
Daily-Horoscope-17th-April-2024-aaj-ka-rashifal
17 अप्रैल 2024 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, रविवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
विद्यार्थियों के लिए अनुकूल नहीं दिख रहा है, शिक्षा पर ध्यान दें। संतानों के विषय में आपको चिंता रह सकती है। शेयर-सट्टे में संभलकर चलिएगा। मन में खिन्नता का अनुभव करेंगे। सड़क पर बेक़ाबू हो घर से बाहर न निकलें और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें।
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आपके दिन की शुरुआत कामकाज के साथ होंगी l अगर आज आप हरी घास गणपति जी को चढ़ाएंगे तो आपका मंगल होगा l हो सकें तो हरा वस्त्र पहनें या हरा रुमाल अपने पास रखें l आपका मंगल होगा l
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है l घर परिवार के साथ समय व्यतीत होगा l आज आप पतंग उड़ाने का आनंद ले सकते है , पर इन सब के बीच किसी अपने को नाराज कर सकते है, अपनी वाणी पर संतोष रखें l आपका दिन मंगल होगा l
Daily-Horoscope-17th-April-2024-aaj-ka-rashifal
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आज आप किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करे नहीं तो आज धोखा भी खा सकते है। आपके लिए आज का दिन थोडा संभलकर रहने का है। जो भी काम करे अपनी जानकारी में करे और सोच समझकर करे। पुराना मित्र आज सोशल मीडिया के जरिये मिलेगा। कर्ज चुकाने में आज आसानी रहेगी।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
खान-पान में आज विशेष ध्यान रखने के लिए गणेशजी सूचन करते हैं। दिन के दौरान नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। अधिक कार्य से शिथिलता और मानसिक व्यग्रता का अनुभव आप करेंगे। प्रवास लाभदायी नहीं है।
Daily-Horoscope-17th-April-2024-aaj-ka-rashifal
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। पिता का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज व्यवसाय और व्यापार के क्षेत्र में लाभ होगा। सामाजिक क्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी। वसूली के पैसे आएंगे। परिवार में भी आनंद का वातावरण रहेगा। आनंदप्रद और लाभप्रद रहेगा।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा।
Daily-Horoscope-17th-April-2024-aaj-ka-rashifal
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है।
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज आकस्मिक लाभ व निकटजनों की प्रगति से मन में प्रसन्नता रहेगी। कार्य में विलंब की आशंका है। नवीन योजनाओं से लाभ होगा। है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे। अपने प्रिय के साथ पर्याप्त समय बिताने की संभावना है। ऐसा हो भी क्यों न, ऐसे पल ही तो किसी संबंध को प्रगाढ़ बनाते हैं।
Daily-Horoscope-17th-April-2024-aaj-ka-rashifal
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)
Daily-Horoscope-17th-April-2024-aaj-ka-rashifal