Tuesday thoughts: “जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया उसे खोया…
नहीं करते, हासिल तो केवल उन्हें होती है सफलता, जो, वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।”
Tuesday-thoughts-good-morning-images-motivation-quotes-in-hindi-inspirational-suvichar
“कामयाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते,
लेकिन कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे हो जाते है।”
“जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल तो केवल उन्हें होती है सफलता,
जो, वक्त और हालात पर रोया नहीं करते ।”
“ठोकर खाकर ही व्यक्ति संभलता है ।
गिर-कर उठना और फिर भविष्य में संभलकर चलने में ही महानता है ।
बार – बार ठोकर लगने पर यह न समझना चाहिए कि राह विकट है और इस पर तो चलना बेकार है ।”
“निरंतर श्रम ही आपकी प्रगति का साथी है ।
पर ध्यान रहे ! श्रम को सकारात्मक बनाएं विनाशक नहीं ।
श्रम एक अपराधी भी करता है, पर उसका लक्ष्य किसी को क्षति पहुंचाना या उसके प्राण लेना ही होता है ।”
“अधिकांश वही व्यक्ति सफल होते है जो बोलते कम और सुनते ज्यादा है ।”
यह Thoughts भी पढ़े :
Monday Thought : एक मंदिर के बाहर लिखा था.. बेझिझक भीतर चले आइये,
Sunday Thoughts : दुनिया के रीति है, यहाँ मजबूत से मजबूत…
Saturday Thoughts : ना बादशाह चलता है… ना इक्का चलता है …
Friday Thoughts : जितना तेज़ होता है, उतना तेज़ डाऊनलोड नही होता
Thursday Thoughts : कल शीशा था, सब देख-देख कर जाते थे, आज टूट गया..,
Wednesday Thoughts : प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है, हर किसी की क्षमता और कमजोरियां
Monday Thoughts : कटीली झाड़ियों पर ठहरी हुई बूंदों ने बस यही बताया है….,
Sunday Thoughts : वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करों ‘
‘
Tuesday-thoughts-good-morning-images-motivation-quotes-in-hindi-inspirational-suvichar