breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराशिफललाइफस्टाइल

साप्ताहिक राशिफल 14 से 21 जनवरी-जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह

Weekly Horoscope 14th to 20th January 2024 - आपका प्रतिरक्षा-तंत्र इस समय कमज़ोर है, ज़रूरी हो तो बीमार होने से पहले ही आवश्यक दवा लें।

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 14th-to-20th-January-2024 SaptahikRashifal

14 से 20 जनवरी साप्ताहिक राशिफल – weekly horoscope 

साप्ताहिक राशिफल 14 से 21 जनवरी-जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह

मेष :  चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ 

यह सप्ताह रोमांचक सप्ताह  है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। आपको अचानक कही से कुछ प्राप्त होगा l सास-बहू के बीच कलह के आसार है l कोर्ट केस, कचहरी आदि की जोखिमों से निजात पाने वाला सप्ताह है l आप इस सप्ताह में जितने भी लेन-देन के मामले है उन्हें निपटाने का प्रयास करें फैसला आपके हक़ में होगा l शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय।’ का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण’) हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)

यह सप्ताह आपके लिए 70% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार  और तारीख  : 15, 17

वृषभ : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो 

इस सप्ताह आपको सुबह जल्दी उठकर कुछ समय योग और ध्यान करना चाहिए। योग से शरीर स्वस्थ रहता है और ध्यान से मानसिक शक्ति मिलती है। ध्यान से तनाव और क्रोध दूर रहता है, शांति बनी रहती है। शांत मन से किए गए काम में सफलता मिलने की संभावना काफी अधिक रहती है। यही योग आपके सारे योग मिला देगा l आपके सारे बिगड़े काम बना देगा l सप्ताह में मानसिक तनाव बढ़ेगा l गाय एक चलता फिरता मंदिर है । हमारे सनातन धर्म में तैंतीस कोटि देवी देवता है l आपको गाय माता को गुड खिलाने से लाभ होगा l हम रोजाना तैंतीस कोटि देवी देवताओं के मंदिर जा कर उनके दर्शन नहीं कर सकते पर गौ माता के दर्शन से सभी देवी देवताओं के दर्शन हो जाते हैं । इस सप्ताह घर परिवार आपको यश दिलाएंगे, अपने क्रोध पर काबू रखें l कुल मिलकर यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला रहेगा l 

यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख  : 17,19

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 14th-to-20th-January-2024 SaptahikRashifal

मिथुन : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

आपका प्रतिरक्षा-तंत्र इस समय कमज़ोर है, ज़रूरी हो तो बीमार होने से पहले ही आवश्यक दवा लें। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। कहते है घर के बड़ो के आशीर्वाद के बीना कुछ भी संभव नहीं l हम जो कुछ भी करते है उनके साथ से वो काम और आसान हो जाता है l आपके लिए यह सप्ताह कुछ ऐसा ही है l बड़ो से परमर्श लिए बिना कोई भी काम न करें l अगर कोई कोर्ट कचहरी का केस है तो बिना बड़े या जानकारी के आगे न बड़े l इससे मामला उलझ सकता है l आपके लिए यह सप्ताह मिला-जुला हैl अगर आप नौकरी के क्षेत्र में है तो व्यर्थ ही किसी से पंगा न ले l  सयंम ही आपके जीवन का मूल मंत्र है l बस जरा सी सावधानी से  सफलता आपके कदम चूमेंगी l आपके सारे विवाद इस सप्ताह समाप्त हो सकते है इस उपाय से आप अपने जीवन को और अच्छा बना सकते है l

यह सप्ताह आपके लिए 71% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख  : 15,16

