breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights 2nd T20 INDvsNZ : धमाकेदार जीत के साथ भारत ने ली सीरीज में अजेय बढ़त

Cricket News : भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 से आगे, हर्षल पटेल बने मैन ऑफ़ द मैच

Highlights 2nd T20 INDvsNZ – India Beat NewZealand By 7 Wickets bharat ne li 2-0 ki ajey badhat 

रांची (समयधारा) : भारत ने दूसरें टी20 में न्यूज़ीलैण्ड को 7 विकेट से हरा सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली l

भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लियाl न्यूज़ीलैण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 153 रन बनायें l 

जवाब में भारत ने 3 विकेट खोकर 17.3 ओवर में ही लक्ष्य को पा लियाl हर्शल पटेल रहे प्लेयर ऑफ़ द मैचl 

मैच की शुरुआत में न्यूज़ीलैण्ड ने मजबूती के साथ की l दोनों ओपनर ने महज 4 ओवर में 48 रनों की पार्टनरशिप की l

Highlights INDvsNZ 1st T-20 : द्रविड़-रोहित की जोड़ी की विजयी शुरुआत

गुप्टिल के आउट होने के बाद भी न्यूज़ीलैण्ड ने तेजी से रन बनायें l

पर अक्षर पटेल, आश्विन और हर्शल पटेल ने शानदार गेंदबाजी कर न्यूज़ीलैण्ड को महज 153 रनों पर रोक दिया l 

World Cup से भारत बाहर, न्यूज़ीलैण्ड आसानी से सेमीफाइनल में

Highlights 2nd T20 INDvsNZ – India Beat NewZealand By 7 Wickets bharat ne li 2-0 ki ajey badhat 

न्यूज़ीलैण्ड ने अंत की 67 बॉल में महज 74 रन बनायें और शुरुआत की 54 बॉल में 79 रन l

यही कारण है कि न्यूज़ीलैण्ड बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सका और वह मैच 7 विकेट से हार गयाl

अगले दस वर्षोँ में हर साल होगा ICC Tournament, देखें भारत-पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट का कार्यक्रम

जवाब में भारत ने एक बार फिर मजबूत शुरुआत की कप्तान रोहित शर्मा और के एल राहुल ने भारत की जीत की नीव रखी l

दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की पार्टनरशिप की l इसके बाद जीत के लिए जरुरी रन महज ही औपचारिकता भर रह गए l

भारत ने 3 विकेट खोकर मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया l

Live World Cup Final AUS vs NZ : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैण्ड को हरा वर्ल्ड कप पर किया कब्जा

इस जीत के साथ ही भारत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त लेकर सीरीज पर कब्जा जमा चुका है l

अब अंतिम मैच भारत सीरीज को क्लीन स्वीप करेगा या नहीं बस यह देखना बाकी भर रह गया है l

रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद यह उनकी लगातार दूसरी जीत है वही नए कोच राहुल द्रविड़ की भी यह दूसरी जीत है l

राहुल द्रविड़ के रूप में भारतीय टीम को मिला नया 10 करोड़ी कोच

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button