15 से 21 दिसंबर साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह
Weekly Horoscope 15th to 21st December 2024 - हर रोज़ गिरकर भी, मुक़म्मल खड़े हैं...! ऐ ज़िंदगी देख, मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं ...!!" इस सप्ताह आप अपनी मजबूत इरादों से सब जगह विजयी होंगे.
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 15th-to-21st-December-2024 SaptahikRashifal
15 से 21 दिसंबर साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह
(1) मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries) :
आपका झगाड़ालू स्वभाव आपके दुश्मनों की सूची लम्बी कर सकता है। किसी को ख़ुद पर इतना नियंत्रण न दें, कि वह आपको नाराज़ कर सके और जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े। इस सप्ताह ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ। इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आपके ज़ेहन में आएँ। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स इस सप्ताह आपसे संपर्क करेगा और इस सप्ताह को यादगार बना देगा। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।
यह सप्ताह आपके लिए 62 % शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख : 15,16
(2) वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
हर रोज़ गिरकर भी, मुक़म्मल खड़े हैं…! ऐ ज़िंदगी देख, मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं …!!” इस सप्ताह आप अपनी मजबूत इरादों से सब जगह विजयी होंगे l इस सप्ताह आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे। इस सप्ताह निजी संबंधों की तरफ ध्यान ज्यादा रहेगा l बीवी या प्रेमिका से संबंध और अच्छी स्थिति में बने रहेंगे। छोटी-मोटी बीमारिया से शरीर तकलीफ में रहेगा l कार्य में सफलता का योग है l संतान की ओर से अच्छे समाचार मिलेंगे। दिन उत्साहवर्धक एवं मनोरंजनमयी रहेगा। कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं।
यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 17,18
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 15th-to-21st-December-2024 SaptahikRashifal
(3) मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
इस सप्ताह कम से कम तीन दिन घर से निकलने से पहले दही-शक्कर खाकर निकले। इसे शुभ संकेत माना गया है l इसके प्रभाव से कार्यों में सफलता मिलती है और मन प्रसन्न रहता है। इस सप्ताह आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।’ (ब्रह्म पुराण’) और आपके लिए यह शनिवार विशेष कृपा लेकर आया है l आने वाले शनिवार को खुशियों की बौछार होगी l
यह सप्ताह आपके लिए 67 % शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख : 20,21
(4) कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
यह सप्ताह पिछले दिनों से बेहतर रहेगा l परिश्रम तो इस सप्ताह भी अधिक ही रहेगा लेकिन इसका फल तुरंत मिलने से धर्य बना रहेगा।जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है , “बिता हुआ सुख” असफल होना बुरा है ..लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है l घर में आये मेहमानों को भी आदर सत्कार दे। यह सप्ताह कुटुंब के लिए कुछ करने का है शुभ है और धनदायक भी है। महिला वर्ग नई-नई फरमाइशें करके घर का बजट बिगाड़ेंगी। पारिवारिक संबंधो को जोड़ कर रखने का प्रयास करें। व्यवसायी वर्ग की मानसिकता जोखिम वाले कार्यो से शीघ्र पैसा बनाने की रहेगी इसमे सफल भी रहेंगे। भाई-बंधुओ का सहयोग इस सप्ताह अपेक्षाकृत कम ही रहेगा। सन्तानो की प्रगति से संतोष होगा।
यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 18,21
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 15th-to-21st-December-2024 SaptahikRashifal
(5) सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
हमारा व्यवहार कई बार हमारे ज्ञान से अधिक अच्छा साबित होता है। क्योंकि जीवन में जब विषम परिस्थितियां आती हैं, तब ज्ञान हार सकता है, किन्तु व्यवहार से हमेशा जीत होने की संभावना रहती है। यह सप्ताह मिश्रित फलदायी रहेगा। आर्थिक रूप से सप्ताह लाभदायक रहने पर भी मन किसी गुप्त चिंता के कारण व्याकुल रहेगा। सप्ताह के आरंभ में किसी स्वयं जन से आनंददायक समाचार मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर सप्ताह लंबे समय तक लाभ देने वाले सौदे हाथ लग सकते है। व्यवसायी वर्ग की मानसिकता जोखिम वाले कार्यो से शीघ्र पैसा बनाने की रहेगी इसमे सफल भी रहेंगे। भाई-बंधुओ का सहयोग इस सप्ताह अपेक्षाकृत कम ही रहेगा। सन्तानो की प्रगति से संतोष होगा। सरकारी कार्यो में धन खर्च होगा लेकिन कुछ लाभ नही मिलेगा। महिलाओं को छोड़ घर के अन्य सदस्य आपसे ईर्ष्यालु व्यवहार रखेंगे। मित्र मंडली में खर्च करने पर खुशामद होगी। रात्रि में किसी से कलह होगी सावधान रहें
कुल मिलकर यह सप्ताह आपके लिए 69% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 16,19
(6) कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
