breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights Day 2 INDvENG : पंत के शतक से भारत को अब तक 89 रन की लीड

ऋषभ पंत 101 वाशिंगटन सुंदर 60* रन, रोहित शर्मा 49 रनों का योगदान, एंडरसन को 3 विकेट मिले

Highlights Day 2 INDvENG Pant’s century India leads 89 runs

अहमदाबाद (समयधारा) Highlights Day 1 INDvENG : चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरें दिन का खेल ख़त्म होने तक

भारत ने पहले पारी में अब तक 89 रनों की महत्वपूर्ण लीड ले ली है l भारत की और से ऋषभ पंत ने सेंचुरी बनायींl

वही वाशिंगटन सुंदर ने 60 रनों का योगदान रहा l ओपनर रोहित शर्मा 49 रन पर चलते बने l

दूसरें दिन का खेल ख़त्म होने तक वाशिंगटन सुंदर 60 रन और अक्षर पटेल 11 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है l

इंग्लैंड की और से  एंडरसन को 3 विकेट मिले l 

पहला दिन (Highlights Day 1 INDvENG)

चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल ख़त्म हो गया l 

पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों  पर सिमट गयी l भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए है l 

मैच की शुरुआत में इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l 

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 205 रन ही बना सकी l भारत की और से अक्षर पटेल 4 अश्विन 3 सिराज 2 वाशिंगटन ने 1 विकेट लिया l 

वही भारत को भी आज पहले दिन एक झटका लिखा दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 24 रन बना लिए है l

Highlights Day 2 INDvENG Pant’s century India leads 89 runs

  • भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट आज 

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट मैच आज 9.30am IST से शुरू होगा l खबर लिखे जाने तक भारत  टॉस हार गया हैl  इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है l

भारत ने मोहम्मद सिराज की जगह सिराज के रूप में सिर्फ एक बदलाव किया है l

बुमराह ने पहले ही चौथे टेस्ट से निजी कारणों से नाम वापस ले लिया था l टॉस के बाद सिराज का नाम टीम इंडिया की प्लेयिंग इलेवन में आया l

वहीं, इग्लैंड टीम ने इलेवन में दो बदलाव किए हैं l Highlights Day 2 INDvENG Pant’s century India leads 89 runs

स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह लॉरेंस और जोफ्रा आर्चर की जगह बेस चौथे टेस्ट में इंग्लिश टीम को सेवाएं देंगे l

चौथे टेस्ट के लिए दोनों देशों की प्लेयिंग इलेवन(PLAYING XI) इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज 

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button