
Highlights 6th-Match KKRvsRR Kolkata-Knight-Riders-Beat-Rajasthan-Royal-By-8-Wickets
नयी दिल्ली/गुवाहाटी (समयधारा): क्विंटन डिकॉक की दमदार अर्धशतकीय पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (#IPL18) के छठे मैच में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया।
मैच का संक्षिप्त विवरण/स्कोरकार्ड (#scorecard) :
मुकाबले में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था।
पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में केकेआर ने 17.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर मैच को अपने नाम किया।
केकेआर की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने 61 गेंद 97 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के भी लगाए।
Highlights PBKSvsGT : पंजाब के शेरो ने गुजरात लायंस को 11 रनों से हराया
राजस्थान की पारी (Rajasthan Royal Batting) :
राजस्थान की तरफ से ध्रुव जुरेल ने 28 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे सर्वाधिक 33 रन बनाए।
यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 29 रन बनाए जबकि कप्तान रियान पराग ने 15 गेंदों पर तीन छक्के उड़ाते हुए 25 रन बनाये।
Highlights 6th-Match KKRvsRR Kolkata-Knight-Riders-Beat-Rajasthan-Royal-By-8-Wickets
जोफ्रा आर्चर ने निचले क्रम में सात गेंदों में दो छक्के लगाकर 16 रन बनाये और राजस्थान को 150 के पार पहुंचाया।
हसरंगा ने कप्तान अजिंक्य रहाणे को एलबीडब्ल्यू आउट किया था। वहीं मोइन अली रन आउट हुए थे।
कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल मुकाबले में बुधवार को 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन पर रोक दिया।
कोलकाता की तरफ से वैभव अरुणा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके जबकि स्पेंसर जॉनसन ने एक विकेट लिया।
उन्होंने राजस्थान के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया।
Highlights DCvsLSG रोमांचक मैच में शर्मा ने नवाबों को चटाई धुल
राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग का मानना है कि उनकी टीम ने केकेआर के खिलाफ 20 रन कम बनाए।
उन्होंने हार के बाद कहा, ‘170 रन वाकई एक अच्छा स्कोर होने वाला था, यही हमारा टारगेट था।
मैं व्यक्तिगत रूप से यहां विकेट को जानते हुए थोड़ा जल्दबाजी में था। 20 रन से चूक गए।
क्विनी को जल्दी आउट करने की योजना थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने वाकई बहुत अच्छा खेला, इसलिए उन्हें बधाई।