
Highlights-Asia-Cup-2025-Group-A-2nd-Match INDvsUAE-India Beat-UAE-By-9-Wickets
दुबई (समयधारा) : एशिया कप के दुसरे मुकाबलें में भारत ने यूएई को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी l
भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l पहले बल्लेबाजी करते हुए UAE की पूरी टीम मात्र 57 रनों पर ढेर हो गयीl
जवाब ने भारत ने मात्र 4.3 ओवर में एक विकेट खोकर UAE को 9 विकेट से मात दे दी l
भारत को जीत के दौरान एकमात्र झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा। उन्होंने 16 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 30 रन बनाए और आउट हुए।
🔥 भारतीय गेंदबाजों का जलवा
यूएई की शुरुआत भले ही अच्छी रही, लेकिन एक बार विकेट गिरना शुरू हुआ तो बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए।
कुलदीप यादव ने महज 13 गेंदों में 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
शिवम दुबे ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।
यूएई की तरफ से सिर्फ अलीशान शराफू (22 रन, 17 गेंद) और कप्तान मोहम्मद वसीम (19 रन) ही दोहरे अंकों तक पहुंच सके। बाकी सभी बल्लेबाज 4 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।
इससे पहले,
कुलदीप यादव की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के सामने संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया है, और टीम 57 पर सिमट गई l
कुलदीप यादव ने 13 गेंदों में 7 रन देते हुए 4 विकेट झटके l यूएई की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन एक बार फिर विकेट गिरने शुरू हुए तो पतझर का लग गया. बल्लेबाज आए और गए l
Apple Event 2025: एक फोन-पूरा थिएटर.! iPhone 17 Series 2TB लॉन्च-अब लैपटॉप भी बेकार..!!
🎯 टॉस और रणनीति
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, जो पूरी तरह से सफल साबित हुआ।
यूएई की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज अलीशान शराफू रहे, जिन्होंने 17 गेंदों में 22 रन बनाए. उनके अलावा यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने 17 रन बनाए l
इस दोनों के अलावा बाकी कोई बल्लेबाज 4 का स्कोर तक पार नहीं कर पाया. कुलदीप के अलावा शिवम दुबे ने 3 विकेट झटकेl
📋 दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
संयुक्त अरब अमीरात: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह।
“नेपाल का तूफ़ानी मोड़: सोशल मीडिया बैन, जनआक्रोश, प्रधानमंत्री का इस्तीफ़ा-जानें असली वजह