breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

Highlights CSKvsPBKS : पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से दी करारी मात

आईपीएल 2021 : कप्तान के एल राहुल की धमाकेदार 98* की पारी से पंजाब ने अंतिम लीग मैच में चेन्नई को 6 विकेट से दी मात

Highlights CSKvsPBKS : punjab beat chennai by 6 wickets 

दुबई/नई दिल्ली (समयधारा) : आईपीएल के 53वें मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया l 

पंजाब ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 134 रन बनायें l

चेन्नई की और से डू फ्लेस्पी ने शानदार 76 रनों की पारी खेली l जवाब में पंजाब की टीम ने महज 13 ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया l

पंजाब के कप्तान व शानदार फॉर्म में चल रहे के एल राहुल ने नाबाद 98 रन बनायें l उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला l 

Highlights MIvRR-मुंबई ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान को 8 विकेट से मात दी

इस तरह से पंजाब ने लीग मैच में 12 अंको के साथ समाप्ति की l अब पंजाब की सारी उम्मीदें KKR और राजस्थान के मैच पर टिकी हैl

अगर राजस्थान कोलकाता को करारी मात देता है तो पंजाब की रन रेट अच्छी हो जायेगी और उसकी प्ले ऑफ में जाने की उम्मीद बची रहेगी l

वही उसे मुंबई इंडियंस के भी हारने की दुआएं करनी होगी l पर सब कुछ राजस्थान और कोलकाता के मुकाबलें पर निर्भर करता है l

Highlights CSKvsPBKS : punjab beat chennai by 6 wickets 

राजस्थान का प्ले ऑफ में जाना लगभग नामुमकिन है l वही अब प्ले ऑफ की दौड़ में कोलकाता और मुंबई इंडियंस बने हुए है l

Highlights DCvsCSK : रोमांचक मैच में दिल्ली ने चेन्नई को 3 विकेट से हराया

राजस्थान को  जीत के साथ-साथ अपनी नेट रन रेट भी अच्छी रखनी होगी l

उसे कोलकाता को 80 रन पर आल आउट करना होगा और जीत के जरुरी रन महज 6 से 7 ओवर में बनाने होंगे जो लगभग नामुमकिन है l

Highlights CSKvsPBKS : punjab beat chennai by 6 wickets 

अब यह मुकाबला अगर राजस्थान जीत भी जाती है तो वह सिर्फ कोलकाता के लिए मुश्किल भरा हो सकता है l

फिर मुंबई इंडियंस और हैदराबाद का मुकाबला काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा l

अगर कोलकाता जीत जाता है तो वह काफी महत्वपूर्ण दो अंक ले लेगा और वह प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने का उसका दावा मजबूत हो जाएगा l

Highlights PBKSvsKKR : पंजाब ने कोलकाता को हरा प्ले ऑफ में जाने की उम्मीद को रखा जिंदा

कारण उसकी नेट रन रेट अन्य टीमों से काफी अच्छी है l जीत के बाद यह और अच्छी हो जायेगी l यहाँ मुंबई के लिए बड़ी मुश्किल हो सकती है l

उसे किसी भी तरह से हैदराबाद को हराना ही होगा न सिर्फ हराना होगा बल्कि  उसे राजस्थान जैसी जीत को दोहराना होगा l

तब जाकर वह प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर पायेगा l 

इस मैच के बाद अंक तालिका में विभिन्न टीमों की स्थिति इस प्रकार है l

  1. Delhi Capitals  मैच 13 जीत 10 हार 3 पॉइंट्स 20  नेटरनरेट +0.526
  2. Chennai Super Kings मैच 14 जीत 9  हार 5  पॉइंट्स 18 नेटरनरेट +0.455
  3. Royal Challengers Bangalore मैच 13 जीत 8  हार 5  पॉइंट्स 16  नेटरनरेट -0.159
  4. Kolkata Knight Riders मैच 13 जीत 6  हार 7  पॉइंट्स 12  नेटरनरेट +0.294
  5. Punjab Kings मैच 14 जीत 6  हार 8  पॉइंट्स 12 नेटरनरेट -0.001
  6. Mumbai Indians  मैच 13 जीत 6 हार 7 पॉइंट्स 12 नेटरनरेट -0.048
  7. Rajasthan Royals मैच 13 जीत 5  हार 8  पॉइंट्स 10  नेटरनरेट -0.737
  8. Sunrisers Hyderabad मैच 13 जीत 3  हार 10 पॉइंट्स 6 नेटरनरेट -0.422

Breaking News : IPL-14 से मुंबई इंडियंस बाहर..! प्ले ऑफ में बैंगलोर और यह टीम…?

Breaking News : IPL-14 से मुंबई इंडियंस बाहर..! प्ले ऑफ में बैंगलोर और यह टीम…?

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button