breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलक्रिकेटखेल

Highlights 6th-Match KKRvsRR : कोलकाता की पहली जीत, राजस्थान की दूसरी हार

IPL 2025 के छठें मुकाबलें में कोलकाता नाईट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया.

Highlights 6th-Match KKRvsRR Kolkata-Knight-Riders-Beat-Rajasthan-Royal-By-8-Wickets

नयी दिल्ली/गुवाहाटी (समयधारा): क्विंटन डिकॉक की दमदार अर्धशतकीय पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (#IPL18) के छठे मैच में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया।

मैच का संक्षिप्त विवरण/स्कोरकार्ड (#scorecard) : 

मुकाबले में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था।

पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में केकेआर ने 17.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर मैच को अपने नाम किया।

केकेआर की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने 61 गेंद 97 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के भी लगाए।

Highlights PBKSvsGT : पंजाब के शेरो ने गुजरात लायंस को 11 रनों से हराया

राजस्थान की पारी (Rajasthan Royal Batting) : 

राजस्थान की तरफ से ध्रुव जुरेल ने 28 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे सर्वाधिक 33 रन बनाए।

यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 29 रन बनाए जबकि कप्तान रियान पराग ने 15 गेंदों पर तीन छक्के उड़ाते हुए 25 रन बनाये।

Highlights 6th-Match KKRvsRR Kolkata-Knight-Riders-Beat-Rajasthan-Royal-By-8-Wickets

जोफ्रा आर्चर ने निचले क्रम में सात गेंदों में दो छक्के लगाकर 16 रन बनाये और राजस्थान को 150 के पार पहुंचाया।

Highlights DCvsLSG रोमांचक मैच में शर्मा ने नवाबों को चटाई धुल

राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग का मानना है कि उनकी टीम ने केकेआर के खिलाफ 20 रन कम बनाए।

उन्होंने हार के बाद कहा, ‘170 रन वाकई एक अच्छा स्कोर होने वाला था, यही हमारा टारगेट था।

मैं व्यक्तिगत रूप से यहां विकेट को जानते हुए थोड़ा जल्दबाजी में था। 20 रन से चूक गए।

क्विनी को जल्दी आउट करने की योजना थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने वाकई बहुत अच्छा खेला, इसलिए उन्हें बधाई।

Highlights 6th-Match KKRvsRR Kolkata-Knight-Riders-Beat-Rajasthan-Royal-By-8-Wickets

Highlights SRHvsRR : ईशान किशन के शानदार शतक से हैदराबाद की आसान जीत

Highlights 6th-Match KKRvsRR Kolkata-Knight-Riders-Beat-Rajasthan-Royal-By-8-Wickets

राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने पिछले सीजन से तुलना करते हुए कहा कि उनकी टीम युवा है।

रियान ने कहा- पिछले साल की तुलना में इस साल हमारी टीम युवा है। हम छोटे-छोटे चरणों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

अब समय आ गया है कि हम एक अच्छा मैच खेलें और फिर रिजल्ट हमारे पक्ष में होगा। हम सीख लेते हैं, हम अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं,

हम सुनिश्चित करते हैं कि हम उन्हें दोबारा न दोहराएं और चेन्नई के लिए नए सिरे से मानसिकता के साथ वापस आएं।

Highlights 1st Match RCBvsKKR : पहले ही मैच में कोहली का विराट प्रदर्शन, कोलकाता को धुल चटाई

 
आईपीएल 2025 के अब तक खेले गए सभी मैच के नतीजे :

 

Highlights 1st Match RCBvsKKR : पहले ही मैच में कोहली का विराट प्रदर्शन, कोलकाता को धुल चटाई

Highlights 2nd Match SRHvsRR : ईशान किशन के शानदार शतक से हैदराबाद की आसान जीत

Highlights 3rd Match CSKvsMI : धोनी के धुरंधरों ने मुंबई को धोया

Highlights DCvsLSG रोमांचक मैच में शर्मा ने नवाबों को चटाई धुल

Highlights PBKSvsGT : पंजाब के शेरो ने गुजरात लायंस को 11 रनों से हराया

 

Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button