Sushant Singh Case: 9 सितम्बर तक NCB की कस्टडी में शौविक और मिरांडा
रिया को कल तलब किया NCB ने, शौविक और रिया को आमने-सामने बिठाकर बात कर सकती है NCB

sushant-singh-case : showik-and-samuel-miranda sent-to-ncb-custody-till-9-september
मुंबई (समयधारा) : देश में कोरोना के कहर के बीच सुशांत सिंह राजपूत का मामला भी सुर्ख़ियों में चल रहा है l
कल ही रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लिया गया l
आज उन्हें मुंबई की एक अदालत ने 9 सितंबर तक NCB की कस्टडी में भेज दिया है।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही,
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) कल रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी।
इसमें रिया और शौविक से ड्रग्स लेने संबंधी सवाल पूछे जाएंगे। कल होने वाली पूछताछ में NCB पूछेगी कि क्या रिया भी ड्रग्स लेती थीं
और भाई शौविक ने कभी उन्हें ड्रग्स दिया है। NCB यह सवाल भी पूछेगी कि क्या सुशांत के खाने में मिलाकर उन्हें ड्रग्स दिया जा रहा था।
NCB के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास शौविक और सैमुएल मिरांडा (Samuel Miranda) से पूछताछ करने के लिए अभी चार दिन हैं।
NCB ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था।
sushant-singh-case : showik-and-samuel-miranda sent-to-ncb-custody-till-9-september
गौरतलब है कि मुंबई की एक अदालत ने शौविक और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक NCB की कस्टडी में भेज दिया है।
वहीं, कोर्ट ने ड्रग्स पेडलर काइजन इब्राहिम को जमानत दे दी है, उसे हाल ही में कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।
शनिवार शाम को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने मीडिया को बताया कि
अब तक इस मामले में किसी के खिलाफ कोई समन जारी नहीं किया गया है।
अभी आगे की जांच की जा रही है। जो भी इस केस के दायरे में है, हम उन सभी की जांच कर रहे हैं।
NCB के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का इस मामले से कोई सीधा संबंध नहीं है।
लेकिन अगर वह NCB को ड्रग्स के संबंध में कोई सबूत देना चाहती हैं तो उनका स्वागत है।
एनसीबी ने छह सितंबर को पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती को समन किया है।
sushant-singh-case : showik-and-samuel-miranda sent-to-ncb-custody-till-9-september
NCB के साउथ-वेस्टर्न रीजन के डिप्टी डीजी अशोक जैन ने कहा है कि हम रिया चक्रवर्ती और कुछ और भी लोगों को जांच में शामिल होने के लिए कहेंगे।
हम विभिन्न आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ करेंगे। जो लोग भी इस केस में प्रासंगिक हैं,
हम उन्हें समन देकर बुलाएंगे जिसमें रिया भी शामिल हैं।
sushant-singh-case : showik-and-samuel-miranda sent-to-ncb-custody-till-9-september
शनिवार को CBI की टीम एम्स के डॉक्टरों के साथ सुशांत सिंह राजपुर के बांद्रा स्थित आवास पर पहुंची।
उनके साथ सुशांत की बहन मीतू सिंह भी थीं। ऐसा माना जा रहा है कि CBI की टीम सुशांत की मौत का सीन रिक्रिएट करेगी।
CBI की टीम के साथ फॉरेंसिक टीम भी सुशांत के घर पर पहुंची। इसके अलावा सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और केशव को भी CBI वहां लेकर गई है।
सुशांत सिंह की मौत का मामला बिहार चुनाव में भी गूंजेगा। बिहार BJP ने सुशांत सिंह का एक पोस्टर छपवाया है,
और उस पर लिखा है, न भूले हैं…न भूलने देंगे! बिहार BJP में कला संस्कृति प्रकोष्ठ के बिहार संयोजक वरुण कुमार सिंह ने जो पोस्टर जारी किया है,
उसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मुस्कुराती हुई फोटो लगी है। फोटो के ऊपर जस्टिस फॉर सुशांत लिखा है
और नीचे लिखा है, न भूले हैं, न भूलने देंगे। इस फोटो पर BJP का चुनाव चिन्ह कमल का भी निशान है।
sushant-singh-case : showik-and-samuel-miranda sent-to-ncb-custody-till-9-september