24 अक्टूबर राशिफल – अचानक धन लाभ हो सकता है, रुका हुआ पैसा मिलेगा
24 अक्टूबर 2021 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, रविवार
janiye 24 october 2021 ka bhavishyfal horoscopes
24 अक्टूबर 2021 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,रविवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज व्यवसाय और व्यापार के क्षेत्र में लाभ होगा। सामाजिक क्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी। वसूली के पैसे आएंगे। परिवार में भी आनंद का वातावरण रहेगा। आनंदप्रद और लाभप्रद रहेगा। आज अपने पारिवारिक सदस्यों को तय नहीं करने दीजिए कि आज के दिन आपको क्या करना है और क्या नहीं। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं।
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आज आपका दिन अच्छी तरह से बीतेगा। कला के क्षेत्र में आपकी अभिरुचि बढे़गी। मित्रों से हुई भेंट से आनंद होगा। विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है। घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
अचानक धन लाभ हो सकता है। रुका हुआ पैसा मिलेगा। अपने से जुड़े लोगों की बातें आज सुननी चाहिए। अपनी प्राथमिकताएं तय करेंगे।पिता जी का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें।
janiye 24 october 2021 ka bhavishyfal horoscopes
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आज आप किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करे नहीं तो आज धोखा भी खा सकते है। आपके लिए आज का दिन थोडा संभलकर रहने का है। जो भी काम करे अपनी जानकारी में करे और सोच समझकर करे। पुराना मित्र मिलेगा। कर्ज चुकाने में आज आसानी रहेगी।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज घर में शुभ मांगलिक काम होगा। आज व्यापार करने वालो को थोड़ी सी मेहनत करने मात्र से अच्छा लाभ होने के योग बने है। लाभ दायक दिन है सभी कार्यो में सफलता मिलेगी। आपके लिए आज का दिन अच्छा है।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
धन लाभ होगा। आप दिमाग से और मीठा बोलकर लोगों को प्रभावित करेंगे। दुश्मनों पर जीत मिल जाएगी। अचानक आपके मन में कोई नई बात आ सकती है। उससे ही अपने सवालों के जवाब मिल सकते हैं। सवालों के ऐसे जवाब भी मिल जाएंगे जिससे लाभ हो सकता है।
janiye 24 october 2024 ka bhavishyfal horoscopes
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गँवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा – स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा।आज का दिन किसी भी धार्मिक स्थल के लिए समर्पित करना अपनी मानसिक शांति बनाए रखने का सर्वश्रेष्ठ साधन हो सकता है।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। आज शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। कहते है न शांति हर मुसीबत का समाधान है l
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे l आज रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा l ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे l आज जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो।
janiye 24 october 2021 ka bhavishyfal horoscopes
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज आपके लिए दिन अमंगल लेकर आया है l सावधान रहने की जरुरत है l दुश्मन आप पर हावी होंगे l घर ही नहीं ऑफिस में भी समय पर काम न होने से परेशान रहेगें l स्वास्थ्य ठीक रहेगा l गणेशजी का ध्यान करें मंगल होगा l आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है।
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें।दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा। आज शतरंज खेल सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। आज यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। आप बिना किसी बात के अपने जीवनसाथी से झगड़ सकते हैं।
janiye 24 october 2021 ka bhavishyfal horoscopes
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)