आज है सफला एकादशी व्रत,जानें कथा,पूजा का शुभ मुहूर्त,पारण समय
इस साल की पहली एकादशी सफला एकादशी(Saphala Ekadashi 2024) है जोकि रविवार,7 जनवरी 2024 को श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है। सफला एकादशी के दिन व्रत,पूजन(Saphala-Ekadashi-2024-vrat-puja)और उपाय करने से पालनहार विष्णु जी अपने भक्तजनों के जीवन और घर में सुख-समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद प्रदान करते है।
Saphala-Ekadashi-2024-vrat-puja-begin-and-end-time-today:आज वर्ष 2024 की पहली एकादशी(Ekadashi 2024) है।
पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी(Saphala Ekadashi) कहा जाता है,इसलिए आज सफला एकादशी व्रत है।
अपने नाम फलस्वरूप सफला एकादशी के दिन व्रत-पूजन करने से श्रीहरि विष्णु(Lord Vishnu)आपको सभी कार्यों में सफलता दिलाते है।
जनमानस की सभी अधूरी-लंबित इच्छाएं पूर्ण हो जाती है। यही कारण है की इसे सफला एकादशी कहते है।
सफला एकादशी को महाएकादशी(Maha Ekadashi)भी कहा जाता है। इस दिन मान्यता है कि भगवान च्युत और भगवान विष्णु जी का पूजन किया जाता है।
इस साल की पहली एकादशी सफला एकादशी(Saphala Ekadashi 2024) है जोकि रविवार,7 जनवरी 2024 को श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है।
सफला एकादशी के दिन व्रत,पूजन(Saphala-Ekadashi-2024-vrat-puja)और उपाय करने से पालनहार विष्णु जी अपने भक्तजनों के जीवन और घर में सुख-समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद प्रदान करते है।
सफला एकादशी व्रत पूजा शुभ मुहूर्त और पारण समय-Saphala-Ekadashi-2024-vrat-puja-begin-and-end-time-today
पौष माह के कृष्ण पक्ष की तिथि को सफला एकादशी(Ekadashi) मनाई जा रही है।
हिंदूपंचांगानुसार, सफला एकादशी तिथि का आरंभ(Saphala-Ekadashi-begin-time)शुरुआत 7 जनवरी,रविवार मध्यरात्रि 12 बजकर 41 मिनट पर हो गया है
और एकादशी तिथि का समापन(Saphala-Ekadashi-end-time)8 जनवरी,सोमवार मध्यरात्रि 12 बजकर 46 मिनट पर होगा। इसलिए सफला एकादशी व्रत आज 7 जनवरी,रविवार को रखा जाएगा।
सफला एकादशी व्रत पारण समय-8 जनवरी,सोमवार सुबह 7 बजकर 15 मिनट से लेकर 9 बजकर 20 मिनट पर होगा।
सफला एकादशी पूजा विधि (Saphala Ekadashi 2024 Puja Vidhi)
-सफला एकादशी के दिन स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें।
-उसके बाद भगवान अच्युत और भगवान विष्णु को धूप, दीप, फल और पंचामृत आदि अर्पित करना चाहिए।
-नारियल, सुपारी, आंवला, अनार और लौंग आदि से भगवान अच्युत और भगवान विष्णु का पूजन करना चाहिए।
-इस दिन रात्रि में जागरण कर श्री हरि के नाम के भजन करने का बड़ा महत्व है।
-व्रत के अगले दिन किसी जरुरतमंद व्यक्ति या ब्राह्मण को भोजन कराकर, दान-दक्षिणा देकर व्रत का पारण करना चाहिए।
Saphala-Ekadashi-2024-vrat-puja-begin-and-end-time-today
सफला एकादशी कथा-Saphala-Ekadashi-katha
प्राचीन काल में चंपावती नगर में राजा महिष्मत राज करते थे। राजा के 4 पुत्र थे, उनमें लुम्पक बड़ा दुष्ट और पापी था।
वह पिता के धन को कुकर्मों में नष्ट करता रहता था। एक दिन दुःखी होकर राजा ने उसे देश निकाला दे दिया, लेकिन फिर भी उसकी लूटपाट की आदत नहीं छूटी।
एक समय उसे 3 दिन तक भोजन नहीं मिला। इस दौरान वह भटकता हुआ एक साधु की कुटिया पर पहुंच गया।
सौभाग्य से उस दिन सफला एकादशी थी। महात्मा ने उसका सत्कार किया और उसे भोजन दिया। महात्मा के इस व्यवहार से उसकी बुद्धि परिवर्तित हो गई।
वह साधु के चरणों में गिर पड़ा। साधु ने उसे अपना शिष्य बना लिया और धीरे-धीरे लुम्पक का चरित्र निर्मल हो गया। वह महात्मा की आज्ञा से एकादशी का व्रत रखने लगा।
जब वह बिल्कुल बदल गया तो महात्मा ने उसके सामने अपना असली रूप प्रकट किया। महात्मा के वेश में स्वयं उसके पिता सामने खड़े थे। इसके बाद लुम्पक ने राज-काज संभालकर आदर्श प्रस्तुत किया और वह आजीवन सफला एकादशी का व्रत रखने लगा।
Saphala-Ekadashi-2024-vrat-puja-begin-and-end-time-today
Aja Ekadashi 2022:आज है अजा एकादशी, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा,व्रत,जानें पारण का समय
सफला एकादशी का महत्व (Saphala Ekadashi 2024 Importance)
सफला एकादशी के दिन भगवान अच्युत जी का पूजन किया जाता है। साथ ही इस दिन श्रीहरि का पूजन भी किया जाता है।
मान्यताओं के अनुसार, सफला एकादशी की रात जागरण करने से सभी इच्छाएं पूरी होती है। इस दिन श्रद्धालु बड़े स्तर पर पूजा, हवन और भंडारों आदि का आयोजन करते हैं।
इस दिन किसी गरीब और ब्राह्मणों को भोजन करवाना बहुत ही शुभ और फलदायी माना गया है।
सफला एकादशी के मंगलकारी व्रत को पूरे विधि विधान से करने से मनुष्य को मृत्यु के बाद विष्णु लोक की प्राप्ति होती है। इसी के साथ इस व्रत से मानव जीवन में भी सुखद जीवन की प्राप्ति होती है।
Ekadashi: इस दिन है मोहिनी एकादशी,जानें व्रत,पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि
Saphala-Ekadashi-2024-vrat-puja-begin-and-end-time-today