Thoughts of the day
सदा उनके कर्जदार रहिए,
जो आपके लिये खुद का वक्त नहीं देखते
और
सदा ही उनके वफादार रहिए,
जो व्यस्त होने के बावजूद
आपके लिए वक्त निकालते हैं !
त्याग के बिना
कुछ भी पाना संभव नहीं
एक सांस लेने के लिए भी
एक सांस छोडनी पड़ती है
रिश्तें बनते रहे इतना ही बहुत है..
सब हँसतें रहे इतना ही बहुत है
Thoughts of the day
हर कोई हर वक्त साथ नहीं रह सकता
याद एक दूसरें को करते रहे इतना ही बहुत
Saturday Thought : मन का झुकना बहुत जरूरी है केवल सर झुकाने से….
Friday Thought : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..
Wednesday Thought : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…
Tuesday Thought : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं
Sunday Thought : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है
Friday Thought : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..
Tuesday Thoughts – प्रेम हर रूप में सुंदर है बशर्ते उसमें कही छल की परछाई न हो
गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में
मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास
Tuesday Thought : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है
Sunday Thought : जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है “बीता हुआ सुख”
( इनपुट सोशल मीडिया से )
Tuesday Thoughts : कुछ चीज़े ‘कमजोर’ की हिफाज़त में भी ‘महफूज़’ रहती हैं