breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights Day 2 : इंग्लैंड पहली पारी 290 रन, भारत 43 बिना किस नुकसान के

ENGvsIND 2nd Test Match : इंग्लैंड की पहली पारी 290 रन, 99 रन की महत्वपूर्ण बढ़त, रोहित शर्मा 20 - के एल राहुल 22 रन बना कर क्रीज पर

Highlights day2 ENGvsIND 2nd Test england score 290 runs india 43 runs

ओवल (लंदन) : भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दूसरें दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में 43 रन बना लिए है l

इंग्लैंड की पहली पारी 290 रन पर सिमट गयी l पर उसने पहली पारी के आधार पर 99 रन की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली हैl

रोहित शर्मा 20 रन और के एल राहुल 22 रन बना कर क्रीज पर टिके हुए है l 

भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी को 290 रनों पर रोक दिया l

भारत की और से उमेश यादव ने 3 बुमराह-जडेजा ने 2-2 विकेट लिए वही ठाकुर और सिराज को 1-1 सफलता मिली l

इंग्लैंड की और से Ollie Pope ने शानदार 81 रन बनायें l वही Chris Woakes ने भी 50 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया l 

Highlights Day 1 : बुमराह ने दिलाई भारत को शानदार शुरुआत ENG-53/3 (IND-191)

इससे पहले,

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच का आगाज हो गया l 

पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की पूरी टीम 191 रनों पर सिमट गयी l कप्तान विराट कोहली ने 50 तो ठाकुर ने 57 रन बनायें l 

Highlights day2 ENGvsIND 2nd Test england score 290 runs india 43 runs

इंग्लैंड की और से Chris Woakes ने 4 विकेट लिए l वही रोबिनसन ने 3 और एंडरसन और ओवरटोंन को 1-1 सफलता मिली l 

इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैl  भारत की और से जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट और उमेश यादव को 1 विकेट मिला l

Live Score 4th Test ENGvsIND : भारत की पारी फिर लड़खड़ाई-72/4

इससे पहले, 

लंच के बाद भी भारतीय खिलाड़ी दबाव में दिखें l अभी-अभी रविंद्र जडेजा भी 10 रन बनाकर चलते बने l वो भी Chris Woakes का शिकार बने l 

इंग्लैंड टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l भारतीय पारी एक बार फिर लड़खड़ा गयी l 

इंग्लैंड ने लंच से पहले भारत के तीन महत्वपूर्ण विकेट ले लिए है l 

रोहित शर्मा (11) , के एल राहुल (17), पुजारा (4) जडेजा (10) आउट हो गए है l वही विराट 24 रन क्रीज पर है l 

3rd Test : इंग्लैंड ने भारत को पारी व 76 रनों से हराया

3rd Test : इंग्लैंड ने भारत को पारी व 76 रनों से हराया

 इससे पहले, 

इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l उनका यह फैसला सही साबित हुआ जब रोहित शर्मा 28 रन पर Chris Woakes का शिकार बने l

Highlights day2 ENGvsIND 2nd Test england score 290 runs india 43 runs

फिर पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच रोबिनसन ने के एल राहुल को चलता किया l वही पुजारा एक बार फिर एंडरसन का शिकार हुए l

Highlights ENGvsIND : लीड्स टेस्ट में भारत 78 रन पर ढेर, इंग्लैंड-120/0

Highlights ENGvsIND : लीड्स टेस्ट में भारत 78 रन पर ढेर, इंग्लैंड-120/0

इस तरह से भारतीय पारी लड़खड़ा गयी l इंग्लैंड इस समय मजबूत स्थिति में है l

5 मैचों की सीरीज फिलहाल 1 1 की बराबरी पर है। नॉटिंगम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था वहीं दूसरा टेस्ट मैच भारत ने 151 रन से जीता था।

हेडिंग्ले में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच मेजबान टीम ने पारी और 76 रन से जीतकर शानदार वापसी की थी।

भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किये उन्होंने मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की जगह उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को प्लेयिंग XI में जगह दी l

वहीं इंग्लैंड ने जोस बटलर की जगह ओली पोप और सैम कर्रन की जगह क्रिस वोक्स को उतारा है.

Live Score INDvENG : भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से दी करारी शिकस्त

Live Score INDvENG : भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से दी करारी शिकस्त

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में जारी

चौथे टेस्ट मैच (India vs England 4th Test) में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है।

Highlights day2 ENGvsIND 2nd Test england score 290 runs india 43 runs

विराट ने गुरुवार को पहली पारी में एक रन लेने के साथ ही इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे तेज 23, 000 रन पूरे किए।

कोहली ने अपना खाता एंडरसन की गेंद पर चौके के साथ खोला। विराट ने इस दौरान सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) सहित कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा।

Highlights ENGvsIND : भारत को जीत के लिए चाहिए 157 रन – 52/1

विराट ने यह उपलब्धि 490 पारियों में हासिल की जबकि सचिन को 23 हजार इंटरनैशनल रन बनाने के लिए 522 पारियों का सहारा लेना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने यह कारनामा 544 जबकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने 551 पारियों में किया था।

Highlights day2 ENGvsIND 2nd Test england score 290 runs india 43 runs

श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा ने 568 वहीं पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 576 पारियों में यह रेकॉर्ड कायम किया था।

श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने 645 पारियों में अपने 23 हजार इंटरनैशनल रन पूरे किए थे।

SLvsIND 2nd ODI Highlights : भारत अंतिम ओवर में जीता, हरफनमौला दीपक चाहर का शानदार प्रदर्शन

कोहली के नाम सबसे तेज 20 हजार, 21 हजार और 22 हजार इंटरनैशनल रन बनाने का रेकॉड है।

भारतीय कप्तान ने 20 हजार रन बनाने के लिए 417 पारी खेली थी जबकि 21 हजार के लिए उन्होंने 435 पारियों का सहारा लिया।

22 हजार रन कोहली ने 462 पारियों में बनाए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button