highlights 2nd testmatch day 2 india 325 and 69 NZ first innings 62 run ajaj patel record 10 wickets in innings
मुंबई (समयधारा): एजाज पटेल के रिकॉर्ड 10 विकेट पर NZ के बल्लेबाजों ने पानी फेरा l
IND vs NZ – भारत पहली पारी 325 रन, एजाज पटेल ने 10 विकेट लें कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की,
न्यूजीलैंड पहली पारी 62 रन पर सिमटी, भारत दूसरी पारी – 69/0
मुंबई में जन्में न्यूजीलैंड के बायें हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल ने भारतीय पारी के सभी दस विकेट लेकर इतिहास रच दिया
लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड पारी को 62 रन पर समेटकर मेजबान को पहली पारी में 263 रन की विशाल बढ़त दिला दी।
न्यूजीलैंड टीम फॉलोआन नहीं बचा सकी थी लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोबारा बल्लेबाजी का फैसला किया।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिए थे।
highlights 2nd testmatch day 2 india 325 and 69 NZ first innings 62 run ajaj patel record 10 wickets in innings
इससे पहले,
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरें टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनायें l
भारत ने दूसरें टेस्ट मैच में टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया l भारत ने शुरुआत मजबूती के साथ की l
अर्धशतकीय साझेदारी के बाद 80 रन पर शुभमन गिल के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा l
पर इसके बाद 80 रन के score पर चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली शून्य पर एजाज पटेल का शिकार हुआ l
एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी की और अभी तक गिरे भारत के चारों विकेट अपने नाम किये l
उनकी धारधार गेंदबाजी की बदौलत ही न्यूजीलैंड ने मैच में वापसी की और भारत को मजबूत Score खड़ा करने से रोका l
highlights 2nd testmatch day 2 india 325 and 69 NZ first innings 62 run ajaj patel record 10 wickets in innings
ओपनर मयंक अग्रवाल नाबाद 120* रन बनाकर अभी भी क्रीज पर टिके हुए है l उनका साथ विकेटकीपर वृद्धिमान शाह 25* दे रहे है l
रेस्ट के बाद टेस्ट टीम की फिर से कप्तानी संभालने वाले विराट कोहली ने टॉस तो जीता पर वह शून्य पर आउट हो गए l
मयंक ने 2 साल के सूखे को खत्म कर शुक्रवार को टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया।
highlights 2nd testmatch day 2 india 325 and 69 NZ first innings 62 run ajaj patel record 10 wickets in innings
कनार्टक के इस बल्लेबाज ने डेरिल मिचेल की गेंद पर चौका जड़ शानदार शतक लगाया। उन्होंने 196 गेंदों पर धमाकेदार शतक जड़ा।
एक ओर जहां स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने अपनी फिरकी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)
और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को फंसाकर हाहाकार मचा दिया वहीं दूसरी ओर मयंक एक छोर पर सूझबूझ भरी पारी खेलते रहे।
एजाज ने विराट और पुजारा को शून्य के निजी स्कोर पर आउट किया। मयंक ने अपना अंतिम शतक नवंबर 2019 में लगाया था।
highlights 2nd testmatch day 2 india 325 and 69 NZ first innings 62 run ajaj patel record 10 wickets in innings
उस समय उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में शतक को दोहरा शतक में परिवर्तित किया था।
मयंक ने मुश्किल परिस्थितियों में यह शतक लगाया है। उन्होंने पिछले सात टेस्ट मैचों में सिर्फ एक बार 50 प्लस का स्कोर किया था।
हालांकि 30 वर्षीय इस ओपनर ने अपनी जगह फिर से पक्की कर ली है।
इससे पहले भी मयंक ने कई बार चयनकर्ताओं को अपने शानदार खेल से साबित किया है।
मयंक ने अपने सामने कीवी स्पिनर्स को जमने नहीं दिया। उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 11 चौके लगाए।
India Squad Playing XI
New Zealand Squad Playing XI