कर्क : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो 

यह  सप्ताह आपके जरूरी कामकाज पूरे होने का कारण बनेगा। शादी के भी ऑफर मिल सकते हैं। कामयाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते ,पर कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे हो जाते हैं l यह सप्ताह नौकरी में आपकी पदोन्नति को लेकर आयेंगा। आप अपने कार्यों पर जो मेहनत करते है समय पर जो काम आप पूरा करते है उसीका नतीजा है की आपके लिए सफलता का द्वार खुला है l कहते है न जैसी करनी वैसी भरनी l यह कहावत कर्क राशि वाले जातको के लिए एकदम सही है l कुछ छोटे-मोटे विवादों को छोड़ दे तो आपके लिए यह सप्ताह अच्छा ही होगा l कही न कही आप की जो चिंताएं है वो आपकी सेहत पर इसका असर डालेंगी और आप थोडा बीमार भी हो सकते है l खाने में थोड़ी सतर्कता बरतें l बाहर के खानो से थोड़ा सा परहेज करें l आपकी जिंदगी के लिए एक नई सौगात लेकर आयेंगा यह सप्ताह l पत्नी व बच्चो से संबंध सामान्य रहेंगे l

यह सप्ताह आपके लिए 66%शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख  : 20

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 14th-to-20th-January-2024 SaptahikRashifal

सिंह : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे 

लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन इस सप्ताह सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी। सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी।  यह सप्ताह सिंह राशि के जातकों के लिए काफी लाभदायक है l नौकरी हो या व्यवसाय या किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सफलता आपके कदम चूमेंगी l अगर विघ्न आयें तो माँ शक्ति का ध्यान करें सारे कष्ट दूर हो जायेंगे l आप के लिए यह सप्ताह विशेष फल दायक है l आपके मजबूत इरादें आपका काम आसान करेंगे l अगर कोई काम अटका है तो भगवान गणेशजी का नाम ले उसे पूरा करने में जुट जाएँ आपका काम आसान हो जायेंगा और सफलता भी मिलेंगी l थोड़ी सी तकलीफों पर अगर ध्यान न दे तो यह सप्ताह आपके लिए शुभ होगाl 

यह सप्ताह आपके लि 67% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख  : 16,18

कन्या : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो   

आपके भविष्य का हर पल आप लिखते है l आप अपने भविष्य के कर्ता-धर्ता है, कोई और आपका भविष्य तय नहीं कर सकता, वो कहते है न की जैसी चाह वैसी राह ..! इस सप्ताह आर्थिक रूप से सप्ताह लाभदायक रहने पर भी मन किसी गुप्त चिंता के कारण व्याकुल रहेगा। सप्ताह के आरंभ में किसी स्वयं जन से आनंददायक समाचार मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर सप्ताह लंबे समय तक लाभ देने वाले सौदे हाथ लग सकते है। सोमवार और गुरुवार इन दो दिनों में आपका सब अच्छा होगा l मतलब की आप इन दो दिनों में कुछ भी करें आपके लिए शुभ होगा l घर परिवार सभी का सहयोग मिलेगा l ऑफिस में सहयोगियों से सहयोग मिलेगा l व्यवसाय में इस सप्ताह कुछ ख़ास करने को नहीं है l

यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख  : 18, 20

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 14th-to-20th-January-2024 SaptahikRashifal

तुला : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

सप्ताह के आरंभ में किसी स्वयं जन से आनंददायक समाचार मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर सप्ताह लंबे समय तक लाभ देने वाले सौदे हाथ लग सकते है। व्यवसायी वर्ग की मानसिकता जोखिम वाले कार्यो से शीघ्र पैसा बनाने की रहेगी इसमे सफल भी रहेंगे। भाई-बंधुओ का सहयोग इस सप्ताह अपेक्षाकृत कम ही रहेगा। सन्तानो की प्रगति से संतोष होगा। कहते है न जैसी करनी वैसी भरनी l यह कहावत तुला राशि वाले जातको के लिए एकदम सही है l कुछ छोटे-मोटे विवादों को छोड़ दे तो आपके लिए यह सप्ताह अच्छा ही होगा l कही न कही आप की जो चिंताएं है वो आपकी सेहत पर इसका असर डालेंगी और आप थोडा बीमार भी हो सकते है l खाने में थोड़ी सतर्कता बरतें l बाहर के खानो से थोड़ा सा परहेज करें l गुस्सा अक्ल को खा जाता है इसलिए गुस्से से दूर रहना ही अच्छा है l इस सप्ताह  सूर्य देवता को पानी से अभिषेक दे आपका सप्ताह  मंगलमय होगा l 

