29 जनवरी से 4 फरवरी 2023 साप्ताहिक राशिफल
29th January to 4th February 2023 Weekly horoscope - इस सप्ताह इन राशी के जातको का समय स्वास्थ्य के हिसाब से उतना ठीक नहीं है l
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 29th January-to-4th-February-2023 SaptahikRashifal
29 जनवरी से 4 फरवरी 2023 साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries)
इस सप्ताह मेष राशी के जातको का समय स्वास्थ्य के हिसाब से उतना ठीक नहीं है l पर फिर भी सावधानी बरतकर आप अपने सप्ताह को सुरक्षित और स्वस्थ बना सकते है l इस समय आपके राशि में काफी अच्छा समय चल रहा है l पर शनि की वक्र दृष्टि के कारण कुछ काम अटक गए है l जो आगे जाकर जल्द ही पूरे हो जायेंगे l घर परिवार के साथ समय बीतेगा l किसी की मदद करेंगे l मेष राशि के जातक अपने संयम के लिए जाने जाते है l प्रायः इस राशि के जातक शांतचित होते है l उन्हें जल्द गुस्सा नहीं आता l दोस्तों अपने और अपने परिवार का ख्याल रखें l गणेश जी सबका अच्छा करेंगे l
यह सप्ताह आपके लिए 65% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख : 3,4
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आपका झगाड़ालू स्वभाव आपके अपने दुश्मनों की सूची और लम्बी कर सकता है। किसी को ख़ुद पर इतना नियंत्रण न दें, कि वह आपको नाराज़ कर सके और जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े। इस सप्ताह ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। मतलब की आप जरुरी सामान खरीद सकते है l आप घर में जरुरत से ज्यादा भी सामान इकट्ठा न करें l अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ। इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आपके ज़ेहन में आएँ। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स इस सप्ताह आपसे संपर्क करेगा और इस सप्ताह को यादगार बना देगा। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।
यह सप्ताह आपके लिए 69 % शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 1,2
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 29th January-to-4th-February-2023 SaptahikRashifal
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
भावी माताओं को सेहत को लेकर थोड़ी ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। इस सप्ताह आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।
यह सप्ताह आपके लिए 66 % शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख : 3,4
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
इस सप्ताह के पहले चार दिनों तक थोड़ी परेशानी रहेंगी l आपके लिए यह सप्ताह थोड़ा मुश्किल भरा रहेगा l घर परिवार – समाज में आपके मान सम्मान को ठेस पहुँच सकती है l शांति से काम करे और किसी के बिच बचाव में न आये। किसी की वस्तु को सँभालने का भी जिम्मा यह सप्ताह अपने ऊपर न ले l सप्ताह के पहले भाग में आपकी दिक्कतें कम होने का नाम नहीं लेगी l लोग आपकी बातों पर विश्वास कम करेंगे l गुरूवार के बाद समय में अचानक परिवर्तन आयेगा l कहते है बुरे समय में शांत रहना चाहियें l अपने आप को शांत रखें l कहते है न अंत भला तो सब भला l ठीक उसी तरह सप्ताह के अंत तक आपका समय परिवर्तन होगा और आपका मंगल होगा l
यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 31,2
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 29th January-to-4th-February-2023 SaptahikRashifal
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
इस सप्ताहभर आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे l आपको अपनी असली क्षमताओं को पहचानने की ज़रूरत है, क्योंकि आपमें क्षमता की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी। मामा पक्ष से मदद मिल सकती है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा।कार्य में सफलता और प्रतिस्पर्धियों पर विजय मिलने से आपके मन में प्रसन्नता छाई रहेगी, ऐसा गणेशजी कहते हैं।
यह सप्ताह आपके लिए 60% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 30,3
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
यह सप्ताह कुछ नया करने का मन करेगा पर राह थोड़ी मुश्किल होगी l पर यह आपके लिए अच्छा है, आपकी जिंदगी बदलने वाली है l थोड़े छोटे ही सही पर इस सप्ताह ख़ुशी के लम्हे आपको राहत देंगे l आपकी मुश्किलों का अंत नजदीक है l घर परिवार में छोटे मोटे वाद विवाद होंगे l आप अगर कही नौकरी कर रहे है तो संभले इस सप्ताह आपके खिलाफ साजिश हो सकती है l व्यवसाय में मिला जुला रुख होगा l अपने व्यस्त कामकाज के कारण यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा परेशानी वाला होगा पर अच्छी बात यह है की आप के लिए सप्ताह के अंत तक सारी परेशानियों के अंत के साथ-साथ आपको धन व पदोन्नति की संभावना प्रबल हैl
यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख : 2,3
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 29th January-to-4th-February-2023 SaptahikRashifal
