28 नवंबर से 4 दिसंबर साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह
साप्ताहिक राशिफल 28 नवंबर से 4 दिसंबर 2021 : इस सप्ताह अपने मन की बातें आप बहुत अच्छे से जाहिर कर सकते हैं। इस सप्ताह आपके लिए दिन भी ठीक है। इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी। संतान से कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है।
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 28th-november-to-4th-december-2021 SaptahikRashifal
28 नवंबर से 4 दिसंबर 2021 साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries)
इस सप्ताह अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें। पैसों की समस्या दोस्तों की मदद से खत्म हो जाएगी। किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी। मामा पक्ष से मदद मिल सकती है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। परिस्थितयां आपके पक्ष में रहने से लाभ के कई अवसर मिलेंगे। व्यवसाय में वृद्धि होने से आय बढ़ेगी नविन स्त्रोत्रों से भी धन लाभ होगा निवेश के लिए दिन अत्यन्त शुभ है। आर्थिक प्रयोजन पूर्ण होने से सुख के साधनो में वृद्धि करेंगे इन पर खर्च भी अधिक रहेगा। सामाजिक अथवा धार्मिक आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे सामाजिक मेलजोल बढेगा मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मध्यान बाद विरोधियो से थोड़ा संभल कर चलें आपका हंसना भी किसी के दिल को अखरेगा परिवारिक वातावरण में स्वार्थ सिद्धि अधिक रहेगी परिजन कामना पूर्ति के लिये मीठा व्यवहार करेंगे अन्यथा नाराज होंगे। पर्यटन अथवा तीर्थ यात्रा की योजना बनाएंगे। सेहत छूट पुट बातो को छोड़ ठीक रहेगी।
यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 30,2
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
इस सप्ताह अपने मन की बातें आप बहुत अच्छे से जाहिर कर सकते हैं। इस सप्ताह आपके लिए दिन भी ठीक है। इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी। संतान से कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है। रोमांस के लिए अच्छा सप्ताह है। आपको सुख शांति प्रदान करेगा। इस सप्ताह के आरम्भ में खालीपन अनुभव करेंगे। समय व्यतीत करने के लिए मनोरंजन के साधन तलाशेंगे इसमें मित्रो का सहयोग मिलेगा। परंतु सप्ताह मध्यान के बाद कार्यो में व्यस्तता रहने से मनोरंजन के कार्यक्रम रद्द करने पड़ेंगे। कुछ दिनों से चल रही खींच तान कम होने से राहत अनुभव होगी। कार्य क्षेत्र पर केवल धन लाभ पाने के उद्देश्य से कार्य ना करे व्यवहार में कुशलता एवं मिठास रखने से अप्राप्त लक्ष्मी भी प्राप्त कर सकते है।
यह सप्ताह आपके लिए 69% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख : 29,3
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 28th-november-to-4th-december-2021 SaptahikRashifal
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
इस सप्ताह किसी खास काम के लिए कुछ लोग आपसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी भूमिका प्रबंधन से जुड़ी हुई है, तो आपके लिए यह सप्ताह अच्छा हो सकता है। पुरानी बातें और यादों में आप समय बीता सकते हैं।ध्यम लाभदायक रहेगा। परिश्रम की अधिकता रहने से थकान अनुभव करेंगे। सरकारी कार्यो में भाग-दौड़ के बाद सफलता मिल ही जायेगी। व्यापारिक गतिविधियों की व्यस्तता के चलते परिवार की अनदेखी करनी पड़ेगी। कार्यो में थोड़े परिश्रम से अधिक सफलता पा लेंगे। आत्मविश्वाश कल की तुलना में बढ़ा हुआ रहेगा। परंतु आपको कोई ना कोई कमी भी अनुभव होगी। बड़बोले पन के कारण मुसीबत में फस सकते है सतर्क रहें। इस सप्ताह मध्यान के बाद स्थिति में सुधार आने से आर्थिक आयोजन कर पाएंगे धन का आगमन होने से थकान भूल जाएंगे।
यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 1,4
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
कहते है क्रोध सभी गुणों को हर लेता है और लोगो के सामने आपके छुपे हुए अवगुण आ जाते है l इसलिए आज क्रोध आने की बहुत ही ज्यादा संभावना है l गणेश जी की सेवा करने से मन प्रफुल्लित और आनंदमय रहेगा l इस सप्ताह छोटी-छोटी बातो में उलझने की बजाये कुछ कर गुजरने का है l आपकी इन्ही हरकतों की वजह से आप सफलाता के पास होते हुए भी सफल नहीं हो पा रहे है l अगर सफल होना है तो व्यर्थ के झगड़ों से बचें और अपना सारा ध्यान अपनी मेहनत पर दे फिर देखे किस तरह आप प्रगति करतें है l
