Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 25th-to-31st-october-2020 SaptahikRashifal
25 से 31अक्टूबर 2020 साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह
(1) मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries)
यह सप्ताह आपके लिए चौकाने वाला होगा l आपके खुशियों की नई सौगात लेकर आयेगा l कोर्ट कचहरी आदि जगहों से शुभ समाचार मिलने की आशा है l सभी लंबित काम इस सप्ताह आसानी से पूरे हो जायेंगे l विदेशो में रहने वाले जातकों के लिए यह सप्ताह खुशियां और सफलता से भरा होगा l यह सप्ताह आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे। इस सप्ताह निजी संबंधों की तरफ ध्यान ज्यादा रहेगा l बीवी या प्रेमिका से संबंध और अच्छी स्थिति में बने रहेंगे। छोटी-मोटी बीमारिया से शरीर तकलीफ में रहेगा l इस सप्ताह स्पोर्ट्स मेन के लिए अच्छा है नौकरी या परीक्षा में सकारात्मक प्रभाव मिलेंगे सप्ताह के अंत में खुशियां आप पर मेहरबान होंगी।
यह सप्ताह आपके लिए 61% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 26,27
(2) वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
यह सप्ताह वृषभ राशि के जातकों के लिए काफी लाभदायक है l नौकरी हो या व्यवसाय या किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सफलता आपके कदम चूमेंगी l अगर विघ्न आयें तो माँ शक्ति का ध्यान करें सारे कष्ट दूर हो जायेंगे l आप के लिए यह सप्ताह विशेष फल दायक है l आपके मजबूत इरादें आपका काम आसान करेंगे l अगर कोई काम अटका है तो भगवान गणेशजी का नाम ले उसे पूरा करने में जुट जाएँ आपका काम आसान हो जायेंगा और सफलता भी मिलेंगी l थोड़ी सी तकलीफों पर अगर ध्यान न दे तो यह सप्ताह आपके लिए शुभ होगाl
यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार तारीख, 28,29
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 25th-to-31st-october-2020 SaptahikRashifal
(3) मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
यह सप्ताह आपके लिए काफी संकट भरा हो सकता है l कोई भी नया काम बिना बड़ो की सलाह के न करें l कुछ समय से आपका समय अच्छा नहीं चल रहा है l बस इस सप्ताह आप अपने आप को संभाल लें l उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। सम्मान बढ़ेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार में नवीन योजनाओं का शुभारंभ होगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी l आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा। रोमांस में बाधा आ सकती है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड ज़्यादा अच्छा नहीं है कामकाज के दबाव से ख़ुद को शान्त करने के लिए हो सकता है कि आपको पर्याप्त समय न मिले।
यह सप्ताह आपके लिए 63% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 26,31
(4) कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आप के लिए यह सप्ताह विशेष फल दायक है l आपके मजबूत इरादें आपका काम आसान करेंगे l अगर कोई काम अटका है तो भगवान गणेशजी का नाम ले उसे पूरा करने में जुट जाएँ आपका काम आसान हो जायेंगा और सफलता भी मिलेंगी l प्रयास सफल रहेंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। धन एवं यश मिलने की संभावना रहेगी। अपना हुक़्म चलाने का या ऐसा काम करने का नहीं है, जो परेशानियाँ खड़ी कर सकता है। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है।
यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 27,30
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 25th-to-31st-october-2020 SaptahikRashifal
(5) सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
इस सप्ताहभर आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे l आपको अपनी असली क्षमताओं को पहचानने की ज़रूरत है, क्योंकि आपमें क्षमता की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी। मामा पक्ष से मदद मिल सकती है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा।कार्य में सफलता और प्रतिस्पर्धियों पर विजय मिलने से आपके मन में प्रसन्नता छाई रहेगी, ऐसा गणेशजी कहते हैं।
कुल मिलकर यह सप्ताह आपके लिए 69% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख : 31
(6) कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
इस सप्ताह कुछ नए दोस्त आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। आर्थिक तौर पर सुधार तय है।पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करियर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना।कुल मिलाकर फ़ायदेमंद वाला सप्ताह है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है।
यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी।
यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख : 26,31