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा बड़ा दिया है l नौकरी हो या व्यवसाय या किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सफलता आपके कदम चूमेंगी l घमंड न करें l यही घमंड आपके सारे किये कराये पर पाने फेर सकता है l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l अचानक धन का लाभ भी होगा l आर्थिक तौर पर सुधार तय है। ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख कराक होंगी l यह सप्ताह आपके लिए चौकाने वाला होगा l आपके खुशियों की नई सौगात लेकर आयेगा l प्रयास सफल रहेंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। धन एवं यश मिलने की संभावना रहेगी।
यह सप्ताह आपके लिए 79% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख : 29,2
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
इस सप्ताह जरा संभल कर चलें l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक नहीं है l कोरोना वायरस के कारण टालना आपकी मज़बूरी नहीं आपके लिए फायदेमंद साबित होगा l विवाद को बढ़ावा न दें। क्लेश होगा। बुधवार के दिन आप सुबह सवेरे हरा वस्त्र पहन कर किसी भी नए काम को करें l पुराना रोग उभर सकता है। दौड़धूप अधिक होगी। दौड़धूप से आपकी सेहत पर असर पड़ सकता है l रोमांस में बाधा आ सकती है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड ज़्याइ दा अच्छा नहीं है कोई भी नया काम बिना बड़ो की सलाह के न करें l कुछ समय से आपका समय अच्छा नहीं चल रहा है l इस राशि के जातको के लिए समय अनुकूल नहीं चल रहा है l थोड़ा समय भगवान के लिए भी निकाले l
यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 1,3
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 29th January-to-4th-February-2023 SaptahikRashifal
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। इस सप्ताह आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। पारिवारिक तनावों को गम्भीरता से लें, लेकिन बेकार की चिंता सिर्फ़ मानसिक दबाव में ही इज़ाफ़ा करेगी। मामले को परिवार के दूसरे सदस्यों की मदद जल्द-से-जल्द निबटाने की कोशिश करें और ख़ुद को तनाव का सामना करने के लिए तैयार रखें। आप इस सप्ताह रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो सप्ताह आपके ज़ेहन में आएँ। अगर इस सप्ताह आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह सप्ताह अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।
यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 30,1
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
“हर रोज़ गिरकर भी, मुक़म्मल खड़े हैं…! ऐ ज़िंदगी देख, मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं …!!” आप अपनी मजबूत इरादों से सब जगह विजयी होंगे l इस सप्ताह आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे। इस सप्ताह निजी संबंधों की तरफ ध्यान ज्यादा रहेगा l बीवी या प्रेमिका से संबंध और अच्छी स्थिति में बने रहेंगे। छोटी-मोटी बीमारिया से शरीर तकलीफ में रहेगा l कार्य में सफलता का योग है l संतान की ओर से अच्छे समाचार मिलेंगे। दिन उत्साहवर्धक एवं मनोरंजनमयी रहेगा। कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं।
यह सप्ताह आपके लिए 65% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 31,2
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 29th January-to-4th-February-2023 SaptahikRashifal
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
इस सप्ताह आपको मिला-जुला व्यवहार लोगों से देखने को मिलेगा l घर-परिवार से आपको सहयोग मिलेगा l पर कुछ दूर के रिश्तेदार आपके कामों में अड़चन पैदा कर सकते है l अपने घर वालों के अलावा किसी पर भरोसा न करेंl आपके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें lक्यों की स्वस्थ रहना ही जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका है l किसी अपने से दुःख और सुख दोनों ख़बरें मिल सकती है l आपके लीये विशेष यह है की आप अपने जिंदगी को किस तरफ लेकर जाना चाहते है l आपका नजरिया आपका अगला कदम ही आपके भविष्य का फैसला करेगा l अपने कदम को उठाने से पहले दस बार सोचिएं और एक बार सोच लिया तो पीछे मत हटियें l
यह सप्ताह आपके लिए 71% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख : 2,3
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
गलत सोच और गलत अंदाजा…इंसान को हर रिश्ते से ….गुमराह कर देता है। आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। कुल मिलाकर यह सप्ताह आर्थिक फ़ायदेमंद वाला सप्ताह है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। आपको अपनी योजनाओं को इस तरह से अमली जामा पहनाना चाहिए, जिससे वह दूसरों के लिए राह दिखाने का काम करे। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं।
यह सप्ताह आपके लिए 60% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख : 3,4
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 29th January-to-4th-February-2023 SaptahikRashifal
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
इस हफ्ते जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
(इनपुट सोशल मीडिया से)