यह सप्ताह आपके लिए 64% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 30,3
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 28th-november-to-4th-december-2021 SaptahikRashifal
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
सोमवार से बुधवार तक आपके लिए सही समय लेकर आया है l यह तीन दिन आपके जीवन में एक बड़ा बदलाव लेकर आयेंगे l आपकी कोई दिली ख्वाइश जल्द पूरी होने वाली है l अपने प्रियतम के साथ बिताया हुआ हर पल आपके लिए एक नयी ऊर्जा लेकर आयेगा l माँ-बाप या पुत्र-पुत्री के साथ संबंध में थोड़ी खटास आ सकती है l जिंदगी एक गाडी की तरह है दोनों पहियों का मजबूत होना जरुरी है l आपके हर काम का आप पर और आपके परिवार पर असर होगा l कूल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए अच्छा है l आपका मंगल हो l
यह सप्ताह आपके लिए 65% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख : 4,4
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
हमारा व्यवहार कई बार हमारे ज्ञान से अधिक अच्छा साबित होता है। क्योंकि जीवन में जब विषम परिस्थितियां आती हैं, तब ज्ञान हार सकता है, किन्तु व्यवहार से हमेशा जीत होने की संभावना रहती है। यह सप्ताह मिश्रित फलदायी रहेगा। आर्थिक रूप से सप्ताह लाभदायक रहने पर भी मन किसी गुप्त चिंता के कारण व्याकुल रहेगा। सप्ताह के आरंभ में किसी स्वयं जन से आनंददायक समाचार मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर सप्ताह लंबे समय तक लाभ देने वाले सौदे हाथ लग सकते है। व्यवसायी वर्ग की मानसिकता जोखिम वाले कार्यो से शीघ्र पैसा बनाने की रहेगी इसमे सफल भी रहेंगे। भाई-बंधुओ का सहयोग इस सप्ताह अपेक्षाकृत कम ही रहेगा। सन्तानो की प्रगति से संतोष होगा। सरकारी कार्यो में धन खर्च होगा लेकिन कुछ लाभ नही मिलेगा। महिलाओं को छोड़ घर के अन्य सदस्य आपसे ईर्ष्यालु व्यवहार रखेंगे। मित्र मंडली में खर्च करने पर खुशामद होगी। रात्रि में किसी से कलह होगी सावधान रहें
यह सप्ताह आपके लिए 61% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख : 3,4
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 28th-november-to-4th-december-2021 SaptahikRashifal
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
जिन्दगी को हमेशा मुस्कुराकर गुजारो, क्योंकि….. आप नही जानते की यह कितनी बाकी है..! यह सप्ताह पिछले दिनों से बेहतर रहेगा l परिश्रम तो इस सप्ताह भी अधिक ही रहेगा लेकिन इसका फल तुरंत मिलने से धर्य बना रहेगा। यह सप्ताह कुछ काम बेमन से भी करने पड़ेंगे लेकिन इसका फल निकट भविष्य में मंत्रियों जैसा सम्मान दिलाएगा। कार्य व्यवसाय में अन्य लोगो की अपेक्षा कम मेहनत से लाभ अर्जित कर लेंगे। महिला वर्ग नई-नई फरमाइशें करके घर का बजट बिगाड़ेंगी। पारिवारिक संबंधो को जोड़ कर रखने का प्रयास करें। आपकी विवेकी कार्यशैली रहने से आपसी विवादों को बढ़ने नही देंगे पैतृक संपत्ति संबंधित मामलों में जल्दबाजी करने से पहले ध्यान रहे इसके परिणाम आगे गंभीर हो सकते है। सरकारी कार्य लेदेकर करने से बचें। सेहत छोटी मोटी समस्या को छोड़ ठीक रहेगी।
यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 2,4
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
पिछले कुछ सप्ताह में जो मानसिक और शारीरिक परेशानिया हुई थी उनसे छुटकारा पाने का समय है l इस सप्ताह आपकी परेशानियों का अंत होगा l निवेश और खरीददारी के अवसर इस सप्ताह आपको मिल सकते हैं। संबंधों में भी सुधार होता रहेगा। आराम करने का मौका मिल सकता है। यह सप्ताह पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा। शारीरिक स्फूर्ति रहने से कार्यो में उत्साह रहेगा। रुके हुए कार्य थोड़े से प्रयास से पूर्ण होंगे। यह सप्ताह बनाई नई योजनाएं संध्या के समय अधिक फलीभूत होंगी। सामाजिक कारणों के लिए भी समय निकालना पड़ेगा। सरकारी कार्य करना ठीक रहेगा निश्चित सफलता मिलेगी।
यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख : 3,4
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 28th-november-to-4th-december-2021 SaptahikRashifal
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