यह सप्ताह आपके लिए 65% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख  : 18,16,

वृश्चिक :  तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू 

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। ज़िद्दी बर्ताव से बचें और वह भी ख़ास तौर पर दोस्तों के साथ। नहीं तो आपके और आपके किसी नज़दीकी दोस्त के रिश्ते में दरार पड़ सकती है। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। इस सप्ताह  आप शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है।

यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख  : 17,19

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 14th-to-20th-January-2024 SaptahikRashifal

धनु : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे 

यह सप्ताह पिछले दिनों  से बेहतर रहेगा l परिश्रम तो इस सप्ताह भी अधिक ही रहेगा लेकिन इसका फल तुरंत मिलने से धर्य बना रहेगा। यह सप्ताह कुछ काम बेमन से भी करने पड़ेंगे लेकिन इसका फल निकट भविष्य में मंत्रियों जैसा सम्मान दिलाएगा। कार्य व्यवसाय में अन्य लोगो की अपेक्षा कम मेहनत से लाभ अर्जित कर लेंगे। महिला वर्ग नई-नई फरमाइशें करके घर का बजट बिगाड़ेंगी।  पारिवारिक संबंधो को जोड़ कर रखने का प्रयास करें।  आपकी विवेकी कार्यशैली रहने से आपसी विवादों को बढ़ने नही देंगे पैतृक संपत्ति संबंधित मामलों में जल्दबाजी करने से पहले ध्यान रहे इसके परिणाम आगे गंभीर हो सकते है। सरकारी कार्य लेदेकर करने से बचें। सेहत छोटी मोटी समस्या को छोड़ ठीक रहेगी।

यह सप्ताह आपके लिए 69% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख  : 19,15

मकर :  भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, ग

कोई झूठा आरोप लगे ऐसा दिन है इसलिए अपनी वाणी पर कंट्रोल रखे। आपके लिए यह सप्ताह  विपरीत ही रहने वाला है। शांति से काम करे और किसी के बिच बचाव में न आये। किसी की वस्तु को सँभालने का भी जिम्मा यह सप्ताह अपने ऊपर न ले मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। पिता का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे।

यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार  और तारीख  : 15,17

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 14th-to-20th-January-2024 SaptahikRashifal

कुम्भ : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आपको परिवार का पूरा साथ मिलेगा।आप काफी कुछ सोचते है करना भी चाहते है लकिन अभी तक अवसर नहीं मिला अब आपके सामने है जो भी करना चाहे पुरे आत्मविशवास के साथ करे। आपके लिए यह सप्ताह शुभ और उन्नति कारक है। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। आपका मंगल होगा l 

यह सप्ताह आपके लिए 70% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख  : 16,18

मीन : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

यह सप्ताह पिछले दिनों  से बेहतर रहेगा l परिश्रम तो इस सप्ताह भी अधिक ही रहेगा लेकिन इसका फल तुरंत मिलने से धर्य बना रहेगा। यह सप्ताह कुछ काम बेमन से भी करने पड़ेंगे लेकिन इसका फल निकट भविष्य में मंत्रियों जैसा सम्मान दिलाएगा। कार्य व्यवसाय में अन्य लोगो की अपेक्षा कम मेहनत से लाभ अर्जित कर लेंगे। महिला वर्ग नई-नई फरमाइशें करके घर का बजट बिगाड़ेंगी।  पारिवारिक संबंधो को जोड़ कर रखने का प्रयास करें।  आपकी विवेकी कार्यशैली रहने से आपसी विवादों को बढ़ने नही देंगे पैतृक संपत्ति संबंधित मामलों में जल्दबाजी करने से पहले ध्यान रहे इसके परिणाम आगे गंभीर हो सकते है। सरकारी कार्य लेदेकर करने से बचें। सेहत छोटी मोटी समस्या को छोड़ ठीक रहेगी।

यह सप्ताह आपके लिए 65% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख  : 17, 20

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 14th-to-20th-January-2024 SaptahikRashifal

(अगर किसी जातक को राशि न मालूम हो तो वो अपने नाम के पहले अक्षर से राशि जान सकता है)

(इनपुट सोशल मीडिया से)

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button