क्रिकेट

Ben Stokes break from all cricket:इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से लिया ब्रेक,नहीं खेलेंगे भारत के खिलाफ,जानें कारण

बेन स्टोक्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेंट से क्यों लिया ब्रेक?

Share

लंदन-Ben Stokes break from all cricket-क्रिकेट(Cricket) जगत के महान खिलाड़ी और इंग्लैंड(England)को वनडे वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले ऑलराउंडर स्टार क्रिकेटर बेन स्टोक्स(Ben Stokes)ने यकायक क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है।

दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने क्रिकेट की सभी फॉर्मेट से अनिश्चितकाल के लिए अवकाश लेने का फैसला अचानक किया(Ben Stokes break from all cricket) है।

इस खबर से फैंस और साथी खिलाड़ियों का दिल टूट गया है। सभी बेन स्टोक्स की वापसी की दुआएं मांग रहे है।

 

बेन स्टोक्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेंट से क्यों लिया ब्रेक?

Why Ben Stokes break from all cricket?

सभी क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते है कि इंग्लैंड को कई सीरीज समेत वनडे वर्ल्ड कप(World cup) जीताने वाले स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स के अचानक क्रिकेट से अनिश्चतकालीन ब्रेक क्यों लिया (Why Ben Stokes break from all cricket?)है ?

उनके फैसले से सभी हैरत में है,लेकिन इसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है।

दरअसल,बेन स्टोक्स ने अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता में रखते हुए क्रिकेट से अनिश्चितकालीन अवकाश लेने का फैसला किया(Ben Stokes takes indefinite break from all cricket for mental wellbeing) है।

नतीजतन, अब बेन स्टोक्स 4अगस्त से शुरु हो रही ICC World Test Championship सीरीज में भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे।इस बात की पुष्टि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने की है।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान जारी करते हुए कहा है कि स्टोक्स ने अपने बाएं हाथ की उंगली के कारण भी विश्राम लिया है जो उनके इस महीने के शुरू में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई थी।

कोरोना काल(Coronavirus) में क्रिकेटरों का मानसिक स्वास्थ्य लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि खिलाड़ियों को महीनों तक जैव सुरक्षित वातावरण में रहना पड़ रहा है।

ईसीबी के क्रिकेट प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने कहा कि बोर्ड स्टोक्स के फैसले का समर्थन करता है। उन्होंने कहा, ‘बेन ने अपनी भावनाओं और भलाई के बारे में खुलकर बात करके जबर्दस्त साहस दिखाया(Ben Stokes break from all cricket)  है।

हमारी प्राथमिकता हमेशा हमारे खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण रहा है और आगे भी रहेगा।’

स्टोक्स की जगह क्रेग ओवरटन को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि बेन स्टोक्स ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज(T-20 Series) में कोविड-19 के करण अचानक पूरी टीम बदलने के बाद टीम की कप्तानी की थी।

जानें भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल-Ind Vs Eng Series Schedule 

-पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा।

-इसके बाद दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा।

-तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स और चौथा 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर होगा।

-सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 10 से 14 सितम्बर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

ये होगी अब इंग्लैंड की टीम

जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, क्रैग ओवरटन, मार्क वुड।

Ben Stokes break from all cricket 

Niraj Jain