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 25th-to-31st-october-2020 SaptahikRashifal
(7) तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। ज़िद्दी बर्ताव से बचें और वह भी ख़ास तौर पर दोस्तों के साथ। यह सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा। अगर परिवार में आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे l सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख कराक होंगी l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है l माँ दुर्गे का नाम ले आप अपना व्यवसाय या कोई भी नया काम कर सकते है l
यह सप्ताह आपके लिए 61% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार-शनिवार और तारीख : 30,31
(8) वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख करक होंगी l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है l बड़ो से परमर्श लिए बिना कोई भी काम न करें l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l अचानक धन का लाभ भी होगा l कुछ दूर सगे संबधियों के यहाँ आना जाना भी हो सकता है l अपने काम में ज्यादा व्यस्त होने से आप अपने परिवार को ज्यादा वक्त नहीं दे पायेंगे l सप्ताह के दूसरे भाग में पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। सेहत अच्छी रहेंगी
यह सप्ताह आपके लिए 66%शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 28,29
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 25th-to-31st-october-2020 SaptahikRashifal
(9) धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
इस सप्ताह आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप बुधवार का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। विवाद को बढ़ावा न दें। क्लेश होगा। पुराना रोग उभर सकता है। दौड़धूप अधिक होगी। आपके द्वारा लिए गए निर्णय लाभप्रद रहेंगे। लाभ कम होगा। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन सोमवार है, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।
यह सप्ताह आपके लिए 62%शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 28,30
(10) मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। यह सप्ताह मकर राशि के जातकों के लिए काफी लाभदायक है l नौकरी हो या व्यवसाय या किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सफलता आपके कदम चूमेंगी l अगर विघ्न आयें तो माँ शक्ति का ध्यान करें सारे कष्ट दूर हो जायेंगे l आप के लिए यह सप्ताह विशेष फल दायक है l आपके मजबूत इरादें आपका काम आसान करेंगे l सप्ताह के मध्य में थोड़ी रुकावटें आ सकती है पर अंत में सभी कार्य पूर्ण हो जायेंगे l बुधवार के दिन आप सुबह सवेरे हरा वस्त्र पहन कर किसी भी नए काम को करेंगे तो आपको अवश्य सफलता मिलेंगी l आपका सप्ताह मंगलमय हो l
यह सप्ताह आपके लिए 62%शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 27,28
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 25th-to-31st-october-2020 SaptahikRashifal
(11) कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
कुम्भ जातकों के लिए यह सप्ताह खुशियों की सौगात लेकर आया है l चाहे व जीविका चलाने के लिए जो आप काम कर रहे हो,या फिर घर-परिवार l सब तरफ आपके नाम का डंका बजेगा l सब तरफ आपकी ही तारीफ़ होगी l पर घमंड न करें l यही घमंड आपके सारे किये कराये पर पाने फेर सकता है l अपने नाम को और अधिक सार्थक व अच्छा करना है तो अपने आप पर,अपने क्रोध पर कंट्रोल करें यह आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा होगा l इस सप्ताह आप उन्नति करेंगे l आपका रुतबा और शोहरत दोनों बढेगी l आपके पास धन की भी कमी नहीं रहेगीl इस सप्ताह आप पर जो थोड़ी बहुत मुसीबत भी आ सकती है उसे दूर करने का सरल उपाय l
इस सप्ताह घर परिवार आपको यश दिलाएं
यह सप्ताह आपके लिए 64%शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार व मंगलवार और तारीख : 26,27,28
(12) मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। इस राशि के जातको के लिए समय अनुकूल नहीं चल रहा है l काल-सर्प जैसे दोष होने की वजह से इन-राशि वाले जातकों पर संकट के बादल मंडराते रहेंगे l पर घबराने की बात नहीं है l सारे कष्टों का उपाय होता है l प्रॉब्लम बिना सलूशन के नहीं आती l यह सप्ताह आर्थिक मौर्चें से लेकर पारिवारिक कलह वाद-विवाद आदि का कारण बनेगा l आप समझ ही नहीं पायेंगे के आप के साथ हो क्या रहा है l थोड़ा सा कष्ट होगा l पर इन उपाय से आप के सारे कष्ट दूर या कम हो जायेंगे l
यह सप्ताह आपके लिए 65% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार तारीख : 30,31
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 25th-to-31st-october-2020 SaptahikRashifal
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
इस हफ्ते जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
(इनपुट सोशल मीडिया से)