breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights 2nd T20 : वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराया

highlights-2nd-t20-west-indies-beat-india-by-8-wicket-manofthematch-lendi-simmons

ग्रीनफील्ड स्टेडियम (समयधारा) : टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने निर्धारित

20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनायें l जिसके जवाब में वेस्ट इंडीज ने दो विकेट के नुकसान पर

सिर्फ 18.3 ओवर में 173 रन बना लिए l वेस्टइंडीज के ओपनर लेंडी सिम्मोंस को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला l

उन्होंने 4 चौकें और 4 छक्कों की बदौलत सिर्फ 45 गेंदों में 67 रन बनायें l वह अंत तक नाबाद रहें l 

वही  लेविस,  हैटमेयर व पूरन ने वेस्ट इंडीज को जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी l 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर लोकेश राहुल (11) और रोहित शर्मा (15) कुछ ख़ास नहीं कर पायें l

फिर शिवम् दुबे ने शानदार अर्धशतक जड़ भारतीय पारी को सम्भाला l वह 54 रन बनाकर आउट हुए l 

कप्तान विराट कोहली भी सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए l उसके बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 33 रन की पारी खेल

भारतीय पारी को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया l वेस्ट इंडीज की और से विलियम्स और वाल्स ने 2-2 विकेट चटकाएं l 

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडीज की टीम ने शुरुआत में ही दर्शा दिया की वह मैच जीताने के इरादे से उतरेंगे l

उन्होंने सिर्फ दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को पा लिया l 

गौरतलब है सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को हराया था और अब दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज ने भारत को हरा,

सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली l अब सीरीज का फैसला अंतिम टी 20 पर निर्भर होगा l 

तीसरा व अंतिम टी 20 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा l  जिस पर सीरीज का फैसला होगा l 

highlights-2nd-t20-west-indies-beat-india-by-8-wicket-manofthematch-lendi-simmons


आपको यह खबर कैसी लगी?

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button