Live INDvsAUS-मैक्सवेल की मैक्स पारी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराया
Highlights Australia vs India-ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे टी 20 में 5 विकेट से हरा सीरीज में पहला मैच जीता
Highlights AUS vs IND Australia Beat India by 5 Wickets
गुवाहाटी (समयधारा) : Highlights Australia vs India – ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे टी 20 में 5 विकेट से हरा सीरीज में पहला मैच जीता l
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l
भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनायें जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम गेंद पर चौका मार मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया l
IPL Auction बड़ी खबर : गुजरात से फिर मुंबई के हुए हार्दिक, शुभमन होंगे GT के नए कप्तान
ऑस्ट्रेलिया की पारी :
ग्लेन मैक्सवेल को प्रसिद्ध कृष्णा, चौका! ओहोहो, ग्लेन मैक्सवेल यु ब्यूटी!!
आखिरी के दो ओवरों में 45 रन जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को जीत लिया है|
Highlights AUS vs IND Australia Beat India by 5 Wickets
ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई इस फुल गेंद को पिक किया और सामने की तरफ हीव कर दिया|
गैप मिला और गेंद बड़े आराम से सीमा रेखा के पार चली गई| ऑस्ट्रेलिया ने अब मुकाबले जीतकर सीरीज में वापसी कर ली है l
Highlights INDvsAUS 2nd T20-यशस्वी का यश प्रसिद्ध-बिश्नोई का वार,ऑस्ट्रेलिया की एक और हार
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने 104 रन नाबाद कप्तान मेथ्यु वेड ने नाबाद 28 रन का और ओपनर ट्रेविस हेड ने 35 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया l
भारत की पारी :
भारतीय क्रिकेट टीम टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई थी। हालांकि शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी।
यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन सस्ते में निपट गए थे। Highlights AUS vs IND Australia Beat India by 5 Wickets
हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और फिर इसके बाद तो रुतुराज गायकवाड़ शो हमें देखने को मिला।
तिलक वर्मा- रुतुराज गायकवाड़ के बीच 142 रन की जबरदस्त साझेदारी देखने को मिली।
IPL Retention 2024-जानें सभी 10 टीमों की रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट
ऐसे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 3 विकेट पर 222 रन बनाए।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी रुतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में सिर्फ 52 गेंद पर तूफानी शतक ठोक डाला।
बता दें कि यह उनका इंटरनेशनल करियर का पहला शतक था। उनकी इस तूफानी सेंचुरी ने कोहराम मचा दिया।
इतना ही नहीं बल्कि रुतुराज अंत तक नाबाद भी रहे। उन्होंने महज 57 गेंदों में 215 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 123 रन बनाए।
Highlights INDvsAUS 1st T20i -रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया
गायकवाड़ ने अपनी पारी में कुल 13 चौके और 7 छक्के भी जड़े।
इसी के साथ गायकवाड़ टी20 में भारत के लिए सेंचुरी लगाने वाले 9वें बल्लेबाज बन गए हैं।
बड़ी सफलता : Uttarkashi Tunnel Rescue सभी 41 मजदूर सुरक्षित निकले गए
बड़ी सफलता : Uttarkashi Tunnel Rescue सभी 41 मजदूर सुरक्षित निकले गए
Highlights AUS vs IND Australia Beat India by 5 Wickets