शुक्र ग्रह है भोग-विलास व सम्पन्नता का कारण ऐसे करो प्रसन्न
शुक्र ग्रह दोष निवारण के लिए करें यह काम, बनेगें सारे बिगड़े काम
shukra grah shanti upay
नईं दिल्ली (समयधारा) : दोस्तों ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह का असर हमारे जीवन पर जरुर होता है l
आप जब पैदा होते है तो जो ग्रहों की स्थिति होती है उसी से आपके भाग्य का, आपके आने वाले जीवन का लेखा-जोखा होता है l
कुल मिलाकर आपके ग्रह आपका भविष्य तय करते है l पैदा होना हमारे हाथ में नहीं है l
इश्क शायरी : इश्क़ जब इबादत बन जाता है तो खुदा खुद हमारे इश्क़ की
पर जन्म लेने के बाद अगर ग्रह दोष हो तो, उन्हें दूर करना जरुरी है,
उन्हें दूर किया जा सकता हैl हमारे जो नवग्रह है वो इस प्रकार हैl
सूर्य, बृहस्पति(गुरु), शनि, मंगल, बुध, शुक्र, चंद्रमा, राहु, केतु
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवग्रहों की शांति के लिए विशेष मंत्र बताये गए है l
मान्यता कि इन मंत्रों का विधि पूर्वक जाप करने से नवग्रह शांत होते हैं, shukra grah shanti upay
और जीवन में आने वाली बाधांए और परेशानियां दूर होती हैं l शास्त्रों में ग्रहों की शांति को अति महत्वपूर्ण बताया गया है,
thoughts:भगवान कहते है जीवन में कभी मौक़ा मिले…
ग्रह जब अशांत और अशुभ होते हैं तो जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है l
हम आपको बारी-बारी से हर एक ग्रह को शांत करने व आने वाले दिनों में उस ग्रह से होने वाली बाधाओं को कैसे दूर करें इसके बारें में बताएँगे l
हमने अपने पिछले लेख में मंगल ग्रह/मंगल देव गुरु ग्रह/बृहस्पति देव को शांत करने के उपाय बताएं थे l
shukra grah shanti upay
‘मंगल’ ग्रह कर रहा है ‘अमंगल’..? तो आजमायें यह अचूक उपाय
जिसे पाठकों ने खूब सराहा l आज हम शुक्र ग्रह (Shukra Grah) के दोष व निवारण के बारें में बताएँगे l
हर ग्रह की अपनी एक विशेषता होती है l शुक्र ग्रह की भी अपनी एक अलग पहचान है l
करीब 96.5 फीसदी कार्बन डाई ऑक्साइड से भरा यह ग्रह जीवन के लिए तो उत्तम नहीं है l
पर अगर धरती पर यह ग्रह अगर आपके उच्च स्थान पर है, तो यह आपके जीवन को उत्तम बनाने में सबसे ज्यादा सहायक होता है l
shukra grah shanti upay
शुक्र जब अशुभ फल देते हैं तो व्यक्ति की सुख सुविधाओं में कमी कर देते हैं l
इसके दोष के निवारण के लिए आप सफ़ेद चींजों का दान कर सकते है l
वही इनके खाने से भी आपका शुक्र मजबूत होता है l जैसे की दूध-दही-खीर चावल आदि l
इसके उलट अगर शुक्रवार के दिन आप नमक नहीं खाएं तो भी शुक्र आपका मजबूत होगा l
इसका मतलब यह है कि जिनका शुक्र कमजोर है वह शुक्रवार के दिन नमक न खाएं l
वही इसको मजबूत करने के लिए आप शुक्र स्तोत्र का पाठ करें l
शुक्र का मंत्र- ऊँ शुं शुक्राय नम: