breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

Highlights Boxing Day Test Day2-ऑस्ट्रेलिया 474, भारत-164/5, स्टीव स्मिथ का एक और शतक

चौथे टेस्ट में भारत एक बार फिर मुश्किल में नजर आ रहा है, दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए है,

Boxing Day Test AUSvIND Day2 Stumps – Australia 474 India-164 for 5 

मेलबर्न/ऑस्ट्रेलिया/इंडिया/नईं दिल्ली (समयधारा) :

चौथे टेस्ट में भारत एक बार फिर मुश्किल में नजर आ रहा है, दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए है l

दूसरें दिन का संक्षिप्त स्कोरबोर्ड यहाँ रहा – ऑस्ट्रेलिया 474, भारत-164/5. 

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरें दिन का खेल ख़त्म हो गया l ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में कुल 474 रन बनायें l स्मिथ ने आज अपना शतक पूरा किया और वह 140 रन बनाकर आउट हुए l

उनकी इस शानदार पारी के कारण ऑस्ट्रेलिया 474 रन बना सका l

भारत की और से एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की उन्होंने 4 विकेट लिए,

वही हरफनमौला यानी आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किये l 

Highlights Boxing Day Test Day1-ऑस्ट्रेलिया 311-6, बुमराह-3 विकेट

इससे पहले,

Highlights Boxing Day Test Day 1-ऑस्ट्रेलिया 311-6, बुमराह-3 विकेट

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने की सधी शुरुआत, स्मिथ अभी भी 68* रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है l बात करें भारत की तो भारत की और से बुमराह ने 3 विकेट लिए l

वही आकाश दीप रविन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला l

ऑस्ट्रेलिया की और से  सैम (60) खाव्जा (67) मार्नुस (72) ने शानदार अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालाl 

Boxing Day INDvAUS Live-टॉस जीत ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत, AUS-112/1

इससे पहले, 

बॉक्सिंग डे (Boxing Day Test ) यानी ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की बीच चौथें टेस्ट के पहले दिन का खेल शुरू हो गया है l 

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए है l 

भारत की और से एक मात्र सफलता रविंद्र जडेजा को मिली l ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 89 के स्कोर पर गिरा l 

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच जारी टेस्ट सेरिज इस समय 1-1 की बराबरी पर चल रही हैl 

जहाँ भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने एक एक मैच जीता है वही सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा हो गया थाl  

Highlights INDvAUS 3rd Test-मैच ड्रा, ट्रेविस हेड रहे मैच के हीरो

इससे पहले,

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का चौथा टेस्ट मैच आज यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है।

Boxing Day Test AUSvIND Day2 Stumps – Australia 474 India-164 for 5 

इस टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ मेलबर्न में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में इस टेस्ट के लिए एक बड़ा बदलाव देखने को मिला।

IPL Auction 2025 All Updates-जानें किस-किस पर हुई किस्मत मेहरबान, कौन नहीं बचा पाया अपनी शान

दरअसल, स्टार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल को अंतिम 11 से ड्रॉप कर दिया गया। उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया।

Highlights पर्थ टेस्ट – भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी मात, बुमराह-यशस्वी-विराट जीत के हीरो

(इनपुट एजेंसी से भी)

Boxing Day Test AUSvIND Day2 Stumps – Australia 474 India-164 for 5 

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button