breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल
Trending

Highlights DCvCSK : दिल्ली ने चेन्नई को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त

IPL Match 2nd Delhi vs Chennai : चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुक्सान पर 188 रन बनायें, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 8 गेंद शेष रहते मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया.

Highlights DC vs CSK  Delhi won 

Mumbai (समयधारा) : आईपीएल (IPL 2021) के दूसरें मुकाबले में आज दिल्ली ने चेन्नई को 7 विकेट से हरा दिया l 

इस मुकाबले में DELHI ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुक्सान पर 188 रन बनायें l

जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 8 गेंद शेष रहते मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया l

प्लेयर ऑफ़ द मैच शिखर धवन को उनके शानदार 85 रनों के लिए दिया गया l 

मैच की शुरुआत में दिल्ली ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l 

दिल्ली का यह फैसला सही साबित हुआ जब चेन्नई के पहले दो विकेट मात्र 7 रन पर पवेलियन लौट गए l बाद में तीसरा विकेट भी 60 रन के कुल योग पर गिर गया l 

फिर रैना और रायडू ने लगभग 93 रनों की बेहतरीन और उपयोगी साझेदारी से चेन्नई को मुसीबत से उबारा l 

Highlights DC vs CSK  Delhi won

रायडू 23 रन बनाकर आउट हुए l वही सुरेश रैना ने 54 रन बनायें. बाद में पुछ्लें बल्लेबाजों में हरफनमौला रविन्द्र जडेजा और  SAM CURAN ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चेन्नई के स्कोर को 188 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया l 

189 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने शानदार शुरुआत की l 

Highlights DC vs CSK  Delhi won

पहले विकेट की शतकीय साझेदारी ने  दिल्ली की टीम के लिए जीत की नीवं रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l दिल्ली ने शिखर धवन के 85 रन व पृथ्वी शॉ के 72 रनों की मदद से आसानी से मैच दिल्ली की झोली में डाल दिया l 

सबसे ज्यादा आईपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली दौनों टीमें मुंबई और चेन्नई ने इस टूर्नामेंट में हार के साथ शुरुआत की l 

वही दिल्ली और बैंगलोर की टीम ने शानदार और दमदार शुरुआत करते हुए खिताब जितने की दौड़ में मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली है l 

आगे रविवार को हैदराबाद का मुकाबला कोलकता से होगा l यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा l 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button