Saturday Thoughts : आज से बेहतर कुछ नहीं क्योंकि
कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं : सुविचार
Saturday thoughts suvichar motivation quote in hindi
आज से बेहतर कुछ नहीं
क्योंकि
कल कभी आता नहीं और
आज कभी जाता नहीं
इंसान कभी गलत नहीं होता,
उसका वक़्त गलत होता है.
मगर लोग इंसान को गलत कहेते हे.
जैसे के,
पतंग कभी नहीं कटती,
कटता तो धागा हे
फिरभी लोग कहेते हे पतंग कटी”..!
मार्गदर्शन सही हो तो
एक नन्हा सा दीपक भी
किसी सूरज से कम नहीं
माना की आप किसी का
भाग्य नहीं बदल सकते
लेकिन अच्छी प्रेरणा देकर
किसी का मार्गदर्शन तो कर सकते है
भगवान् कहते है जीवन में कभी मौक़ा मिले
तो किसी का सारथी बनना स्वार्थी नहीं
धन से ना दौलत से
ना द्वार से,
जीवन की डोर बंधी है तो बस…
प्यार से ….
कौन क्या कर रहा है ?
कैसे कर रहा है ?
क्यों कर रहा है ?
इन सब सवालों से आप जितना दूर रहेंगे…
उतना ही ख़ुश रहेंगे !!!
शब्द मुफ्त मे मिलते हैं
उनके चयन पर निर्भर करता है कि,
उनकी कीमत मिलेगी या चुकानी पड़ेगी
क्रोध हवा का वह झोंका है जो
बुद्धि के दीपक को बुझा देता है
जिनकी भाषा में सभ्यता होती है
उनके जीवन में सदैव भव्यता होती है
Saturday thoughts suvichar motivation quote in hindi
वक़्त से हारा या
जीता नहीं जाता जनाब
केवल सिखा जाता है ….
तलाश जिंदगी की थी
दूर तक निकल पड़े….
जिंदगी मिली नही
तज़ुर्बे बहुत मिले….