
Wednesday Thoughts in hindi Suvichar in hindi Good Morning images in hindi
कटीली झाड़ियों पर
ठहरी हुई बूंदों ने बस यही बताया है
पत्तों ने साथ छोड़ा तो क्या
कुदरत ने तुझे मोतियों से सजाया है
Thursday thoughts:किसी आदमी की किस्मत का लिखा कोई दूसरा नहीं ले सकता है
जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज है उसे जी कर तो देखो,
आने वाला पल खुद ही संवर जाएगा,
एक बार ॐ साईं राम बोलकर तो देखो
Thursday thoughts:जब हमारे जीवन में कठिनाइयां आती है, तो वह हमें कष्ट देती है…
किसी ने पूछा कि उम्र और जिंदगी में क्या फर्क है?
बहुत सुंदर जवाब।
जो बाबा जी के बिना बीती,
वो उम्र और जो बाबा जी के साथ बीती वो जिंदगी
Wednesday Thoughts in hindi Suvichar in hindi Good Morning images in hindi
Thursday thoughts:जिन्दगी से हमेशा प्यार करो क्योंकि जिन्दगी बहुत हसीन है।
छू जाते हो मुझे कितनी ही बार, ख्वाब बनकर मेरे साईं राम,
ये दुनिया न जाने फिर क्यों कहती है, के तुम मेरे करीब नहीं मेरे साईं राम।
Thursday thoughts:लगन का अर्थ उन्नीस बार विफल होने के बाद 20वीं बार सफल होना है
यह भी पढ़े :
गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में
मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास
Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..
Thursday thoughts:जो कल था उसे भूलकर तो देखो,जो आज है उसे जी कर तो देखो,
Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…
Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं
Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है
Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..
Thursday Thoughts : जब दुनिया आपको नीचा दिखाने की कोशिश करें तो