highlights 1st t20i indvseng india beat england by 50 runs
इंग्लैंड (समयधारा) : टेस्ट में हार को पीछे छोड़ते हुए भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 मुकाबलें में 50 रनों से हरायाl
भारत की जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या l जिन्होंने पहले अर्धशतक बनाया फिर 4 महत्वपूर्ण विकेट ले कर इंग्लैंड की पारी को समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी l
भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनायें l
जवाब में इंग्लैंड की टीम 148 रनों पर ढेर हो गईं l मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब हार्दिक पांड्या को मिला l
BMC चुनाव से पहले शिंदे ने ठाणे के 66 पार्षद को लिया अपने पाले में
https://samaydhara.com/india-news-hindi/politics/shivsena-ke-66-nagarsevak-eknath-shinde-group-ke-sath/amp/
इंग्लैंड की बल्लेबाजी
199 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही।
पहले ही ओवर में कप्तान जोस बटलर खाता खोले बिना भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए।
5वें ओवर में हार्दिक गेंदबाज करने आए और मलान के बाद लिविंगस्टोन को पवेलियन भेज दिया।
इंग्लैंड की टीम पावरप्ले में तीन विकेट पर 32 रन ही बना सकी।
सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय भी 16 गेंद में चार रन बनाने के बाद हार्दिक की गेंद को हर्षल पटेल के हाथों में खेल बैठे।
इसके बाद मोईन अली और हैरी ब्रूक के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई। highlights 1st t20i indvseng india beat england by 50 runs
https://samaydhara.com/lifestyle/devshayani-ekadashi-2022-kab-hai-devshayani-ekadashi-2022-start-end-time-parana-muhurat/amp/
युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में पहले ब्रूक (28) और फिर मोईन अली (36) को आउट कर इंग्लैंड की बची हुई उम्मीदों को भी खत्म कर दिया।
निकले क्रम में क्रिस जॉर्डन ने नाबाद 26 रन बनाए लेकिन इससे सिर्फ हार का अंतर कम हुआ।
हार्दिक पंड्या ने सैम करेन को आउट कर अपना चौथा विकेट लिया। highlights 1st t20i indvseng india beat england by 50 runs
उनकी गेंद पर एक कैच भी छूटा और वह 5वां विकेट लेने से चूक गए।
आखिरी ओवर में इंग्लैंड की पारी 148 रनों पर सिमट गई। हार्दिक ने 4 जबकि चहल और डेब्यू कर रहे अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिये।
https://samaydhara.com/lifestyle/friday-thoughts-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive-8/amp/
भारत की बल्लेबाजी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दी लेकिन 14 गेंद में पांच चौकों से 24 रन बनाकर आउट हो गए।
दीपक हुड्डा ने मोईन पर लगातार दो छक्कों के साथ खाता खोला,
लेकिन सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (8) इस ऑफ स्पिनर की गेंद को हवा में खेलकर शॉर्ट फाइन लेग पर कैच दे बैठे।
भारत ने पावरप्ले में दो विकेट पर 66 रन बनाए। highlights 1st t20i indvseng india beat england by 50 runs
सूर्यकुमार ने मोईन पर चौके से खाता खोला और फिर टाइमल मिल्स की गेंद को स्टैंड्स पहुंचाया।
हुड्डा 33 रन बनाकर जॉर्डन का शिकार बने। उन्होंने 17 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे।
https://samaydhara.com/india-news-hindi/politics/punjab-cm-bhagwant-mann-wedding-with-dr-gurpreet-kaur-happened-today-bhagwant-mann-marriage-photos-viral/amp/
हार्दिक ने दो चौकों के साथ 10वें ओवर में भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
सूर्यकुमार (39) जॉर्डन की उछाल लेती गेंद पर विकेटकीपर बटलर को कैच दे बैठे।
उन्होंने 19 गेंद की अपनी पारी में चार चौके ओर दो छक्के लगाए।
हार्दिक ने पार्किंसन पर छक्के और फिर एक रन के साथ सिर्फ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
वह 51 रन बनाने के बाद टॉपली की गेंद पर हैरी ब्रूक को कैच दे बैठे।
भारतीय टीम अंतिम तीन ओवर में 20 रन ही जोड़ सकी। टीम ने 8 विकेट पर 198 रन बनाए। मोईन अली और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट झटके।
https://samaydhara.com/world/world-political-news/boris-johnson-resigns-from-uk-prime-minister-post/amp/