breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

Eng vs Ind:भारतीय टीम खेल सकती है Manchester test,खिलाड़ियों की  रिपोर्ट आई नेगेटिव

इंग्लैंड(England) ने बीसीसीआई(BCCI) से कहा था कि अगर वह पांचवां टेस्ट(Eng Vs Ind 5th Test) रद्द करना चाहती है तो आखिरी टेस्ट में हार मान ले।ECB ने बीसीसीआई को मैनचेस्टर टेस्ट में वॉकओवर देने का ऑफर दिया था, जिसे BCCI ने ठुकरा दिया था।

Eng-vs-Ind-Indian-team-can-play-Manchester-test-players-report-tested-negative

नई दिल्ली:क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहतभरी खबर है। भारत बनाम इंग्लैंड(Ind Vs Eng) मैनचेस्टर टेस्ट अब हो सकता है।

चूंकि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की कोविड-19 रिपोर्ट गुरुवार को नेगेटिव आई है।

नतीजतन अब इस मैच के होने की पूरी संभावना(Eng-vs-Ind-Indian-team-can-play-Manchester-test-players-report-tested-negative)है।

दरअसल, भारतीय टीम के एक स्टाफ को कोरोना संक्रमित पाएं जाने के बाद इस मैच के होने पर अनिश्चिचता के बादल छाने लगे थे।

इंग्लैंड बोर्ड ने तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने पांचवे टेस्ट से पहले ‘वॉकओवर’ देने की बात तक बोल दी थी। 

T20 World Cup में धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर,कोहली रहेंगे कैप्टेन,ये है पूरी टीम

इंग्लैंड(England) ने बीसीसीआई(BCCI) से कहा था कि अगर वह पांचवां टेस्ट(Eng Vs Ind 5th Test) रद्द करना चाहती है तो आखिरी टेस्ट में हार मान ले।

ECB ने बीसीसीआई को मैनचेस्टर टेस्ट में वॉकओवर देने का ऑफर दिया था, जिसे BCCI ने ठुकरा दिया था।

बीसीसीआई की ओर से कहा गया था कि यदि टीम के खिलाड़ी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया तो टीम पांचवां टेस्ट मैच खेलेगी।

Eng-vs-Ind-Indian-team-can-play-Manchester-test-players-report-tested-negative

AUS vs IND : 32 साल बाद गाबा में हार, ऑस्ट्रेलिया अखबारों में भारत की तारीफों की भरमार

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम(Indian cricket team)के जूनियर फिजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव(Corona positive)पाए गए हैं और इस वजह से गुरुवार को भारतीय टीम अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हो पाई थी।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार का कोविड-19 (COVID-19) के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है,

जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच हो पाएगा या नहीं इसको लेकर वह अनिश्चित हैं।

Highlights Day 3 : भारत की मजबूत शुरुआत-215/2

मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के संक्रमित पाये जाने के बाद सहयोगी स्टाफ के एक अन्य सदस्य का परीक्षण पॉजिटिव आने के कारण टीम को गुरुवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा।

गांगुली ने कोलकाता में ‘मिशन डोमिनेशन’ पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कहा, ‘‘इस समय हम नहीं जानते कि मैच हो पाएगा या नहीं।

उम्मीद है कि मैच होगा। खिलाड़ियों के आरटी पीसीआर परीक्षण के नतीजों का अभी इंतजार है।

 

 

Eng-vs-Ind-Indian-team-can-play-Manchester-test-players-report-tested-negative

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button