इस सप्ताह अपने घर-परिवार की परेशानियों पर ध्यान देना होगा। परिवार के लोग मनोरंजन का कोई कार्यक्रम बना सकते हैं। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। सप्ताह आपके पक्ष में रहेगा। प्रतिस्पर्धियों पर आसानी से विजय पा लेंगे। सप्ताह कार्य क्षेत्र पर अनुकूलता से भरा रहेगा पूर्व में किये परिश्रम का फल मिलने लगेगा। सभी कार्यो में आपके लिये प्रवेश द्वार खुले नजर आएंगे। वरिष्ठ जनों से सरलता से अपनी बात मनवा लेंगे। अपने विचार खुल कर प्रकट करने में सफल रहेंगे अधिकारी वर्ग आप पर भरोसा दिखाएँगे। व्यावसायिक कारणों से यात्रा भी करनी पड़ सकती है जो की लाभदायक रहेगी। सरकारी कार्यो को मध्यान से पहले करे अन्यथा विलम्ब हो सकता है। स्त्री वर्ग से लाभ होगा साथ-साथ माथा पच्ची भी करनी पड़ेगी। गृहस्थ सुख का आनंद अधिक व्यस्तता के चलते कम ही ले पाएंगे। सेहत भी आज उत्तम रहेगी। संगीत अभिनय में रूचि बढ़ेगी।
यह सप्ताह आपके लिए 60% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 30,2
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
इस सप्ताह अपनी सोच और विचार में कुछ अच्छे बदलाव करने की कोशिश करेंगे। कुल मिलाकर आपके लिए सप्ताह अच्छा है। आपको धन लाभ और फायदा हो सकता है। पैसों की स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन अपने निवेश पर ध्यान दें।स्वास्थ्य नरम रहने से शारीरिक क्षमता कम रहेगी। कार्यो का बोझ बढ़ने से काफी परेशानी अनुभव करेंगे फिर भी आपको व्यर्थ की दौड़-धुप करनी पड़ेगी। कार्य क्षेत्र पर किया परिश्रम बेकार जाएगा l प्रतिस्पर्धी आपको प्रलोभन में डालेंगे हानि ना हो जाए इसका भी विशेष ध्यान रखें। अव्यवस्था को सुधारने मे सप्ताह का अधिकांश समय ख़राब होगा। लाभ और खर्च बराबर रहेंगे। परिवार में संपत्ति सम्बंधित विवाद बन सकता है जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें अन्यथा धन एवं सम्मान दोनों की हानि हो सकती है।व्यवसाय की खीज घर मे उतारने से मतभेद ज्यादा गहरायेंगे। नए कार्यो की शुरुरात अथवा निवेश से इस सप्ताह दूर रहें। 2 जनवरी के बाद से स्थिति सुधरने लगेगी।
यह सप्ताह आपके लिए 62% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 30,3
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 28th-november-to-4th-december-2021 SaptahikRashifal
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
इस सप्ताह आपके जरूरी कामकाज पूरे हो जाएंगे। शादी के भी ऑफर मिल सकते हैं। सोचे हुए कुछ काम पूरे हो सकते हैं। व्हीकल खरीदने का मूड बना सकते हैं। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी इस सप्ताह यह साबित कर सकता है। आर्थिक प्रयोजन सरलता से बनेंगे। आप भागीदारी के कार्यो पर भी विचार करेंगे। परिस्थितियां बदलने के कारण महत्त्वपूर्ण कार्य पहले ही निपटा लें। इसके बाद बनते कार्यो में व्यवधान आने लगेगा। मन दुविधा में फंसने के कारण निर्णय क्षमता गवां देंगे। मेहनत का सार्थक फल नहीं मिलने से निराशा होगी। कोई भी अनैतिक कार्य करने से पहले परिणाम ध्यान में रखें। धार्मिक अथवा ऐतिहासिक पर्यटन की इच्छा व्यस्तता के चलते निरस्त करनी पड़ सकती है। गृहस्थ जीवन में भावनात्मक सम्बन्ध बनेंगे।
यह सप्ताह आपके लिए 62% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख : 4,4
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
यह सप्ताह नए साल की तरह आपके जीवन में नई खुशियाँ लेकर आयेगा l इस हफ्ते आप पर खुशियाँ मेहरबान होगी l कहते है न हाथ कंगन को आरसी क्या और पढ़े लिखें को फ़ारसी क्या l उसी तरह आप जैसे समझदार इंसान को समझाने की जरूरत नहीं है l व्यर्थ के झगड़ें में न पड़े l कहते है एक रास्ते पर कूड़ा है और एक राह पर फुल अब किस रास्ते से जाना है यह तो आप तय करेंगे l इस सप्ताह का बुधवार-गुरूवार आपके लिए शुभ है l गुरूवार के दिन अपने गुरु या साईंबाबा का आशीर्वाद ले घर से निकलें l आपके सभी काम समय व आपके पक्ष में पुरें होंगे l सप्ताह का दूसरा पक्ष अच्छा है l गणेश जी की कृपा से आपका पूरा सप्ताह अच्छा होगा l ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। परिस्थितयां आपके पक्ष में रहने से लाभ के कई अवसर मिलेंगे। व्यवसाय में वृद्धि होने से आय बढ़ेगी नविन स्त्रोत्रों से भी धन लाभ होगा निवेश के लिए दिन अत्यन्त शुभ है। आर्थिक प्रयोजन पूर्ण होने से सुख के साधनो में वृद्धि करेंगे इन पर खर्च भी अधिक रहेगा।
यह सप्ताह आपके लिए 64% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख : 30,2,4
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 28th-november-to-4th-december-2021 SaptahikRashifal
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
इस हफ्ते जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
(इनपुट सोशल मीडिया से)