Highlights 2nd T20 INDvsNZ : धमाकेदार जीत के साथ भारत ने ली सीरीज में अजेय बढ़त
Cricket News : भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 से आगे, हर्षल पटेल बने मैन ऑफ़ द मैच
Highlights 2nd T20 INDvsNZ – India Beat NewZealand By 7 Wickets bharat ne li 2-0 ki ajey badhat
रांची (समयधारा) : भारत ने दूसरें टी20 में न्यूज़ीलैण्ड को 7 विकेट से हरा सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली l
भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लियाl न्यूज़ीलैण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 153 रन बनायें l
जवाब में भारत ने 3 विकेट खोकर 17.3 ओवर में ही लक्ष्य को पा लियाl हर्शल पटेल रहे प्लेयर ऑफ़ द मैचl
मैच की शुरुआत में न्यूज़ीलैण्ड ने मजबूती के साथ की l दोनों ओपनर ने महज 4 ओवर में 48 रनों की पार्टनरशिप की l
Highlights INDvsNZ 1st T-20 : द्रविड़-रोहित की जोड़ी की विजयी शुरुआत
गुप्टिल के आउट होने के बाद भी न्यूज़ीलैण्ड ने तेजी से रन बनायें l
पर अक्षर पटेल, आश्विन और हर्शल पटेल ने शानदार गेंदबाजी कर न्यूज़ीलैण्ड को महज 153 रनों पर रोक दिया l
Highlights 2nd T20 INDvsNZ – India Beat NewZealand By 7 Wickets bharat ne li 2-0 ki ajey badhat
न्यूज़ीलैण्ड ने अंत की 67 बॉल में महज 74 रन बनायें और शुरुआत की 54 बॉल में 79 रन l
यही कारण है कि न्यूज़ीलैण्ड बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सका और वह मैच 7 विकेट से हार गयाl
जवाब में भारत ने एक बार फिर मजबूत शुरुआत की कप्तान रोहित शर्मा और के एल राहुल ने भारत की जीत की नीव रखी l
दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की पार्टनरशिप की l इसके बाद जीत के लिए जरुरी रन महज ही औपचारिकता भर रह गए l
भारत ने 3 विकेट खोकर मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया l
Live World Cup Final AUS vs NZ : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैण्ड को हरा वर्ल्ड कप पर किया कब्जा
इस जीत के साथ ही भारत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त लेकर सीरीज पर कब्जा जमा चुका है l
अब अंतिम मैच भारत सीरीज को क्लीन स्वीप करेगा या नहीं बस यह देखना बाकी भर रह गया है l
रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद यह उनकी लगातार दूसरी जीत है वही नए कोच राहुल द्रविड़ की भी यह दूसरी जीत है l