शनिवार के यह शक्तिशाली फाडू उपाय वह दाल जो बदल सकती है आपकी किस्मत,
Saturday Remedies - उड़द की दाल बदल सकती है आपकी किस्मत, शनिवार के दिन अपनाएं ये टोटके.
Saturday Remedies UradDal Which May Change Luck
नईं दिल्ली (समयधारा) : इस संसार में सब कुछ पॉसिबल है यानी सब कुछ संभव है,
अगर देवता है तो राक्षस भी है, अगर देव है तो दानव है, सुख है तो दुःख है, दिन है तो रात है, मानो तो भगवान है नहीं तो पत्थर है l
ठीक उसी तरह पुराणिक ग्रंथों सहित कई पंडितों ऋषि मुनियों ने कई अनजानी शक्तियों का ज्ञान प्राप्त किया हुआ है
उन्ही में से कुछ ऐसे उपाय भी जिन्हें अपनाकर हम अपनी किस्मत को बदल सकते है l
Shanti Jayanti 2022:शनि जयंती पर साढ़ेसाती और शनि ढैय्या से मुक्ति पाएं,करें ये 5अचूक उपाय
उन्ही में से आज हम आपको शनिवार (Shaniwar Ke Upay) के कुछ ऐसे फाडू उपायों के बारें में बताएँगे जिन्हें अपनाकर आप अपनी किस्मत के द्वार को खोल सकते है l
हमारे घर में रखी कुछ ऐसी वस्तुएं भी है जिन्हें आजमाकर हम अपनी किस्मत को चमका सकते है l
यह कौन नहीं जानता की दाल का सेवन हेल्थ के लिए बेहद ही फायदेमंद माना गया है l
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दाल स्वास्थ्य के साथ ही आपकी किस्मत भी बदल सकती है l
शनिवार के उपाय (Shaniwar Ke Upay) : हिंदू धर्म में शनिवार का दिन न्याय के देवता कहे जाने वाले भगवान शनिदेव को समर्पित है,
Shani Dev:सावन का यह आखिरी शनिवार है खास,करें ये उपाय होगा कष्टों का नाश!
और इस दिन उनकी कृपा पाने के लिए विधि-विधान के साथ उनका पूजन करते हैं l
कहते हैं कि अगर किसी व्यक्ति पर शनिदेव की कुदृष्टि पड़ जाए तो उसका जीवन संकटों से भर जाता है और वहीं शनिदेव के कृपा से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं l
खासतौर से जिन लोगों की कुंडली में शनिदोष होता है उन्हें शनिवार के दिन शनिदेव का पूजन जरूर करना चाहिएl
साथ ही इस दिन कुछ उपाय भी आपके जीवन में बदलाव ला सकते हैं l
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपके जीवन में धन संबंधी या नौकरी से जुड़ी समस्याएं चल रही हैं तो,
उनसे छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन उड़द की दाल के कुछ अचूक उपाय जरूर अपनाएं l
ज्योतिष शास्त्र में उड़द की दाल के उपायों को बेहद ही लाभकारी माना गया है l
उड़द दाल के उपाय
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी कार्य में बार-बार बाधा उत्पन्न हो रही है तो शनिवार की शाम को उड़द की दाल के दो साबुत दाने लें और उन पर थोड़ा सा दही व सिंदूर लगाएंl इसके बाद इन दानों को पीपल के पेड़ के नीचे रख दें और पीछे मुड़कर न देखें, यह उपाय 21 दिन तक लगातार करें जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी l
- यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनिदोष है और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो शनिवार के दिन भगवान शनिदेव की पूजा के साथ ही उड़द की दाल का यह उपाय भी करें l इसके लिए उड़द की दाल के 4 दाने लें और अपने सिर से 3 बार उलटा घुमाकर कौओं को खिलाएं, ऐसा 7 शनिवार तक करें इससे शनिदोष का प्रभाव कम होने लगेगा l
गुरुवार के दिन करें यह उपाय , सुख-समृद्धि, धन-दौलत सब कुछ पाये
- शनिवार के दिन अपने पलंग के नीचे एक बर्तन में सरसों का तेल रखें और फिर अगले दिन रविवार को इस तेल में उड़द की दाल के गुलगुले बनाएं, ये गुलगुले गरीबों व जरूरतमंदों को खिलांए, बाद में कुत्तों को भी ये गुलगुले खिलाएं, ऐसा करने से गरीबी दूर होगी और धन प्राप्ति के नए रास्ते खुलेंगे l
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उड़द की दाल नजर दोष से बचाने में भी मदद करती है l यदि आपकी दुकान या बिजनेस को बुरी नजर लगी है तो रविवार की शाम को उड़द की दाल के 40 दाने लेकर उन्हें अपनी दुकान के चारों कोनों पर डालें l
- नया बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो अपने पुराने ऑफिस से कोई भी लोहे की वास्तु ला कर अपने नए उद्योग स्थल में रख दें l जिस स्थान पर इस को रखेंगे वहां पर स्वस्तिक बनाएं और वहां पर थोड़े से काले उड़द रखें उसके ऊपर उस वस्तु को रख दें l
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं l
समयधारा इसकी पुष्टि नहीं करता l इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें l