sunday thoughts in hindi sunday vibes in hindi
एक पेड़ से लाखो माचिस की
तिलियाँ बनाई जा सकती है…
पर एक माचिस की तिली से
लाखो पेड़ भी जल सकते है…
कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए,
पर कुदरत कभी भी किसी को
महान बनने का मौका नहीं देती
कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया
रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली
“समय” के पास
इतना “समय” नहीं है कि,
वह आपको
“दोबारा समय” दे सके..!!
sunday thoughts in hindi sunday vibes in hindi
समझे बिना किसी को
पसंद ना करो
और समझे बिना किसी को
खो भी मत देना।
क्योंकि फिक्र दिल में होती हैं
शब्दों में नहीं
और गुस्सा शब्दों में होता हैं
दिल में नहीं॥
एक सफल आदमी वह है
जो अपनी पत्नी के खर्च करने से अधिक
पैसा कमा सकता है..!
एक सफल महिला वह होती है
जो ऐसे पुरुष को पा सके..!!
‘महिलाएं‘
दुनिया में प्रतिभा का
सबसे बड़ा
प्रयुक्त भंडार हैं…
हमेशा याद रखना कि
आप सबसे अलग हो
बाकी सभी की तरह
यह Thoughts भी पढ़े :
Monday Thought : एक मंदिर के बाहर लिखा था.. बेझिझक भीतर चले आइये,
Sunday Thoughts : दुनिया के रीति है, यहाँ मजबूत से मजबूत…
Saturday Thoughts : ना बादशाह चलता है… ना इक्का चलता है …
Friday Thoughts : जितना तेज़ होता है, उतना तेज़ डाऊनलोड नही होता
Thursday Thoughts : कल शीशा था, सब देख-देख कर जाते थे, आज टूट गया..,
Wednesday Thoughts : प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है, हर किसी की क्षमता और कमजोरियां
Monday Thoughts : कटीली झाड़ियों पर ठहरी हुई बूंदों ने बस यही बताया है….,
Sunday Thoughts : वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करों
( इनपुट सोशल मीडिया से )