3 मई राशिफल : छोटी-मोटी बीमारिया से शरीर तकलीफ में रहेगा
3 मई 2021 राशिफल : जानियें कैसा होगा आज आपका दिन-सोमवार
astrology-want-to-know-your-daily-horoscope 3rd may 2021 starsigns zodiac signs
आज का राशिफल
3 मई 2021 राशिफल : जानियें कैसा होगा आज आपका दिन – सोमवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज आप जो सोचेंगे वो आसानी से कर भी देंगे। व्यक्तिगत कामकाज में प्रगति हो सकती है। आप जो पहल करेंगे, जो नया कदम उठाएंगे, समय आने पर उसका अच्छा नतीजा भी मिल सकता है। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे।
वृषभ – ई, के ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आज अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो। सेहत के नज़ीरे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज किसी दूर के रिश्तेदार के यहा से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। रोमांस- घूमना-फिरना और पार्टी रोमांचक तो होंगे, लेकिन साथ ही थकाऊ भी रहेंगे। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है।
astrology-want-to-know-your-daily-horoscope 3rd may 2021 starsigns zodiac signs
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आज दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। खास काम या चुनौती नहीं होगी। कार्यक्षेत्र में नई योजना बन सकती है और पूरी भी होगी। लोगों के साथ कई मामलों पर बातें भी हो सकती हैं।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है। अपना पसंदीदा संगीत सुनना आपको एक चाय के प्याले से अधिक ताज़गी का अनुभव दे सकता है।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
जिंदगी में सब कुछ हम जैसा सोचते है वैसा नहीं होता l व्यापार में उतार-चढाव रहेंगा l अंत में लाभ मिलेगा l आपका व्यवहार ही आपको मान सम्मान दिलाएगा l
astrology-want-to-know-your-daily-horoscope 3rd may 2021 starsigns zodiac signs
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज सांसारिक जीवन में सुखद प्रसंग बनने से मन भी सुखी रहेगा।आज का दिन व्यापार-उद्योग के लिए और व्यावसायिकों के व्यवसाय के लिए लाभदायी है। पुत्र और पत्नी से लाभ होगा। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा ।परिवार में सुख-शांति बढ़ेगी। आपकी बुद्धि एवं तर्क से आपके कार्य में सफलता मिलने के योग हैं। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा से दूर रहें।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आपका आरोग्य के लिए आज का दिन शुभ नहीं है। मन में व्यग्रता रहेगी। मन में क्रोध और आवेश की भावना रहने से आप लोगों के साथ व्यवहार संभलकर करें। दिन उत्साहवर्धक एवं मनोरंजनमयी रहेगा। कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं। पारिवारिक संबंध मधुर एवं प्रगाढ़ होंगे।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे, लेकिन उनकी काफ़ी सारी मांगें होंगी। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है।
astrology-want-to-know-your-daily-horoscope 3rd may 2021 starsigns zodiac signs
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
बीवी या प्रेमिका से संबंध और अच्छी स्थिति में बने रहेंगे। छोटी-मोटी बीमारिया से शरीर तकलीफ में रहेगा l आपके परिवार खासकर आपकी पत्नी से मनमुटाव वाला होगा l आपके व्यवसाय या आपकी नौकरी मतलब की आपके कार्य क्षेत्र का समय उत्तम है l आप अपनी पहचान में निखार लायेंगे l
कुंभ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज के दिन आपके मजबूत इरादें आपका काम आसान करेंगे l लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l अचानक धन का लाभ भी होगा l कुछ दूर सगे संबधियों के यहाँ आना जाना भी हो सकता है l अपनी सेहत का ध्यान रखें l अनावश्यक खर्चों से बचें l
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
नौकरी हो या व्यवसाय या किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सफलता आपके कदम चूमेंगी l अगर विघ्न आयें तो माँ शक्ति का ध्यान करें सारे कष्ट दूर हो जायेंगे l परिवार के लिए यह समय सबसे उत्तम है l नौकरी में आपकी पदोन्नति को लेकर आयेंगा। आप अपने कार्यों पर जो मेहनत करते है समय पर जो काम आप पूरा करते है उसीका नतीजा है की आपके लिए सफलता का द्वार खुला है l कहते है न जैसी करनी वैसी भरनी l
astrology-want-to-know-your-daily-horoscope 3rd may 2021 starsigns zodiac signs
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।