Highlights 2nd TestMatch Day 1 : मयंक अग्रवाल का शानदार शतक, अजाज पटेल के 4 विकेट-221/4
IND vs NZ : भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 221 बनायें
highlights 2nd testmatch day 1 india score 221 run lost of 4 wicket
मुंबई (समयधारा): भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरें टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनायें l
भारत ने दूसरें टेस्ट मैच में टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया l भारत ने शुरुआत मजबूती के साथ की l
अर्धशतकीय साझेदारी के बाद 80 रन पर शुभमन गिल के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा l
पर इसके बाद 80 रन के score पर चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली शून्य पर अजाज पटेल का शिकार हुआ l
अजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी की और अभी तक गिरे भारत के चारों विकेट अपने नाम किये l
highlights 2nd testmatch day 1 india score 221 run lost of 4 wicket
उनकी धारधार गेंदबाजी की बदौलत ही न्यूजीलैंड ने मैच में वापसी की और भारत को मजबूत Score खड़ा करने से रोका l
ओपनर मयंक अग्रवाल नाबाद 120* रन बनाकर अभी भी क्रीज पर टिके हुए है l उनका साथ विकेटकीपर वृद्धिमान शाह 25* दे रहे है l
Highlights INDvsNZ 1st TestMatch : न्यूजीलैंड ने हारा मैच ड्रा करवाया
रेस्ट के बाद टेस्ट टीम की फिर से कप्तानी संभालने वाले विराट कोहली ने टॉस तो जीता पर वह शून्य पर आउट हो गए l
मयंक ने 2 साल के सूखे को खत्म कर शुक्रवार को टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया।
कनार्टक के इस बल्लेबाज ने डेरिल मिचेल की गेंद पर चौका जड़ शानदार शतक लगाया। उन्होंने 196 गेंदों पर धमाकेदार शतक जड़ा।
एक ओर जहां स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने अपनी फिरकी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)
Ind Vs SA test Series:Confrim! हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका दौरे से हुए बाहर,बीसीसीआई ने यह बताई वजह
और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को फंसाकर हाहाकार मचा दिया वहीं दूसरी ओर मयंक एक छोर पर सूझबूझ भरी पारी खेलते रहे।
एजाज ने विराट और पुजारा को शून्य के निजी स्कोर पर आउट किया। मयंक ने अपना अंतिम शतक नवंबर 2019 में लगाया था।
उस समय उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में शतक को दोहरा शतक में परिवर्तित किया था।
मयंक ने मुश्किल परिस्थितियों में यह शतक लगाया है। उन्होंने पिछले सात टेस्ट मैचों में सिर्फ एक बार 50 प्लस का स्कोर किया था।
हालांकि 30 वर्षीय इस ओपनर ने अपनी जगह फिर से पक्की कर ली है।
इससे पहले भी मयंक ने कई बार चयनकर्ताओं को अपने शानदार खेल से साबित किया है।
मयंक ने अपने सामने कीवी स्पिनर्स को जमने नहीं दिया। उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 11 चौके लगाए।
India Squad Playing XI
New Zealand Squad Playing XI