Sunday Thoughts:अगर आपको लगता है कि आप ‘सही’ है तो किसी की भी न सुने
लोग तो हर काम के लिए आपको कहेंगे कि आप यह 'नहीं कर' सकते। क्यूं, क्यूंकि वो यह काम नहीं कर सकते, पर ये तो जरूरी नहीं की आप भी वो न कर पाएं
Sunday-thoughts-good-morning-motivation-quotes-in-hindi-positive-Suvichar
अगर आपको लगता है कि आप ‘सही’ है तो किसी की भी न सुने।
लोग तो हर काम के लिए आपको कहेंगे कि आप यह ‘नहीं कर’ सकते।
क्यूं, क्यूंकि वो यह काम नहीं कर सकते,
पर ये तो जरूरी नहीं की आप भी वो न कर पाएं।
Friday thoughts:क्या फर्क पड़ता है,लोग क्या सोचते है,तुम्हे यह निश्चित करना…
जब जल गन्दा हो तो उसे हिलाते नहीं बल्कि शांत छोड़ देते है,
जिससे गन्दगी अपने आप निचे बैठ जाती है।
उसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर बेचैन होने के बजाय,
शांत होकर सोचे हल जरूर निकलेगा।
Thursday thoughts:सफ़र में मुश्किलें आए,तो हिम्मत और बढ़ती है…अगर कोई…
हमे कुहरा भी एक बहुत बड़ी बात सिखाती है,
कि जब जिंदगी के रास्ते साफ न दिखाई दे तो हमें बस चलते रहना चाहिए,
रास्ते अपने आप बनते जायेंगे।
अगर तुममे अकेले चलने का हौसला है,
तो खुद पर यकींन रखो और अपने रास्ते चलते रहो।
भले ही आज तुम्हारे पीछे कोई न हो पर एक दिन तुम्हे सुनने के लिए हजारो,
लाखो की भीड़ होगी और तुम सबका नेतृत्व कर रहे होगे।
Sunday-thoughts-good-morning-motivation-quotes-in-hindi-positive-Suvichar