरी करने वाले जातको के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा है लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l सप्ताह उत्साहवर्धक एवं मनोरंजनमयी रहेगा। कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं। पारिवारिक संबंध मधुर एवं प्रगाढ़ होंगे l सुख शान्ति घर में बनी रहेगीl इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा।
यह सप्ताह आपके लिए 70% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख : 8,9
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
परिवार में आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे l सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख करक होंगी l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है l यह सप्ताह कल्याणकारी है l दिन उत्साहवर्धक एवं मनोरंजनमयी रहेगा। कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं। पारिवारिक संबंध मधुर एवं प्रगाढ़ होंगे l किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करे नहीं तो आज धोखा भी खा सकते है। आपके लिए थोडा संभलकर रहने का है। जो भी काम करे अपनी जानकारी में करे और सोच समझकर करे। पुराना मित्र मिलेगा। कर्ज चुकाने में आसानी रहेगी।
यह सप्ताह आपके लिए 64% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख : 10,11
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
यह सप्ताह आपके परिवार खासकर आपकी पत्नी से मनमुटाव वाला होगा l पारिवारिक कलह को मिटाने का सबसे अच्छा उपाय है l संतोषी माता की शुक्रवार को पूजा करें l आपके घर के कलह मिट जायेंगे l इसके विपरीत आपके व्यवसाय या आपकी नौकरी मतलब की आपके कार्य क्षेत्र का समय उत्तम है l आज स्वास्थ्य ख़राब रहने की वजह से मन आलस से भरा होगा l संभल कर दिन निकालने की आवश्यकता है l पहले पूरी तरह से बातें सुन ले फिर ही कोई जवाब दे l आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। इस सप्ताह की शामें कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है।
यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है रविवार तारीख : 5,6
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
इस सप्ताह आप अपनी मजबूत इरादों से सब जगह विजयी होंगे l इस सप्ताह आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे। इस सप्ताह निजी संबंधों की तरफ ध्यान ज्यादा रहेगा l बीवी या प्रेमिका से संबंध और अच्छी स्थिति में बने रहेंगे। छोटी-मोटी बीमारिया से शरीर तकलीफ में रहेगा l कार्य में सफलता का योग है l संतान की ओर से अच्छे समाचार मिलेंगे। दिन उत्साहवर्धक एवं मनोरंजनमयी रहेगा। कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं। यह सप्ताह काफी जोश और उत्साहित नजर आयेगे और सजने सवरने में आपकी रूचि ज्यादा रहेगी। आपके लिए यह सप्ताह अच्छा है। किसी से मिलने टाइम दिया है तो टाइम पर पहुचने का प्रयास करे। आप जीवन साथी को भी कोई गिफ्ट दे सकते है।
यह सप्ताह आपके लिए 73% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरूवार और तारीख : 9,10
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
इस हफ्ते जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।