
Highlights-24-Match DCvsRCB Delhi-Capitals-Beat-Royal-Challengers-Bengaluru-by-6-Wickets
बेंगलुरु (समयधारा) : आईपीएल 2025 (IPL) के 24वें मुकाबलें में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से दी मात l
के एल राहुल ने फिर कमाल की पारी खेली l उनकी 93 रनों की नाबाद पारी ने एक बार फिर दिल्ली की नैया को पार लगाया l
आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए काफी अच्छा साबित हुआ। इस मैच को दिल्ली ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई आरसीबी 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 163 रन बना पाई। आरसीबी ने दिल्ली को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया।
Highlights GTvsRCB : गुजरात ने बेंगलुरु को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त
टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली केएल राहुल ने 93 रनों की और ट्रिस्टन स्टब्स 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 18वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर अपने नाम किया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बता दे इससे पहले भी गुजरात टाइटंस से आरसीबी चिन्नास्वामी स्टेडियम में हार चुकी है।
Highlights-24-Match DCvsRCB Delhi-Capitals-Beat-Royal-Challengers-Bengaluru-by-6-Wickets
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत काफी अच्छी थी। फिल साल्ट और विराट कोहली बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। 4 ओवर में ही आरसीबी का स्कोर 60 से ज्यादा था। लेकिन चौथे ओवर में फिल साल्ट के तौर पर आरसीबी को पहला झटका लगा। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे फिल साल्ट 17 गेंदों पर 37 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद विकेट लगातार गिर रहे थे। फिल साल्ट के आउट होने के बाद छठवें ओवर में रजत पाटीदार 25 रन बनाकर आउट हुए। सातवें ओवर में विराट कोहली 14 गेदों में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आरसीबी की ओर से कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं हुई। वहीं आखिरी ओवर में टिम डेविड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, टिम ने 20 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे।
Highlights RCBvsMI : बुमराह की वापसी भी मुंबई को नहीं दिला पाईं जीत, रोहित फिर फ़ैल
164 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दिल्ली की टीम को बैक-टू-बैक झटके लग रहे थे। दिल्ली को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा है।
Highlights-24-Match DCvsRCB Delhi-Capitals-Beat-Royal-Challengers-Bengaluru-by-6-Wickets
यश दयाल की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस 2 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीसरे ओवर की पहली गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क के तौर पर दूसरा झटका लगा। जेक फ्रेजर-मैकगर्क 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए। अभिषेक पोरेल 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए। दिल्ली को कप्तान अक्षर पटेल के तौर पर चौथा झटका लगा है। अक्षर पटेल 11 गेंदों में 15 रन बनाकर सुयश शर्मा की गेंद पर आउट हुए।
दिल्ली की इस लड़खड़ाती हुई पारी को केएल राहुल ने एक छोर से संभाल कर रखा था। केएल राहुल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे।
Highlights-24-Match DCvsRCB Delhi-Capitals-Beat-Royal-Challengers-Bengaluru-by-6-Wickets
ट्रिस्टन स्टब्स ने भी राहुल का पूरा साथ दिया और दोनों ही बल्लेबाजों ने विकेट नहीं गिरने दिया। केएल राहुल ने 53 गेंदों में 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अपनी पारी के दौरान राहुल ने 6 छ्क्के और 7 चौके लगाए है। ट्रिस्टन स्टब्स 23 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली। दोनों ने टीम को 18वें ओवर में ही जीत दिला दिया।
दिल्ली की ओवर से विप्राज निगम और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। मोहित शर्मा को 1 विकेट मिला। वहीं आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया। यश दयाल और सूयश शर्मा को 1-1 विकेट मिला।
Highlights-24-Match DCvsRCB Delhi-Capitals-Beat-Royal-Challengers-Bengaluru-by-6-Wickets
पॉइंट्स टेबल की बात करे तो दिल्ली की टीम 4 मैचों में 8 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है तो वहीं आरसीबी 5 मैचों में 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। दिल्ली की ये लगातार चौथी जीत है, आरसीबी की ये दूसरी हार है।
Highlights 1st Match RCBvsKKR : पहले ही मैच में कोहली का विराट प्रदर्शन, कोलकाता को धुल चटाई
Highlights 2nd Match SRHvsRR : ईशान किशन के शानदार शतक से हैदराबाद की आसान जीत
Highlights 3rd Match CSKvsMI : धोनी के धुरंधरों ने मुंबई को धोया
Highlights 4th Match DCvsLSG रोमांचक मैच में शर्मा ने नवाबों को चटाई धुल
Highlights 5th Match PBKSvsGT : पंजाब के शेरो ने गुजरात को 11 रनों से हराया
Highlights 6th-Match KKRvsRR : कोलकाता की पहली जीत, राजस्थान की दूसरी हार
Highlights 8th Match RCBvsCSK : 17 साल बाद मिली बेंगलुरु को जीत, धोनी मायूस
Highlights 9th Match GTvsMI : मुंबई की दूसरी हार, कौन जिम्मेदार..? गुजरात ने 36 रनों से पीटा
Highlights 10th Match DCvSRH : दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी
Highlights 12th Match MIvsKKR : मुंबई ने धमाकेदार जीत के साथ खोला खाता, कोलकाता को 8 विकेट से दी मात
Highlights 11th Match RRvsCSK : रोमांचक मुकाबलें में राजस्थान ने चेन्नई को 6 रनों से हराया
Highlights 12th Match MIvsKKR : मुंबई ने धमाकेदार जीत के साथ खोला खाता, कोलकाता को 8 विकेट से दी मात
Highlights 13th Match PBKSvsLSG : पंत का नहीं चला बल्ला, पंजाब की दूसरी जीत
Highlights 14th Match GTvsRCB : गुजरात ने बेंगलुरु को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त
Highlihts 15th Match KKRvsSRH : कोलकाता ने 80 रनों से हैदराबाद को हराया
Highlights LSGvsMI : मुंबई की एक और हार, लखनऊ ने 12 रनों से हराया
Highlights LSGvsMI : मुंबई की एक और हार, लखनऊ ने 12 रनों से हराया
Highlights 17th Match DCvsCSK : चेन्नई की फिर हार, दिल्ली ने 25 रनों से दी मात
Highlights 18th Match RRvsPBKS : राजस्थान के धुरंधरों ने पंजाब को धोया
Highlights 19th Match GTvsSRH : एकतरफा मुकाबलें में गुजरात ने हैदराबाद को दिन मात
Highlights 20th Match RCBvsMI : बुमराह की वापसी भी मुंबई को नहीं दिला पाईं जीत, रोहित फिर फ़ैल
Highlights RCBvsMI : बुमराह की वापसी भी मुंबई को नहीं दिला पाईं जीत, रोहित फिर फ़ैल
CSKvsPBKS 22nd Match Highlights : पूर्व चैंपियन चेन्नई ने लगाया हार का चौका
GtvsRR 23rd Match Highlights : गुजरात ने रॉयल्स को 58 रनों से दी करारी शिकस्त