यह सप्ताह कुछ नया करने का मन करेगा पर राह थोड़ी मुश्किल होगी l आपकी जिंदगी बदलने वाली है l थोड़े छोटे ही सही पर इस सप्ताह ख़ुशी के लम्हे आपको राहत देंगे l आपकी मुश्किलों का अंत नजदीक है l घर परिवार में छोटे मोटे वाद विवाद होंगे l आप अगर कही नौकरी कर रहे है तो संभले इस सप्ताह आपके खिलाफ साजिश हो सकती है l व्यवसाय में मिला जुला रुख होगा l अपने व्यस्त कामकाज के कारण यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा परेशानी वाला होगा पर अच्छी बात यह है की आप के लिए सप्ताह के अंत तक सारी परेशानियों के अंत के साथ-साथ आपको धन व पदोन्नति की संभावना प्रबल हैl
यह सप्ताह आपके लिए 63% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 17,19
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 15th-to-21st-December-2024 SaptahikRashifal
(7) तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
इस सप्ताह आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। ज़िद्दी बर्ताव से बचें और वह भी ख़ास तौर पर दोस्तों के साथ। यह सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा। अगर परिवार में आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे l सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख कराक होंगी l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है l माँ दुर्गे का नाम ले आप अपना व्यवसाय या कोई भी नया काम कर सकते है l आपका मंगल होगा l
यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 16,18
(8) वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। अपने प्रिय के साथ इस सप्ताह अच्छी तरह बर्ताव करें। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी इस सप्ताह आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।
यह सप्ताह आपके लिए 64% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख : 19,21
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 15th-to-21st-December-2024 SaptahikRashifal
(9) धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
इस सप्ताह आपको सुबह जल्दी उठकर कुछ समय योग और ध्यान करना चाहिए। योग से शरीर स्वस्थ रहता है और ध्यान से मानसिक शक्ति मिलती है। ध्यान से तनाव और क्रोध दूर रहता है, शांति बनी रहती है। शांत मन से किए गए काम में सफलता मिलने की संभावना काफी अधिक रहती है। यही योग आपके सारे योग मिला देगा l आपके सारे बिगड़े काम बना देगा l सप्ताह में मानसिक तनाव बढ़ेगा l गाय एक चलता फिरता मंदिर है । हमारे सनातन धर्म में तैंतीस कोटि देवी देवता है l आपको गाय माता को गुड खिलाने से लाभ होगा l हम रोजाना तैंतीस कोटि देवी देवताओं के मंदिर जा कर उनके दर्शन नहीं कर सकते पर गौ माता के दर्शन से सभी देवी देवताओं के दर्शन हो जाते हैं । इस सप्ताह घर परिवार आपको यश दिलाएंगे, अपने क्रोध पर काबू रखें l कुल मिलकर यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला रहेगा l
यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख : 15,18
(10) मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
इस सप्ताह आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। इस सप्ताह आर्थिक परेशानियों के चलते आपको आलोचना और वादविवाद का सामना करना पड़ सकता है- ऐसे लोगों से “न” कहने के लिए तैयार रहें, जो आपसे ज़रूरत से ज़्यादा उम्मीदें लगाए हों। इस सप्ताह परेशानियां आपके आँगन में खेलेगी l शांति से उनका सामना करें l घर परिवार का साथ मिलेगा l इस सप्ताह अवसाद या तनाव मन की शान्ति को नष्ट कर सकता है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे।
यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 17,18
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 15th-to-21st-December-2024 SaptahikRashifal
(11) कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
इस सप्ताह आपको मिला-जुला व्यवहार लोगों से देखने को मिलेगा l घर-परिवार से आपको सहयोग मिलेगा l पर कुछ दूर के रिश्तेदार आपके कामों में अड़चन पैदा कर सकते है l अपने घर वालों के अलावा किसी पर भरोसा न करेंl आपके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखेंl क्यों की स्वस्थ रहना ही जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका है l किसी अपने से दुःख और सुख दोनों ख़बरें मिल सकती है l आपके लीये विशेष यह है की आप अपने जिंदगी को किस तरफ लेकर जाना चाहते है l आपका नजरिया आपका अगला कदम ही आपके भविष्य का फैसला करेगा l अपने कदम को उठाने से पहले दस बार सोचिएं और एक बार सोच लिया तो पीछे मत हटियें l
यह सप्ताह आपके लिए 64% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार व तारीख : 16,19
(12) मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
इस सप्ताह भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी यह सप्ताह आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। आपके लिए यह सप्ताह अच्छा है। किसी से मिलने टाइम दिया है तो टाइम पर पहुचने का प्रयास करे। आप जीवन साथी को भी कोई गिफ्ट दे सकते है।
यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार तारीख : 16,18
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 15th-to-21st-December-2024 SaptahikRashifal
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
इस हफ्ते जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
(इनपुट सोशल मीडिया से)